IND vs BAN 3rd T20I हाईलाइट्स: दीपक चहर ने हैट्रिक समेत झटके 6 विकेट, भारत ने 30 रन से जीता मैच
लाइव क्रिकेट स्कोर भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा टी20 मैच : भारत बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच के लाइव अपडेट्स, लाइव स्कोर के लिए हमारे साथ बने रहें।
भारत और बांग्लादेश के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन टी20 मैच की सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 62 रन बनाए हैं। इन रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दीपक चहर ने उन्हें शुरुआती दो झटके दिए, लेकिन बाद में मिथुन और नईम ने बांग्लादेश को संभाला। अंत में दीपक चहर की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी खिलाड़ी टिक ना सके और भारत ने यह मैच 30 रनों से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस मैच में दीपक चहर ने 7 रन देकर हैट्रिक की मदद से 6 विकेट लिए।
IND vs BAN 3rd T20I हाईलाइट्स:
10:49 PM दीपक चहर ने हैट्रिक समेत झटके 6 विकेट, भारत ने 30 रन से मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की
10:44 PM खलील अहमद ने 19वें ओवर से दिए 9 रन। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 31 रन की जरूरत।
10:39 PM 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहर को मिली एक और सफलता। चहर अभी तक 3 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट ले चुके हैं। शफीउल 4 रन बनाकर आउट
10:31 PM 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर चलह ने महमूदुल्लाह को किया क्लीन बोल्ड, मैच पर अपनी पकड़ बनाता हुआ भारत।
10:25 PM 16वें ओवर में दुबे ने एक रन देकर लिए दो विकेट। इसी के साथ दुबे का स्पेल समाप्त, 4 ओवर में 30 रन देकर झटके कुल 3 विकेट।
10:21 PM 16वां ओवर लेकर आए दुबे ने शानदार यॉर्कर पर खतरनाक दिख रहे नईम को 81 के निजी स्कोर पर भेजा पवेलियन। 126 के स्कोर पर बांग्लादेश को लगा पांचवा झटका। अगली ही गेंद पर दुबे ने अफीफ को कॉट एंड बोल्ड आउट किया।
10:05 PM 14वां ओवर लेकर आए दुबे ने दिलाई भारत को चौथी सफलता, मुशफिकुर रहीम पहली गेंद पर ही हो गए बोल्ड, दुबे को मिला डेब्यू विकेट। महमूदुल्लाह आए बल्लेबाजी करने।
10:02 PM चहर ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता। मिथुन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
09:55 PM चहल के तीसरे ओवर में रन आउट के 2 मौके बने लेकिन कामयाब नहीं हो सके। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर नईम के छक्के के साथ ही बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार पहुंचा।
09:48 PM सुंदर के चौथे ओवर से आए कुल 17 रन। इस बीच नईम ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। 11 ओवर के बाद बांग्लादेश 2 विकेट पर 91 रन।
09:44 PM शिवम दुबे का एक और महंगा ओवर खत्म। 10वें ओवर से आए कुल 12 रन जिससे बांग्लादेश 72 रन के स्कोर पर पहुंच गया है। वहीं, नईम अर्धशतक के करीब है।
09:38 PM सुदंर के ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन के साथ ही मिथुन और नईम के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है। नईम 42 और मिथुन 11 रन पर पहुंच गए हैं।
09:31 PM 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिथुन के 1 रन लेने के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने 50 रन पूरे कर लिए हैं।
09:24 PM युजवेंद्र चहल गेंदबाजी करने आए और नईम ने लगातार 3 चौकों से उनका स्वागत किया। छठे ओवर से आए कुल 15 रन। इस महंगे ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 33/2
09:20 PM वाशिंगटन सुंदर का दूसरा सफल ओवर समाप्त जिससे आए सिर्फ 5 रन। मिथुन 1 और नईम 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
09:09 PM रोहित शर्मा का ये दाव अच्छा चला और चहर ने तीसरे ओवर में लिटन दास और सौम्य सरकार का विकेट चटकाया।
09:02 PM दूसरे ओवर से आए तीन रन। भारत की अच्छी शुरुआत। गेंदबाजी में बदलाव, तीसरा ओवर डालेंगे दीपक चहर।
08:58 PM 175 के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरे बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज और पहले ओवर में खलील अहमद को लिटन दास ने जड़े दो चौके। वॉशिंगटन सुंदर डालेंगे अगला ओवर।
08:44 PM आखिरी ओवर से आए 11 रन। यस अय्यर (62) और केएल राहुल (52) के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 175 रन का लक्ष्य
08:39 PM मुस्ताफिजुर लेकर आए पारी का आखिरी ओवर और पांडे ने दूसरी गेंद पर जड़ दिया शानदार चौका।
08:37 PM 19वें ओवर से आए 6 रन। इस ओवर में दुबे का एक कैच भी छूटा, क्या भारत यहां से 180 का स्कोर हासिल कर पाएगा?
08:30 PM 18वें ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर मनीष पांडे ने जड़ा अपनी पारी का पहला चौका।
08:27 PM आउट! ओवर की पांचवी गेंद पर सौम्य ने झड़का अय्यर का महत्वपूर्ण विकेट। अय्यर ने बनाए 33 गेंदों पर 62 रन। शिवम दुबे अब बल्लेबाजी करने आए हैं।
08:24 PM चौका! विकेट गिरने के बावजूद अय्यर नहीं रुक रहे हैं, चौथी गेंद पर उन्होंने जड़ दिया शानदार चौका।
08:22 PM 17वां ओवर लेकर आए सौम्य सरकार की पहली ही गेंद पर बोल्ड हुए पंत, भारत को लगा चौथा झटका, पंत ने बनाए 6 रन।
08:18 PM 16वें ओवर की चौथी गेंद पर अय्यर ने फाइन लेग की दिशा में जड़ा चौका। अय्यर की पारी का यह दूसरा ही चौका है जबकि वह 5 छक्के लगा चुके हैं।
08:13 PM अय्यर की धमाकेदार पारी, 27 गेंदों पर जड़ा अपना टी20 का पहला अर्धशतक
08:09 PM छक्का! अफीफ हुसैन लेकर आए पारी का 15वां ओवर और अय्यर ने लगा दी छक्कों की झड़ी। पहली तीन गेंदों पर जड़ दिए लगातार तीन छक्के।
08:07 PM 14वें ओवर से आए 12 रन। भारत का स्कोर पहुंचा 100 के पार।
08:05 PM 14वां ओवर लेकर आए सौम्य सराकर की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा शानदार छक्का। यह अय्यर की 27 रन की पारी में दूसरा छक्का है।
07:59 PM आउट! 13वां ओवर लेकर आए अल अमीन की पहली ही गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए राहुल। बनाए 52 रन। बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए ऋषभ पंत।
07:55 PM 33 गेंदों पर केएल राहुल ने जड़ा अपने टी20 करियर का छठां अर्धशतक। भारतीय पारी को अच्छा संभाल रहे हैं राहुल।
07:50 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद पर अय्यर ने सामने की तरफ लगाया शानदार छक्का और अगली ही गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच जड़ा चौका।
07:49 PM 11वां ओवर लेकर आए अमीनुल की दूसरी गेंद पर राहुल ने लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच से लगाया शानदार चौका।
07:46 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने कवर्स के ऊपर से लगाया शानदार चौका। ये राहुल की पारी का 6ठां चौका है।
07:44 PM मुस्ताफिजुर लेकर आए पारी का 10वां ओवर और राहुल ने चौका लगाकर किया उनका स्वागत। राहुल अब 35 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
07:38 PM सौम्य सरकार ने अपने पहले ओवर से दिए 5 रन। राहुल 27 और अय्यर 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। अमीनुल डालेंगे अगला ओवर।
07:36 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, सौम्य सरकार आए अटैक पर।
07:33 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल ने कट शॉट लगाकर बटोरे चार रन। राहुल अब 22 के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं।
07:32 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, पावरप्ले के बाद अटैक पर आए स्पिनर अमिनुल इस्लाम।
07:30 PM ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने प्वॉइंट की तरफ लगाया चौका। पहले पावरप्ले में भारत ने बनाए 41 रन।
07:26 PM शफीउल इस्लाम ने धवन को किया आउट और भारतीय सलामी जोड़ी को पवेलियन की राह दिखाई। धवन 19 रन बनाकर आउट।
07:23 PM मुस्ताफिजुर ने अच्छी वापसी करते हुए धवन से अगली चार गेंद खाली तो कराई, लेकिन आखिरी गेंद पर धवन ने जड़ दिया एक और चौका। धवन का यह चौथा चौका है और वो 19 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
07:20 PM गेंदबाजी में पहला बदलाव, मुस्ताफिजुर रहमान आए अटैक पर और पहली ही गेंद पर धवन ने शानदार पुल शॉट लगाकर बटौरे चार रन। धवन आज अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ठान ली है कि वो रुक कर अब नहीं खेलेंगे।
07:18 PM चौथे ओवर से राहुल और धवन की जोड़ी ने बटौरे 12 रन। अब यहां से भारत का आगे का सफर यही दोनों तय करेंगे।
07:15 PM तीसरे ओवर से आए 10 रन और केएल राहुल ने चौथे ओवर की पहली दो गेंदों पर लगाए लगातार दो चौके। ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी फॉर्म ढूंढ रहे हैं।
07:11 PM चौका! तीसरा ओवर लेकर आए अलअमीन की दूसरी और तीसरी गेंद पर धवन ने खोले अपने हाथ और जड़ दिए बैक टू बैक दो चौके।
07:10 PM शफीउल इस्लाम का सफल ओवर समाप्त, डाला विकेट मेडन ओवर।
07:04 PM बोल्ड! ओवर की तीसरी गेंद पर शफीउल ने कप्तान रोहित शर्मा को किया बोल्ड, भारत को लगा पहला झटका। रोहित 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
07:04 PM पहले ओवर से आए 3 रन। रोहित 2 और धवन एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। दूसरा ओवर डालेंगे शाफुल।
06:58 PM भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान पर उतर चुके हैं। गेंदबाजी की शुरुआत अल अमीन।
06:34 PM दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (w), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, के खलील अहमद
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, मोहम्मद नईम, सौम्या सरकार, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), महमूदुल्लाह (सी), आफिफ हुसैन, मोहम्मद मिथुन, अमूलुल इस्लाम, शफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन
06:30 PM दोनों कप्तान टॉस के लिए आ चुके हैं और बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है और दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है। टीम इंडिया में क्रुणाल पांड्या की जगह मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।
टीमें (संभावित) :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रूणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दूल ठाकुर।
बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, अराफत सनी, अल अमिन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबु हैदर रोनी, मोहम्मद मिथुन, तइजुल इस्लाम।