इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ के बीच आज से वनडे सिरीज़ शुरु हो रही है। पहला मैच ओल्ड ट्रैफ़्रड में खेला जाएगा और सबकी नज़रे होंगी इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और वेस्ट इंडीज़ के मैर्लॉन सैमुएल्स। आपको याद दिला दें कि विश्व टी20 फ़ाइनल में दोनों भिड़ गए थे। मैच इंग्लैंड की गिरफ़्त में था लेकिन स्टोक्स के अंतिम ओवर में ब्रैथवेट ने चक्के जड़कर मैच का पासा पलट दिया था। इस मैच में सैमुएल्स ने नाबाद 85 रन बनाए थे और मैन ऑफ़ द मैच बने थे।
इस घटना के बाद दोनों टीमों ख़ासकर सैमुएल्स और स्टोक्स के बीच बदमज़गी ख़त्म नहीं हुई है। दोनों टीम के कप्तान भी इन दोनों पर अंकुश लगाने को तैयार नही हैं। स्टोक्स अगर एक बार और क्रिकेट के नियम तोड़ते हैं तो उन्हें मैच से निलंबित किया जा सकता है लेकिन इंग्लैंड के कप्तान इओन मॉर्गन का कहना है- 'मुझे कोई चिंता नही है, मैं चाहता हूं कि बेन स्टोक्स जो हैं वैसे ही रहे। मैं चाहता हूं कि वह स्पर्धा करें क्योंकि तभी उनका सर्वश्रेष्ठ खेल बाहर निकलकर आता है।'
उधर वेस्ट इंडीज़ के कप्तान जैसन होल्डर का कहना है- 'मैर्लॉन जूझने वाला खिलाड़ी है और उसे अच्छी प्रतिस्पर्धा पसंद है। वह जोश में आने के लिए जो चाहे करे बशर्ते ये खेल भावना के अंदर हो'
स्टोक्स ने पिछले साल जारी अपनी जीवनी में लिखा है: 'मैर्लॉन सैमुएल्स को इज़्ज़्त करनी नहीं आती। विश्व टी20 फाइनल में हमारी हार के बाद जिस तरह से सैमुएल्स ने व्यवहार किया था वह दर्शाता है कि वो खेल की कितनी इज़्ज़त करते हैं।'
सैमुएल्स ने भी इसका करारा जवाब देते हुए कहा: 'जब मैं बैटिंग कर रहा हूंगा तो उन्हें (स्टोक्स) को बाउंड्री पर खड़े रहना चाहिए... जितना हो सके उतना दूर। जब तक वह चुप रहेंगे मैं कुछ शुरु नहीं करुंगा और अगर कुछ होता है तो समझना उन्होंने सबसे पहले मुझसे ज़रुर कुछ कहा है।'
Latest Cricket News