लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत vs पाकिस्तान मैच: भारत ने पाकिस्तान को किया चित, 124 रन से दी शिकस्त
Live Cricket Score, India Vs Pakistan: यूं तो इस मैच में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखें तो पाकिस्तान ने तीन मुक़ाबलों में से दो मुक़ाबले जीते हैं।
बर्मिंघम: चैंपियंस ट्राफी में आज टीम इंडिया ने आज यहां एक तरफा मैच में पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया। पाकिस्तान को वर्षा से बाधित मैच में जीत के लिए 41 ओवर में 289 रन बनाने थे लेकिन वह 33,4 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ़ 164 रन ही बना सकी। फ़ील्डिंग के दौरान घायल हुए बॉलर वहाब रियाज़ बैटिंग करने नहीं आए। भारत के लिए यादव ने सबसे ज़्यादा तीन विकेचट लिए जबकि पंड्या और जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। (स्कोरकार्ड)
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, केदार जाधव, एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, वहाब रियाज ।
लाइव क्रिकेट स्कोर : भारत बनाम पाकिस्तान
- 23:30- बारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराया। पाकिस्तान के 9 विकेट 164 रन पर गिरे, वहाब बैटिंग करने नहीं आए।
- 23:10- पंड्या को मिली दूसरी सफलता, सरफ़राज़ अहमद आउट, 15 रन बनाए। पाकिस्तान 151/7
- 23:04- शादाब आए हैं कप्तान सरफ़राज़ का साथ देने जो 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 23:02- इमाद वसीम आउट, खाता भी नहीं खोल पाए, हार्दिक पंड्या को मिला पहला विकेट, पाकिस्तान 135/6
- 22:57- मोहम्मद हफ़ीज़ आउट, बड़ा शॉट लगाने की कोशिश लेकिन बॉल हवा में रह गई, 33 रन बनाए, पाकिस्तान 134/5
- 22:45- शोएब मलिक रन आउट, जडेजा का थ्रो सीधे विकेट पर, 15 रन बनाए, पाकिस्तान 114/4
- 22:38- जडेजा के ओवर में एक चौका और एक छक्का लगा, हफ़ीज़ ने चौका और मलिक ने छक्का लगाया
- 22:33- शोएब मलिक साथ देने आए हैं हफ़ीज़ का, दोनों पाकिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ हैं।
- 22:32- अजहर ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन बॉल बैट का ऊपरी किनारा ले गई।
- 22:30- अज़हर अली आउट, जडेजा ने करवाया कैच, 50 रन बनाए
- 22:16- पाकिस्तान 17 ओवर के बाद 79/2, अजहर 48, हफ़ीज़ 6
- 22:14- बॉलिंग में एक और परिवर्तन, जडेजा कर रहे हैं बॉलिंग
- 22:11- बूमरा की जगह हार्दिक पंड्या को लगाया गया है।
- 22:03- अज़हर को मिला जीवनदान, भुवनेश्वर ने छोड़ा कैच
- 22:00- मोहम्मद हफ़ीज़ हैं नये बल्लेबाज़
- 21:57- बाबर आउट, कट करने की कोशिश में जडेजा को कैच थमा दिया, उमेश को मिली सफलता, 8 रन बनाए, पाकिस्तान 61/1
- 21:49- उमेश का मैडन ओवर, पाकिस्तान 11 ओवर के बाद 51/1, अज़हर 36, बाबर 0
- 21:43- बाबर आज़म हैं नये बल्लेबाज़
- 21:42- अहमद शहज़ाद आउट भुवनेश्वर ने किया lbw, पाकिस्तान 47/1
- 21:37- पाकिस्तान को अब 41 ोवर में 289 रन बनाने हैं।
- 21:30: मैच फिर शुरू हुआ, पाकिस्तान 32/0 (7.2), अजहर अली 19, शहजाद 10
- 20:53- बारिश से खेल रुका, पाकिस्तान 22/0 (4.5), अज़हर अली 12, अहमद शहज़ाद 7
- 20:37- दूसरे छोर से उमेश यादव कर रहे गेंदबाज़ी
- 20:31- पाकिस्तान की पारी शुरु, भुवनेश्वर के हाथ में बॉल, अज़हर और शहज़ाद हैं ओपनर
- 20:02- भारत 319/3 (48 ओवर), कोहली नाबाद 81, पंड्या 20
- 19:58- हार्दक पंड्या की तूफ़ानी बैटिंग, लगा दिए तीन बॉल पर तीन छक्के
- 19:54- युवराज ने 32 बॉलों पर 53 रन बनाए।
- 19:51- युवी के ख़िलाफ़ lbw की अपील, अंपायर ने नकारी, पाकिस्तान ने DRS मांगा। युवराज आउट
- 19:48- वहाब ने 46 ओवर में पांच बॉलों पर 15 रन दिए। अब मैदान के बाहर जा रहे हैं। इमाद वसीम ने उनका ओवर पूरा किया।
- 19:47- आमिर के बाद अब वहाब भी चोटिल
- 19:40- कोहली ने भी बड़े शाॉ खेलने शुरु किए, लॉंग ऑन पर लगाया छक्का
- 19:39- कोहली को भी मिला जीवनदान, मिड विकेट पर छूटा कैच।
- 19:34- मोहम्मद आमिर मांलपेशी में खिंचाव की वजह से मैदान से बाहर, वहाब उनकी बाकी 5 बॉलें डाल रहे हैं।
- 19:23- मोहम्मद आमिर वापस आक्रमण पर।
- 19:22- देखना ये है कि युवी को मिला जावनदान पाकिस्तान को मंहगा पड़ता है या नहीं।
- 19:18- अंतिम पॉवर प्ले सुरु हो चुका है।
- 19:12- युवराज को मिला जीवनदान, आसान सा कैच छूटा
- 19:08- युवराज सिंह ने लगाया चौका, भारत के 200 रन पूरे।
- 19:04-रोहित रन आउट, क्रीज़ में पहुंच गए थे लेकिन बल्ला ज़मीन से ऊपर रह गया, 9 रन से सेंचुरी चूक गए, भारत 192/2, 36. ओवर
- 19:00- दूसरे छोर से शादाब बॉलिंग जारी रखेंगे।
- 18:57- रोहित शर्मा ने पहले चौका लगाया फिर लगाया छक्का, वहाब दो देखकर ही उनकी रनों की बूख बढ़ जाती है।
- 18:55- वहाब रियाज़ कर रहे हैं बॉलिंग
- 18:53- आमिर ने अपने पिछले ओवर में सिर्फ एक रन दिया। अब लेग स्पिनर शादाब बॉलिंग कर रहे हैंं।
- 18:46- भारत 34 ओवर के बाद 174/1, रोहित 77, कोहली 25
- 18:48- मैच शुरु, बारिश की वजह से मैच अब 48 ओवर का है।
- 17:54- इस मैच के पहले ICC प्रतियोगिता में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोहली का औसत 107.66 रहा है।
- 17:49- भारत अगर इसी तरह केलता रहा तो आसानी से 300+ का स्कोर खड़ा कर सकता है।
- 17:46- भारत 30 ओवर के बाद 162/1, रोहित 74, कोहली 16
- 17:44- मोहम्मद आमिर वापस आक्रमण पर
- 17:34- कप्तान विराट कोहली हैं नये बल्लेबाज़
- 17:28- शादाब की फ़ुलटॉस बॉल थी जिसे धवन कहीं भी मार सकते थे लेकिन मिड विकेट पर कैच थमा बैठे। रोहित के साथ 136 रन की साझेदारी की।
- 17:27- धवन आउट, शादाब को मिली सफलता, 68 रन बनाए।
- 17:24- 18 महीने में पहली बार रोहित और धवन साथ में ओपन कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग की थी और 123 रन बनाए थे।
- 17:16- शोएब मलिक आक्रमण पर
- 17;21- भारत 21 ओवर के बाद 120/0, रोहित 57, धवन 59
- 17;21- रोहित और धवन अब खुलकर खेल रहे हैं, वहाब ने 4 ओवर में दे डाले 34 रन
- 17:08-रोहित शर्मा, शिखर धवन के अर्धशतक,
- 16:57- नये गेंदबाज़ शादाब ख़ान आक्रमण पर, स्पिन करते हैं और प्रतिभाशाली माने जाते हैं।
- 16:55- वहाब के लिए कप्तान शहज़ाद ने ऑफ साइड पर फ़ील्ड सजा रखी है लेकिन वह लगातार लेग पर बॉलिंग कर रे हैं.
- 16:51- भारत 15 ओवर के बाद 66/0, रोहित 36, धवन 27
- 16:42- इमाद की जगह वहाब रियाज़ को बॉल थमाई गई है।
- 16:42- भारत 13 ओवर के बाद 59/0, रोहित 31, धवन 25
- 16:40- भारत की रणनीति होगी कि ज़्यादा से ज़्याद विकेट हाथ में रखे ताकि बाद में युवराज, धोनी, हार्दिक, केदार खुलकर हाथ दिखा सकें।
- 16;30- बारिश के बाद मैच शुरु, इमाद ने ओवर पूरा किया।
- 15:42- बारिश ने मैच में डाला ख़लल, भारत 9.5 ओवर के बाद 46/0, रोहित 25, धवन 20
- 15:35- बालिंग में परिवर्तन, आमिर की जगह हसन अली को लगाया गया है।
- 15:33- भारत 8 ओवर के बाद 32/0, रोहित 20, धवन 11
- 15:30- बुरी ख़बर, बारिश के आसार। कवर्स तैयार किए जा रहे हैं।
- 15:26- रोहित बाल बाल बचे, आमिर की बॉल पर स्लिप से शाट निकला, दूसरी स्लिप होती तो यकीनन पकड़े जाते।
- 15:24- इमाद की छोटी बॉल, रोहित ने कवर्स पर शानदार चौक्का लगाया
- 15:22- भारत 5 ओवर के बाद 15/0, रोहित 9, धवन 5
- 15:19-आमिर ने बाउंसर मारा और रोहित ने हुक करके बॉल सीमा रेखा के पार पहुंचा दी।
- 15:16- इमाद से ही बॉलिंग करवाई जा रही है। इमाद ने वनडे पाकिस्तान के लिए 39 ओवर किए हैं और प्रति ओवर सिर्फ़ 3.87 रन दिए हैं।
- 15:14- भारत तीन ओवर के बाद 5/0, रोहित 2, धवन 2
- 15:12 - मोहम्मद आमिर को विकेट से उछाल और स्विंग दोनों मिल रहा है।
- 15:09 - भारत दो ओवर के बाद 3/0, रोहित 0, धवन 2
- दूसरे छोर से स्पिन आक्रमण, इमाद वसीम बॉलिंग कर रहे हैं।
- आमिर ने पहला ओवर न सिर्फ मैडन फ़ेंका बल्कि रोहित को चार बार बीट भी किया।
- रोहित ने ऑफ़ स्टंप के बहुत बाहर जाती बॉल को केलने की कोशिश की और फिर बीट हुए। रोहित को ध्यान रखना चाहिये ये 50 ओवर का मैच है टी20 नहीं।
- दूकरी बॉल पर फिर रोहित बीट हुए। भारत और पाकिस्तान के मैच का यही मज़ा है, हर बॉल पर दोनों तरफ से लोग दिल थाम लेते हैं।
- आमिर ने पहली बॉल पर आफ़ स्टंप के बाहर रोहित को बीट किया
- भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान में दाख़िल हो चुके हैं। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर बॉलिंग की शुरुआत करने के लिए तैयार।
- दोनों ही टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान में हैं। लंदन आतंकी हमले में जान गवांने वालों के लिए पहले मौन रखा जा रहा है। इसके बाद दोनों देशों का राष्ट्रगान होगा जो शुरु हो चुका है।
- कोहली का कहना है कि ये बहुत अच्छा विकेट है जो पूरे मैच में एक जैसा रहेगा। मैच जीतने के लिए हमें सबसे योगदान की ज़रुरत है।
- पहले गेंदबाज़ी करने के फ़सले के बारे में कप्तान अहमद शहज़ाद का कहना है कि ये अच्छी पिच है जो खेल के साथ कोई ख़ास नहीं बदलेगी। भारत-पाकिस्तान प्रेशर गेम होता और आशा करता हूं कि हम खुलकर खेलेंगे। हमारी बैटिंग काफी बेहतर है।
- जैसी की उम्मीद थी कप्तान ने अश्विन की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को तव्वजो दी है। शमी को भी टीम में नहीं रखा गया है।