भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st Test Match, Day 5 Highlights: भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st Test Match, Day 5, लाइव क्रिकेट स्कोर, India tour of Australia, 2018-19
भारतीय टीम ने एडिलेड में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 10 साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है। भारत से मिले 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 291 के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से आर अश्विन ने जोस हेजलवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को आखिरी झटका दिया। इससे पहले पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और हेड सस्ते में आउट हो गए। वहीं, शॉन मार्श भी अर्धशतक लगाने के बाद जल्द पवेलियन लौट गए। भारत की तरफ से पांचवें दिन अब तक ईशांत और शमी को 1-1 विकेट मिला है। दूसरी पारी में 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट 28 रन के कुल योग पर एरॉन फिंच (11) के स्कोर पर गिर गया।
इसके बाद टीम के स्कोर में अभी 16 रन और जुड़े थे कि मार्कस हैरिस (26) भी पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और उस्मान ख्वाजा (8), पीटर हैंड्सकॉम्ब (14) रन बनाकर चलते बने। भारत की तरफ से अब तक मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं। इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी 307 रनों पर सिमट गई और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने (71) बनाए।
पुजारा के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी (70) रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारत का कोई और बल्लेबाज ज्यादा अच्छा नहीं कर सका। हालांकि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को शुरुआत तो मिली लेकिन इसे वो बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन भारतीय खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द बने रहे और उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st Test Match, Day 5 लाइव क्रिकेट स्कोर:
10:40 IST: आर अश्विन ने जोस हेजलवुड आउट कर भारत को 31 रनों से जीत दिला दी है।
10:38 IST: लायन और हेजलवुड के बीच की साझेदारी भारत के लिए चिंता का विषय बनती हुई
10:31 IST: ओवरों के बीच में विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे से कुछ बातचीत की और रणनीति पर चर्चा की
10:30 IST: 117वें ओवर की आखिरी गेंद पर लायन और ऑस्ट्रेलिया को चार रन मिले
10:28 IST: 117वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ईशांत ने लायन के खिलाफ अपील शुरू ही की थी कि अंपायर ने नो का इशारा कर दिया
10:19 IST: भारत को जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट की जरूरत है, लेकिन लायन और हेजलवुड अड़ गए हैं
10:01 IST: 111वें ओवर की पहली गेंद को लायन ने बैकफुट पर जाकर डीप मिड विकेट की दिशा में शानदार शॉट खेला और गेंद 4 रनों के लिए चली गई
09:55 IST: 109वें ओवर की चौथी गेंद पर काफी देर से बल्लेबाजी कर रहे पैट कमिंस का विकेट गिर गया, बुमराह की गेंद को कमिंस कट करना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथों में चली गई
09:46 IST: एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए छोटी साझेदारी पनप चुकी है और दोनों को इसे बड़ी साझेदारी में बदलना होगा
09:45 IST: 107वें ओवर की तीसरी गेंद पर लायन ने गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजा, इस चौके के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 250 रन पूरे
09:32 IST: 103वें ओवर की चौथी गेंद पर लायन ने 3 रन लिए और अगली गेंद पर कमिंस ने गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर पर खेलकर अपनी टीम के लिए 4 रन बटोरे
09:23 IST: 101वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिर गया, शमी की ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंद को स्टार्क ने खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पंत के दस्तानों में चली गई
09:17 IST: कमिंस और स्टार्क रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और दोनों के हर रन पर दर्शक तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं
09:08 IST: अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 100 से कम रन चाहिए, दोनों बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं
09:06 IST: 97वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टार्क का बेहद खूबसूरत स्ट्रोक, शमी की गेंद पर उन्होंने बेहतरीन ड्राइव किया और गेंद कवर्स बाउंड्री की तरप चार रनों के लिए चली गई
08:58 IST: 95वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार्क ने अपने हाथ खोले और डीप मिड विकेट में शानदार शॉट खेल, जब तक फील्डर गेंद को फील्ड करता, दोनों ने 3 रन दौड़ लिए
08:51 IST: 93वें ओवर की तीसरी गेंद पर पैट कमिंस ड्राइव करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गली, स्लिप के बीच में से बाउंड्री के बाहर चली गई
08:45 IST: 91वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टार्क ने अपने हाथ खोले और गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया, हालांकि स्टार्क खेलना कहीं और चाहते थे और गेंद गई कहीं और
08:38 IST: 89वें ओवर की दूसरी गेंद पर कमिंस और स्टार्क ने 4 रन दौड़े, स्टार्क ने गेंदबाज के बगल से शानदार स्ट्रोल खेला और जब तक फील्डर गेंद को फील्ड करते तब तक दोनों ने 4 रन भाग लिए
08:32 IST: 87वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कमिंस के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद स्लिप, गली के बीच में से चार रनों के लिए चली गई
08:30 IST: 87वें ओवर की चौथी गेंद बुमराह ने शॉर्ट फेंकी, गेंद स्टार्क के हेलमेट पर लगी और दोनों खिलाड़ियों ने 1 रन लिया, स्टार्क ने अपना हेलमेट चेक किया, फिजियो ने मैदान पर आकर स्टार्क से बातचीत की, मैच थोड़ी देर के लिए रोका गया
08:16 IST: 85वें ओवर की पहली गेंद पर पेन का बड़ा विकेट गिर गया, पेन बेहद ही खराब शॉट खेलकर आउट हो गए, बुमराह ने शॉर्ट गेंद फेंकी थी और पेन ने उसे पुल करना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी भाग में लिखकर हवा में उछल गई, पंत ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की
08:11 IST: लंच के बाद खेल दोबारा शुरू, भारत का इरादा जल्द से जल्द मैच जीतने का
07:36 IST: लंच तक ऑस्ट्रेलिया 186 पर 6, भारत को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत, ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों की दरकार
07:20 IST: 81वें ओवर की दूसरी गेंद ने पेन के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गेंद स्लिप, गली के बीच में से चली गई, जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिए
07:18 IST: 80 ओवर के बाद नई गेंद ले ली गई है, नई के साथ ईशांत शर्मा को गेंद सौंपी गई है
07:13 IST: 79वें ओवर की आखिरी गेंद शमी ने लेग स्टंप के बाहर फेंकी और पेन ने उस गेंद का पूरा फायदा उठाते हुए फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया
07:02 IST: टिम पेन काफी दबाव में नजर आ रहे हैं, ऋषभ पंत विकेट के पीछे से लगातार भारतीय गेंदबाजों का हौसला बढ़ा रहे हैं
06:51 IST: 74वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कमिंस को कैच आउट दिया गया, लेकिन कमिंस ने अपने कप्तान से बात करके रिव्यू लेने का फैसला किया, रिव्यू में कमिंस नॉट आउट करार
06:48 IST: 74वें ओवर की दूसरी गेंद पर कमिंस के खिलाफ कैच आउट की अपील को अंपायर ने ठुकराया, विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों के साथ बातचीत के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया, रिव्यू में भी कमिंस नॉट आउट करार
06:40 IST: 73वें ओवर की पहली गेंद पर शॉन मार्श के खिलाफ कैच आउट की अपील, मैदानी अंपायर ने आउट दिया, मार्श के आउट होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद भी लगभग खत्म
06:31 IST: कुछ इस अंदजा में शॉन मार्श ने अपना अर्धशतक पूरा किया
06:17 IST: 68वें ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे हुएओ
06:13 IST: 67वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्श का बेहतरीन शॉट, मार्श ने गेंद को लॉन्ग ऑन और डीप मिड विकेट के बीच से चार रनों के लिए भेज दिया
06:11 IST: 67वें ओवर की पहली गेंद पर बाल-बाल बचे टिम पेन और ऑस्ट्रेलिया को बहुमूल्य 4 रन मिले, शमी ने शॉर्ट गेंद फेंकी थी, पेन ने गेंद को पुल करना चाहा लेकिन गेंद उनके ग्लव्स को छूती हुई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गई, पंत ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन गेंद उनकी पहुंच से दूर
06:09 IST: 66वें ओवर की आखिरी गेंद अश्विन ने शॉर्ट रखी और मार्श ने उस गेंद को डीप मिड विकेट के बाहर भेजकर चार रन बटोर लिए, इस चौके के साथ ही मार्षश का अर्धशतक पूरा हुआ
06:06 IST: पेन और मार्श अब तक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और टिकने की कोशिश कर रहे हैं
05:52 IST: 61वें ओवर की पहली गेंद पर पेन के खिलाफ कैच आउट की अपील, लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकराया
05:49 IST: पेन और मार्श टिकने की कोशिश कर रहे हैं, मार्श अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ते हुए
05:42 IST: 59वें ओवर की चौथी गेंद ईशांत ने ऑफ स्टंप के बाहर रखा था और पेन ने उस खराब गेंद को सही नसीहत देते हुए 4 रनों के लिए भेज दिया, बेहतरीन स्ट्रोक
05:31 IST: 57वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत को पांचवीं सफलता मिल गई, ईशांत शर्मा ने गेंद को शॉर्ट ऑफ लेंथ रखा था और गेंद ने हेड के बल्ले का किनारा लिया और हवा में उछल गई, रहाणे ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की, भारत जीत से 5 विकेट दूर
05:25 IST: 56वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेड ने गैप में खेलकर 2 रन चुरा लिए
05:19 IST: मार्श और हेड अब तक भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में कामयाब रहे हैं
05:04 IST: मार्श और हेड पर आज काफी बड़ी जिम्मेदारी है, भारतीय गेंदबाजों को भी अपना दमखम दिखाना होगा
05:00 IST: दोनों टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं, अश्विन दिन का पहला ओवर फेंकते हुए
04:51 IST: भारतीय टीम को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है
उल्लेखनीय है, मैच के चौथे दिन पुछले बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बावजूद चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने वाली भारतीय टीम ने रविवार को यहां मेजबान टीम के चोटी के चार विकेट निकालकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। ऑस्ट्रेलिया ने 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 104 रन बनाये हैं। उसे जीत के लिये अब भी 219 रन की दरकार है।