A
Hindi News खेल क्रिकेट India Vs South Africa 2nd Test Day 4: टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 35 पर ख़त्म किया दिन का खेल

India Vs South Africa 2nd Test Day 4: टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 35 पर ख़त्म किया दिन का खेल

साउथ अफ़्रीका ने आज यहां दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के सामने 287 का लक्ष्य रखा. मेज़बान ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए.

कोहली- India TV Hindi कोहली

LIVE CRICKET SCORE UPDATE: साउथ अफ़्रीका ने आज यहां दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के सामने 287 का लक्ष्य रखा. मेज़बान ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए. उसकी तरफ से डिविलियर्स (80), एल्गर (61) और फ़ाफ़ डू प्लेसिस (48) अच्छा योगदान किया. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. बूमराह ने तीन और ईशांत ने दो विकेट लिए. 

 

Latest Cricket News

Live updates : India vs South Africa 2nd test day 4 Cricket Score Live Updates

  • 1:40 PM (IST)

    देखना ये है कि भारतीय जोड़ी टीम को कहां तक ले जा सकती है

  • 1:32 PM (IST)

    India vs South Africa 2nd test day 5 Cricket Score Live Updates

    पांचवे दिन का खेल शुरु. भारत के सामने बड़ी चुनौती. पुजारा और पार्थिव पटेल हैं क्रीज़़ पर. रबाडा कर रहे हैं दिन का पहला ओवर

  • 9:45 PM (IST)

  • 9:34 PM (IST)

    चौथे दिन का खेल समाप्त. इंंडिया 35/3. पुजारा 11, पार्थिव पटेल 5. इंडिया अभी भी लक्ष्य से 251 रन पीछे है.

  • 8:59 PM (IST)

    पार्थिव पटेल हैं नये बल्लेबाज़

  • 8:57 PM (IST)

    कोहली आउट...लुंगी ने किया lbw लेकिन कोहली ने DRS है......और DRS में कोहली आउट क़रार. भारत को बड़ा झटका. कोहली सिर्फ 5 रन ही बना सके. इंडिया 26/3

  • 8:48 PM (IST)

    मॉर्ने मॉर्कल ने पहला ओवर मैडन किया था. ये उनका होम ग्राउंड है.

  • 8:37 PM (IST)

    राहुल का ख़राब शॉट, बॉल आफ स्टंप के काफी बाहर थी और राहुल ने कट शॉट खेलने की कोशिश की जिसकी कोई ज़रुरत नहीं थी. राहुल ने 29 बॉलों में 4 रन बनाए. इंडिया 16/2

  • 8:33 PM (IST)

    बॉलिंग में परिवर्तन, रबाडा की जगह लुंगी को लगया और पहली ही बॉल पर उन्होंने राहुल को किया आउट

  • 8:17 PM (IST)

    चेतेश्वर पुजारा पर बड़ी ज़िम्मेदारी

  • 8:16 PM (IST)

    मुरली विजय आउट....रबाडा को बॉल पर हुए बोल्ड...बॉल नीचे रह गई थी. 9 रन बनाए. इंडिया 11/1

  • 8:04 PM (IST)

    भारत पांच ओवर के बाद 11/0, मुरली विजय 9, राहुल 2

  • 7:48 PM (IST)

    वाह....मॉर्कल की जगह रबाडा कर रहे हैं दूसरे छोर से बॉलिंग. अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह बॉलिंग की शुरुआत करना चाहते हैं. रबाडा को तीसरे बॉलर के रुप में इस्तेमाल किया जाता है.

  • 7:45 PM (IST)

    फ़िलेंडर कर रहे हैं पहला ओवर. दूसरी ही बॉल पर किया राहुल को बीट

  • 7:41 PM (IST)

    मुरली विजय और केएल राहुल मैदान पर. राहुल पहली पारी में नहीं चले थे. उन्हें शिखर धवन की जगह टीम में लिया गया है.

  • 7:32 PM (IST)

    साउथ अफ़्रीका ऑल आउट 258...नगिडी के रुप में अंतिम विकेट गिरा..अश्विन के गेंद पर हुए कैच. टीम इंडिया को मैच जीतने और सिरीज़ में बराबरी के लिए 287 रन बनाने हैं. 

  • 7:18 PM (IST)

    डू प्लेसिसि आउट...बूमराह ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा कैच. फ़ाफ ने 48 रन बनाए. साउथ अफ़्रीका 245/9, कुल बढ़त 273

  • 7:11 PM (IST)

    शमी ने फिर लिया विकेट, रबाडा को स्लिप में कैच कराया. शमी का आज ये चौथा विकेट है. साउथ अफ़्रीका 245/8

  • 6:57 PM (IST)

    डू प्लेसिस ने हात खोलने शुरु किए. क्या इंडिया को आज ही बैटिंग करवाएंगे? वैसे साउथ अफ़्रीका को 269 रन की बढ़त मिल चुकी है.

  • 6:47 PM (IST)

    चायकाल के बाद खेल शुरु

  • 6:33 PM (IST)

    टी टाइम: साउथ अफ़्रीका की मज़बूत स्थित, 7 विकेट पर 230 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 258 की. डू प्लेसिस 37 रन बनाकर खेल रहे हैं, उनके साथ रबाडा हैं जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है.

  • 6:22 PM (IST)

    ओह...आख़िरकार शमी को मिल ही गई बॉलिंग

  • 6:22 PM (IST)

    कोई समझाए तो लंच के बाद अभी तक शमी बॉलिंग करते हुए क्यों नहीं दिख रहे...? मैदान में हैं भी कि नहीं...?

  • 6:06 PM (IST)

    नए बल्लेबाज आए हैं कगीसो रबाडा, एक छोर से डटे हुए हैं कप्तान फॉफ डु प्लेसिस

  • 5:59 PM (IST)

    भारत को मिली सातवीं सफलता, ईशांत ने लिया केशव महाराज का विकेट, केशव ने बनाए 6 रन

  • 5:48 PM (IST)

    केशव महाराज हैं नये बल्लेबाज़

  • 5:46 PM (IST)

    और आख़िरकार भारत को मिली छठी सफलता...फ़िलेंडर आउट...ईशांत की बॉल को पुल करने की कोशिश में हुए स्क्वैयर लेग पर कैच आउट. 26 रन बनाए. द. अफ़्रीका 209/6 

  • 5:37 PM (IST)

    लंच के बाद पहले घंटे के खेल में फाफ ड्यू प्लेसी और वर्नोन फिलेंडर ने 31 रन जोड़े. जितनी ये साझेदारी बड़ी होती जाएगी भारत की मुश्किल बढ़ती जाएंगी.

  • 5:23 PM (IST)

    हैरान करने वाली बात ये है कि पहले सेशन में तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को कोहली लंच के बाद अब तक बॉलिंग ही नहीं दी.

  • 5:06 PM (IST)

    साउथ अफ़्रीका 200 के पार हो चुकी है और उसे 229 की बढ़त मिल गई है. फ़ाफ 21 और फ़िलेंडर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को फटाफट विकेट निकालने होंगे.

  • 4:54 PM (IST)

    ओह एक बार फिर DRS बेकार गया. बॉल लेग स्टंप के ऊपर लगी लेकिन अंपायर का कॉल था इसलिए नॉआउट

  • 4:53 PM (IST)

    हार्दक पंड्या की बॉल पर डू प्लेसिस के ख़िलाफ़ lbw की अपील, अंपायर ने ख़ारिज की लेकिन कोहली ने DRS मांगा.

  • 4:50 PM (IST)

    कल साउथ अफ़्रीका के बॉलर मॉर्कल ने कहा था कि इस विकेट पर 250 के लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है लेकिन देखने वाली बात ये है कि ये विकेट वो नहीं है जो इसके पहले हुआ करता था. चौथे दिन पिच पर दरार भी नहीं पड़ी हैं. ऐसे में 250+ का लक्ष्य भारत के लिए ख़तरे की घंटी है.

  • 4:41 PM (IST)

    अश्विन की जगह हार्दिक पंड्या को आक्रमण पर लगाया गया. साउथ अफ़्रीका की बढ़त 223 रन की हो चुकी है और भारत को हर हाल में विकेट निकालेंगे होंगे.

  • 4:34 PM (IST)

  • 4:28 PM (IST)

    सुपरस्पोर्ट पार्क में अब तक चौथी पारी में  251 का स्कोर सफलतापूर्वक हासिल किया गया है. 2000 में इंग्लैंड ने ये लक्ष्य हासिल किया था. इसी तरह 1998 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 226 का लक्ष्य हासिल किया था. 

     

  • 4:16 PM (IST)

    अश्विन दूसरे छोर से गेंदबाज़ी कर रहे हैं.

  • 4:10 PM (IST)

    दूसरे सेशन का पहला ओवर जसप्रीत बूमराह डाल रहे हैं.

  • 4:10 PM (IST)

    लंच के बाद खेल शुरु. खिलाड़ी मैदान पर. भारत को जल्द से जल्द विकेट निकालने होंगे वरना मैच हाथ से खिसक जाएगा. पिच में असमान उछाल है जिस पर छौती पारी में बैटिंग करना आसान नहीं होगा.

  • 3:33 PM (IST)

    लंच टाइम. साउथ अफ़्रीका ने पांच विकेट खोकर 173 रन बना लिए हैं और इस तरह उसे 201 रन की बढ़त मिल गई है. इस समय डू प्लेसिस 12 और फ़िलेंडर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 3:24 PM (IST)

    जब बॉल रिवर्स स्विंग होती है तो शमी बहुत ख़तरनाक बॉलर हो जाते हैं. अगर वह अपनी बॉलिंग में कुछ और विविधता पैदा कर लें तो विश्व स्तरीय बॉलर बन सकते हैं.

  • 3:02 PM (IST)

    डिकॉक आउट....तीन बार स्लिप से कैच निकलने के बाद आख़िरकार शमी ने विकेट के पीछे पकड़वा ही दिया. डिकॉक असहज लग रहे थे और तीन बार स्लिप से उनका कैच निकलकर चार में बदला लेकिन शमी ने उनकी पारी का अंत कर ही दिया. डिकॉक ने 12 रन बनाए. द अफ़्रीका 163/5

  • 2:55 PM (IST)

    एल्गर आउट....शमी ने दिलाई दूसरी सफलता...शॉर्ट पिच बॉल को पुल करने की कोशिश में डीप स्क्वैयर लेग पर राहुल के हाथों पकड़े गए. शमी ने आज दोनों विकेट लिए. एल्गर ने 61 रन बनाए. द. अफ़्रीका 151/4

  • 2:40 PM (IST)

    कप्तान फ़ाफ़ डू प्लेसिस हैं नये बल्लेबाज़

  • 2:39 PM (IST)

    डिविलियर्स आउट....शमी की गेंद पर विकेट के पीछे पार्थिव ने पकड़ा आसान सा कैच. गेंद उठ रही थी, डिविलियर्स ने चॉप करने की कोशिश की लेकिन गेंद दस्ताने में लगकर पार्थिव के हाथ में चली गई. 80 रन की शानदार पारी. साउथ अफ़्रीका 144/3

  • 2:34 PM (IST)

    चौथे दिन का पहले एक घंटे का खेल हो चुका है और साउथ अफ़्रीका ने बिना नुकसान के 54 रन जोड़ दिए हैं...टीम इंडिया के लिए ख़तरे की घंटी?

  • 2:24 PM (IST)

    टीम इंडिया के लिए चिंता की बात ये है कि ये दोनों बल्लेबाज़ न सिर्फ़ बिना किसी परेशानी के खेल रहे हैं बल्कि बीच-बीच में बाउंड्री भी लगा रहे हैं.

  • 2:20 PM (IST)

    चौका....एल्गर ने अश्विन को सिर के ऊपर से लगाया चौका. हाफ़ सेंचुरी बनाने के बाद एल्गर का आत्मविश्वास भी बढ़ गया है.

  • 2:18 PM (IST)

    डीन एल्गर ने ईशांत शर्मा की बॉल को मिडऑन की दिशा में चार रन के लिए खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

  • 1:55 PM (IST)

    100 रन के साथ ही मेज़बान को 128 रन की बढ़त मिल गई. डिविलियर्स और एल्गर के बीच 100 रन पार्टनरशिप भी हो गई. ये दोंनें जिस तरह से खेल रहे हैं उसे देखकर लगता है कि दोनों ने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने के लिए कमर कस रखी है. डिविलियर्स 61 और एल्गर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 1:39 PM (IST)

    चौका....डिविलियर्स का शानदार कवर ड्राइव, फ़ील्डर के लिए कोई मौक़ा नही...गेंद सीधे सीमा रेखा के पार

  • 1:37 PM (IST)

    दूसरे छोर से बूमराह बॉलिंग कर रहे हैं. कल उन्होंने 3 के स्कोर पर दो विकेट लेकर भारत को शानदार शुरुआत दिलवाई थी.

  • 1:36 PM (IST)

    दिन के पहले ओवर में मेज़बान को एक रन मिला. पिच काफ़ी धीमी है और उछाल भी नहीं है.

  • 1:33 PM (IST)

    एबी डिविलियर्स अभी 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 36 रन पर खेल रहे हैं. इन दोनों ने अब तक तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े हैं

  • 1:31 PM (IST)

    चौथे दिन का खेल शुरु. ईशांत शर्मा के सामने हैं डिविलियर्स

  • 1:20 PM (IST)

    साहा चोट की वजह से पूरी सिरीज़ से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दिनेश कार्तिक लेंगे.

  • 1:17 PM (IST)

    अच्छी ख़बर यह है कि आज मौसम साफ है और खेल के वक्त पर शुरू होने की उम्मीद है लेकिन कल जो बारिश हुई थी उसका विकेट पर क्या असर हुआ यह देखने वाली बात होगी. आज के दिन के खेल का पहले सेशन बेहद महत्वपर्ण है.

  • 1:16 PM (IST)

  • 1:10 PM (IST)

    भरात बनाम दक्षिण अफ़्रीका दूसरा टेस्ट मैच, चौथा दिन, लाइव अपडेट्स, सेंचुरियन

    भारत के लिहाजा से आज सबसे ज्यादा अहम विकेट डि विलीयर्स का होगा क्योंकि जितना जल्दी उन्हें पैवेलियन भेजेंगे उतना ही कम लक्ष्य मिलने की संभावना होगी.