A
Hindi News खेल क्रिकेट Highlights, IND vs AUS 1st T20 : चहल और नटराजन की दमदार गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराया

Highlights, IND vs AUS 1st T20 : चहल और नटराजन की दमदार गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराया

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया है।

ind vs aus live score, ind vs aus match updates in hindi, ind vs aus live score today, cricket live - India TV Hindi Image Source : PTI IND vs AUS 1st T20I
Highlights cricket score india vs australia 2020 1ST T20 match updates in hindi

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने युजवेंद्र चहल (25/3) और टी नटराजन (30/3) की दमदार गेंदबाजी के दमपर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया।

भारत के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई।

भारत : शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया : डी आर्सी शॉर्ट, एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, एडम जम्पा, जोश हेज़लवुड।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट स्कोर 

IND 161/7 (20)

AUS 150/7 (20)

 

Latest Cricket News

Live updates : live cricket score india vs australia 2020 1ST T20 match updates in hindi

  • 5:31 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    आखिरी गेंद पर शमी गेंद पर लगा चौका लेकिन इसके साथ ही टीम ने 11 रन मुकाबला अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

  • 5:30 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    20वें ओवर की चौथी गेंद पर स्विश्न ने शमी को लगाया बेहतरीन छक्का। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चाहिए 16 रन।

  • 5:17 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    दीपक चहर की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए हेनरिकस (30), ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका।

  • 5:12 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    ऑस्ट्रेलिया के पांचवे विकेट का हुआ पतन, अपने स्पेल के आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने मैथ्यू वेड को भेजा पवेलियन।

  • 5:01 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    टी नटराजन ने भारतीय टीम को दिलाई चौथी सफलता, बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 34 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट हुए डी आर्सी शॉट।

  • 4:53 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    हेनरिकस के चौके के साथ ऑस्ट्रेलिया के 100 रन हुए पूरे, जीत के लिए है 62 रनों की जरुरत।

  • 4:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    13वें ओवर की पहली गेंद पर हेनरिकस ने मोहम्मद शमी को जड़ा करारा छक्का।

  • 4:39 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    भारत ने की मैच में दमदार वापसी, टी नटराजन ने ग्लेन मैक्सवेल (2) को सस्ते में भेजा पवेलियन।

  • 4:33 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ग्लेन मैक्सवेल !

    स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद चौथे पर बल्लेबाजी के लिए ग्लेन मैक्सवेल आए हैं।

  • 4:33 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    युजवेंद्र चहल की गेंद पर संजू सैमसन ने बेहतरीन कैच लपकर भारतीय टीम को दिलाई दूसरी सफलता, स्टीव स्मिथ 12 रन बनाकर हुए आउट।

  • 4:28 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    स्टीव स्मिथ ने 8.5वें ओवर में दीपक चहर को लगाया बेहतरीन छक्का।

  • 4:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    स्टीव स्मिथ !

    फिंच के आउट होने के बाद तीसरे नंबर स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आए हैं।

  • 4:22 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    हार्दिक पंड्या के बेहतरीन कैच भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका, एरोन फिंच 35 रन बनाकर हुए आउट।

  • 4:19 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    युजवेंद्र चहल !

    जडेजा की जगह भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए युजवेंद्र चहल करेंगे पारी का आठवां ओवर।

  • 4:17 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    जीवनदान !

    फिंच के बाद कप्तान विराट कोहली से छूटा डी आर्सी का शॉट का आसान कैच, मिला बड़ा जीवनदान।

  • 4:15 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    जीवनदान !

    दीपक चहर की गेंद पर मनीष पांडे से छूटा एरोन फिंच का मुश्किल कैच।

  • 4:09 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टी नटराजन !

    टी नटराजन करेंगे भारतीय पारी का छठा और पावरप्ले का आखिरी ओवर।

  • 4:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    चौके के बाद फिंच ने शमी को लगाया बेहतरीन छक्का।

  • 4:05 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    पांचवे ओवर की पहली गेंद पर एरोन फिंच ने चौके के साथ किया मोहम्मद शमी का स्वागत।

  • 4:00 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका ओवर !

    पारी का चौथा ओवर करने आए वाशिंगटन सुंदर की पहली ही गेंद पर एरोन फिंच ने लगाया दमदार चौका।

  • 3:56 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    डी आर्सी शॉट ने शमी को लगाया लगातार दूसरा बेहतरीन चौका।

  • 3:55 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    शमी के ओवर की दूसरी गेंद पर डी आर्सी शॉट ने किया उनका चौके से स्वागत।

  • 3:54 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मोहम्मद शमी !

    भारतीय पारी का तीसरा ओवर करेंगे मोहम्मद शमी।

  • 3:54 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दूसरा ओवर !

    वाशिंगटन सुंदर ने कराई भारतीय टीम दमदार वापसी, दूसरे ओवर में खर्च किए सिर्फ दो रन।

  • 3:49 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पहला ओवर समाप्त !

    भारत के लिए मंहगा रहा पारी का पहला ओवर, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बनाए बेहतरीन 14 रन।

  • 3:49 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    फिंच के बाद डी आर्सी शॉट ने भी खोला अपना हाथ, चहर के ओवर की पांचवी गेंद पर लगाया चौका।

  • 3:48 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    फिंच चहर के ओवर की तीसरी गेंद पर भी लगाया बेहतरीन चौका।

  • 3:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    फिंच ने पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर चौके के साथ खोला अपना खाता।

  • 3:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दूसरी पारी का खेल शुरू !

    भारत के द्वारा दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरोन फिंच और डी आर्सी शॉट पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं गेंदबाजी के लिए दीपक चहर आए हैं।

  • 3:27 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    जडेजा की पारी !

    जडेजा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसके बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया।

  • 3:25 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पारी समाप्त !

    पारी के ओवर की आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन बना पाए जडेजा।

  • 3:25 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    स्टार्क के ओवर की पांचवी गेंद पर भी जडेजा ने लगाया चौका।

  • 3:24 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने स्टार्क को लगाया बेहतरीन चौका।

  • 3:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    20वें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉन एबट के हाथों कैच आउट हुए जडेजा।

  • 3:22 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    जीवनदान !

    19वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेनरिकस से छूटा रविंद्र जडेजा का कैच।

  • 3:19 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    ओवर की अंतिम गेंद पर भी जडेजा ने लगाया बेहतरीन चौका। भारत का स्कोर 150 रन।

  • 3:19 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    छक्के के बाद जडेजा ने हेजलवुड को लगाया शानदार चौका।

  • 3:18 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    रविंद्र जडेजा ने जोश हेजलवुड के लेंथ बॉल पर लगाया बेहतरीन छक्का।

  • 3:12 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    नो बॉल !

    जोश हेजलवुड के नो बॉल पर जडेजा को मिला फ्री हिट।

  • 3:10 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    19वें ओवर की पहली गेंद पर जोश हेजलवुड को रविंद्र जडेजा ने लगाया बेहतरीन चौका।

  • 3:07 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    मिचेल स्टार्क की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से निकला महत्वपूर्ण चौका।

  • 3:02 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    हेनरिकस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए हार्दिक पंड्या।

  • 2:58 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    हार्दिक पंड्या ने हेनरिकस की गेंद पर लगाया करारा छक्का।

  • 2:55 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    100 हुए पूरे !

    भारतीय टीम ने 15.3 ओवर 100 रन पूरे किए।

  • 2:52 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    15 ओवर समाप्त !

    भारतीय पारी का 15वां ओवर समाप्त हो गया है। इस दौरान टीम ने 97 रन बनाकर 5 विकेट गंवाए हैं।

  • 2:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी खेलकर 51 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल, भारतीय टीम को लगा पांचवा झटका।

  • 2:40 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    एडम जम्पा के शिकार बने मनीष पांडे (2), जोश हेजलवुड ने लपका बेहतरीन कैच।

  • 2:38 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    12 ओवर समाप्त !

    भारतीय पारी का 12वां ओवर समाप्त हो गया है। इस दौरान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए।

  • 2:35 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मनीष पांडे !

    संजू सैमसन के आउट होने के बाद पांचवे नंबर पर मनीष पांडे बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे हैं।

  • 2:34 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    14 गेंद में ताबड़तोड़ 23 रन बनाकर हेनरिक्स की गेंद पर कैच आउट हुए संजू सैमसन।

  • 2:30 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    केएल राहुल ने शानदार बल्बलेबाजी करते हुए 37 गेंद में पूरा किया अपना अर्द्धशतक।

  • 2:27 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    10वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 10वें ओवर में हेनरीकेज ने दिए 7 रन।

  • 2:27 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पहला ओवर !

    ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का पहला ओवर शानदार रहा। भारतीय बल्लेबाज सिर्फ चार ही बना पाए।

  • 2:22 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    9वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 9वें स्वेप्सन के ओवर से एक छक्का और चौके के साथ आये 12 रन।

  • 2:20 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का!

    पारी के 9वें ओवर में स्वीप्सन की पहली गेंद पर संजू सैमसन ने मारा शानदार छक्का!

  • 2:19 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    8वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 8वें ओवर में जैम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिए 5 रन।

  • 2:15 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    कोहली हुए आउट

    पारी के 7वें ओवर में माईकल स्वीप्सन की चौथी गेंद पर कोहली ने शॉट मारकर गेंदबाज को ही कैच दे डाला, इस तरह वो सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने।

  • 2:10 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    6वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 6वें ओवर में एबौट ने दिए एक छक्के और चौके के साथ 12 रन।

  • 2:08 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का!

    पारी के 6वें ओवर में सीन एबौट की चौथी गेंद पर राहुल ने मारा शानदार छक्का!

  • 2:07 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    5वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 5वें ओवर में जैम्पा ने एक चौके के साथ दिए 9 रन।

  • 2:05 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    शिखर हुए बोल्ड

    पारी के तीसरे ओवर में स्टार्क की 5वीं गेंद पर शिखर धवन हुए बोल्ड, इस तरह वो 1 रन बनाकर हुए रवाना क्रीज पर आये कप्तान कोहली।

  • 1:43 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पहला रन !

    पहले ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने खोला अपना खाता।

  • 1:40 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मिचेल स्टार्क !

    गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर करेंगे मिचेल स्टार्क।

  • 1:40 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे !

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए भारत के लिए बल्लेबाजी में शिखर धवन और केएल राहुल ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुके हैं।

  • 1:19 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

    ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (c), डी'आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड (wk), स्टीव स्मिथ, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मिच स्टार्क, मिच स्वेप्सन, एडम ज़ेपा, जोश हेज़लवुड

  • 1:18 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    भारत की प्लेइंग इलेवन

    भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, केएल राहुल (डब्ल्यू), विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक तहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन

     

     

  • 1:17 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    ऑस्ट्रेलिया जीता टॉस

    पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला।

  • 12:51 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    देखें पिच

  • 12:47 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    टॉस अपडेट

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का टॉस दोपहर के 1 बजकर 15 से 20 मिनट के बीच होगा जबकि मैच की शुरुआत 1:40 बजे होगी।