England vs India, 3rd Test Day-2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 124/2, इंग्लैंड पर बनाई 292 रनों की बढ़त
भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है।
ENG 161
IND 329, 124/2 (31 Ovs)
नाटिंघम। हार्दिक पंड्या के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पांच विकेट की मदद से भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रन पर आउट कर दिया और दूसरी पारी में दो विकेट पर 124 रन बनाकर कुल 292 रन की बढत ले ली। भारत के अभी आठ विकेट बाकी है और चेतेश्वर पुजारा (33) के साथ कप्तान विराट कोहली (8) क्रीज पर हैं। भारत ने दूसरी पारी में शिखर धवन (44) और के एल राहुल (36) के विकेट गंवा दिये।
इससे पहले पहली पारी में 329 रन बनाने वाली भारतीय टीम के लिये पंड्या ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर पांच विकेट लिये। इंग्लैंड ने लंच के बाद दस विकेट गंवा दिये और 38 . 2 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट गई। ईशांत शर्मा ने 22 रन देकर और जसप्रीत बुमराह ने 37 रन देकर दो दो विकेट लिये। पंड्या ने पांच ओवर के शुरूआती स्पैल में कहर बरपाते हुए इंग्लैंड की पारी की चूलें हिला दी। भारत को इसके साथ ही पहली पारी में 168 रन की अहम बढत मिल गई।
लंच के बाद बल्लेबाजी के लिये आई मेजबान टीम ने 10वें ओवर में 50 रन पूरे किये। इसके बाद विकेटों का पतन शुरू हुआ। शर्मा ने एलेस्टेयर कुक (29) और कीटोन जेनिंग्स (20) को काफी परेशान किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दसवीं बार कुक को आउट किया जो 12वें ओवर में विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इससे दो गेंद पहले पहली स्लिप में चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें जीवनदान दिया था।
अगले ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने जेनिंग्स को विकेट के पीछे लपकवाया। ओलिवर पोप (10) और जो रूट (16) ने तीसरे विकेट के लिये 21 रन जोड़े। शर्मा ने पोप को भी विकेटकीपर के हाथों लपकवाया। रिषभ पंत का यह दिन में तीसरा कैच था।
आफ स्पिनर आर अश्विन कूल्हे में जकड़न के कारण कुछ समय के लिये मैदान से चले गए लेकिन फिर वापिस लौटे। पंड्या ने रूट को दूसरी स्लिप में केएल राहुल के हाथों लपकवाया। इंग्लैंड ने इस फैसले पर रिव्यू लिया लेकिन नाकाम रहा। एक ओवर बाद पंड्या और राहुल ने जानी बेयरस्टा (15) को वापिस भेजा।
इंग्लैंड का स्कोर 30वें ओवर में पांच विकेट पर 108 रन था। मोहम्मद शमी की गेंद पर राहुल ने तीसरा कैच लपककर बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा।
पंड्या ने अगले तीन विकेट तीन गेंद के भीतर 31वें से 33वें ओवर के बीच लिये और इस दौरान वह हैट्रिक पर भी थे। क्रिस वोक्स (आठ) और आदिल रशील (पांच) उनका शिकार बने। पंत ने अपने पहले ही टेस्ट में पांच कैच लपके। पंड्या हैट्रिक पर थे जब अगले ओवर की पहली गेंद पर स्टुअर्ट ब्राड (0) को पगबाधा आउट किया लेकिन जेम्स एंडरसन (नाबाद एक) ने उनकी हैट्रिक नहीं होने दी।
पंड्या ने 28 गेंद में पांच विकेट लिये जो दूसरा सबसे तेज पांच विकेट लेने का कारनामा है। हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 में 27 गेंद में पांच विकेट लिये थे। जोस बटलर (39) ने अपनी तीन चौकों और दो छक्कों की पारी की बदौलत फालोआन बचा लिया। उन्होंने एंडरसन के साथ आखिरी विकेट के लिये 33 रन की साझेदारी की।
इससे पहले भारत के पुछल्ले बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके और पहली पारी में 329 रन पर आउट हो गए। भारत ने कल के स्कोर छह विकेट पर 307 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन ने 64 रन देकर, स्टुअर्ट ब्राड ने 72 और क्रिस वोक्स ने 75 रन देकर तीन तीन विकेट लिये।
India vs England, 3rd Test, Day 2 Live Cricket Score Updates
23:33 IST दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 124/2, इंग्लैंड पर बनाई 292 रनों की बढ़त
23:12 IST 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 119/2
23:00 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं कप्तान विराट कोहली
22:59 IST भारत का दूसरा विकेट गिरा, फिफ्टी से चूके शिखर 44 रन बनाकर स्टंप आउट। 111 के स्कोर पर आदिल रशीद ने दिया भारत को दूसरा झटका।
22:53 IST पुजारा और धवन बेहद आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
22:40 IST दूसरी पारी में भारत के 100 रन पूरे, बढ़त 300 के करीब
22:09 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए चेतेश्वर पुजारा
22:06 IST भारत को लगा पहला झटका, 33 गेंदों में 36 रन बनाकर बोल्ड हुए केएल राहुल। 60 के स्कोर पर भारत ने अपना पहला विकेट खो दिया। बेन स्टोक्स ने लिया विकेट।
22:00 IST 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 56/0, भारत की बढ़त 224 रन हो चुकी है।
21:55 IST धवन-राहुल के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
21:45 IST भारत की लीड 200 के पार, केएल राहुल-शिखर धवन क्रीज पर
21:33 IST भारतीय ओपनरों ने दूसरी पारी में भी टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई
21:28 IST भारत की दूसरी पारी का आगाज हो चुका है, धवन और के एल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए
21:02 IST इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए।
21:01 IST भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 5, जसप्रीत बुमराह, ईसांक शर्मा ने 2-2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट हासिल किया।
21:01 IST तीसरे टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है।
20:55 IST इंग्लैंड की पहली पारी 161 रनों पर सिमटी, भारत को 168 रनों की बढ़त
20:53 IST जोस बटलर अकेले दम पर स्कोर को आगे ले जा रहे हैं, जेम्स एंडरसन उनका अच्छा साथ दे रहे हैं, इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार पहुंच चुका है
20:26 IST इंग्लैंड ऑल आउट के करीब, 9 विकेट गिरे, भारत बड़ी बढ़त की ओर
20:20 IST इंग्लैंड ऑल आउट के करीब, 8 विकेट गिरे, आदिल राशिद को पंड्या ने पंत के हाथों कैच आउट कराया
20:14 IST पहली पारी में भारत मजबूत, इंग्लैंड के 7 विकेट गिरेस पंड्या ने क्रिस वोक्स को पवेलियन लौटाया, भारत बेहद मजबूत स्थिति में
20:12 IST हार्दिक पंड्या ने भारत को बहुत बड़ी सफलता दिलाई और जो रूट को के एल राहुल के हाथों कैच कराया, गेंद ने रूट के बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में खड़े राहुल के हाथों में चली गई, हालांकि इस दौरान ये साफ नहीं था कि गेंद राहल के हाथों में सीधा गई है या फिर पहले ही मैदान पर टप्पा खा चुकी थी। तीसरे अंपायर ने काफी देर देखने के बाद रूट को आउट दिया। लेकिन रूट फैसले से निराश दिखे।
20:08 IST इंग्लैंड बैकफुट पर, भारत ने 6 विकेट झटके, बेयरस्टो आउट
20:01 IST इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई, 5 विकेट गिरे, बेन स्टोक्स पवेलियन लौटे, मोहम्मद शमी ने स्टोक्स को स्लिप में कैच आउट कराया
19:23 IST जो रूट और जॉनी बेयरस्टो पर इंग्लैंड की टीम को संकट से उबारने की जिम्मेदारी है, हालांकि भारतीय गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं
19:16 IST भारतीय गेंदबाज और फील्डर इंग्लैंड पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और अगर टीम इंडिया यहां से जो रूट का विकेट ले लेती है तो इंग्लैंड पर दबाव बहुत बढ़ जाएगा
19:01 IST इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, ईशांत ने ओली पोप को किया आउट
18:59 IST पारी के 18वें ओवर की दूसरी गेंद ने रूट के बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिव गेंद पंत और पहली स्लिप में खड़े पुजारा के बीच में से 4 रनों के लिए चली गई, बुमराह निराश
18:56 IST अब टीम इंडिया के गेंदबाज आक्रामक गेंदबाजी कर रहे हैं और इंगलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं
18:47 IST ईशांत पारी का 16वां ओवर फेंक रहे थे और पांचवीं गेंद पर कुक के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की गई, अंपायर ने थोड़ी देर सोचा, समझा और फिर मना कर दिया
18:29 IST अगले ओवर में बुमराह ने कीटन जेनिंग्स को आउट किया, बुमराह ने जेनिंग्स को पंत के हाथों कैच कराया
18:25 IST आखिरी गेंद पर ईशांत ने कुक को पंत के हाथों कैच आउट कराया
18:23 IST ईशांत की चौथी गेंद पर कुक को जीवनदान मिला, पहली स्लिप में चेतेश्वर पुजारा ने कैच छोड़ा
18:23 IST पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद ने कुक के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई
18:19 IST भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट लेने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिल सकी है। इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज शानदार खेल दिखा रहे हैं
18:15 IST इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है
18:13 IST लंच के बाद खेल दोबारा शुरू हो चुका है, ईशांत लंच के बाद का पहला ओवर फेंक रहे हैं
17:39 IST भारत की पहली के स्कोर से इंग्लैंड अभी भी 283 रन पीछे है
17:38 IST लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 46 रन पर कोई विकेट नहीं
17:23 IST जेनिंग्स ने शमी के ओवर में चौका लगाया, कुक और जेनिंग्स अच्छा खेल रहे हैं और सबसे बड़ी बात तेजी से रन बना रहे हैं
17:12 IST शमी पारी का 5वां ओवर फेंक रहे हैं, दूसरी गेंद को कुक ने 4 रनों के लिए भेजा
17:10 IST बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर कीटन जेनिंग्स के खिलाफ LBW की जोरदार अपील को अंपायर ने ठुकराया
17:06 IST बुमराह और शमी भारत को शुरुआती झटका दिलाने की कोशिश में लगे हैं
17:00 IST मोहम्मद शमी ने अब तक कसी हुई गेंदबाजी की है और एलेस्टर कुक के बल्ले का बाहरी किनारा निकलवाने में कामयाब रहे हैं, हालांकि कुक सुरक्षित हैं
16:43 IST पहली पारी में 329 पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, एंडरसन-ब्रॉड ने झटके 3-3 विकेट। जसप्रीत बुमराह (0) आखिरी शिकार बने।
16:34 IST 329 के स्कोर पर भारत को लगा 9वां झटका, मोहम्मद शमी 3 रन बनाकर आउट। एंडरसन ने लिया विकेट।
16:34 IST ब्रॉड ने दिया भारत को 8वां झटका, आर अश्विन 14 रन बनाकर बोल्ड। 326 के स्कोर पर ब्रॉड ने झटका तीसरा विकेट।
16:25 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं ईशांत शर्मा
16:23 IST 323 के स्कोर पर भारत को लगा सातवां झटका, ऋषभ पंत 24 रन बनाकर बोल्ड। ब्रॉड की गेंद पर इनसाइड एज लगकर पंत ने अपना विकेट खोया।
16:18 IST भारत की शुरुआत अच्छी हुई है। पंत और अश्विन ने 4 ओवरों में 16 रन जोड़ दिए हैं।
16:00 IST दूसरे दिन का खेल शुरू, क्रीज पर आर अश्विन-ऋषभ पंत। बारिश के कारण खेल आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ है। पहले दिन पंड्या के आउट होने के बाद अूृब क्रीज पर अश्विन आए हैं।
15:43 IST आउटफील्ड गीलो होने के कारण मैच रुका हुआ है।
15:42 IST 15 मिनट और देरी से शुरू होगा मैच। अब 4 बजे से शुरू होगा मैच
15:11 IST 15 मिनट देरी से शुरू होगा मैच, बीसीसीआई ने दी जानकारी
15:10 IST बारिश के कारण देर से शुरू होगा मैच, कवर से ढका मैदान
14:17 IST पहले दिन विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की थी
14:11 IST पहले दिन भारत ने कोहली और रहाणे की दमदरा पारी के दम पर अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया था। अब ऋषभ पंत पर आज अच्छी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी
14:00 IST नमस्कार! स्वागत है आपका दूसरे दिन के खेल के लाइव अपडेट्स में।
इससे पहले मैच के पहले दिन विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत की पारी को लड़खड़ाने से बचाया। हालांकि दोनों बल्लेबाज दुग्बाग्यशाली रहे और दोनों अपने शतक से चूक गए। रहाणे जहां (81) रन बनाकर आउट हुए। तो वहीं, कोहली अपने शतक से सिर्फ 3 रन से चूक गए और (97) रन पर आउट हो गए। इससे पहले भारत को शिखर धवन, के एल राहुल ने सीरीज में पहली बार 50 से ज्यादा रनों की शुरुआत दिलाई।
जब लगने लगा कि दोनों को शुरुआत मिल चुकी है और दोनों बड़ी पारी खेलेंगे। तभी पहले धवन (35) और फिर राहुल (23) रन बनाकर चलते बने। भारत इस झटके से उबर भी नहीं पाया था कि चेतेश्वर पुजारा (14) रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की। दोनों के आउट होने के बाद पंड्या (18) रन बनाकर आउट हो गए।