A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs WI 2nd Test, Day 1 Highlights : सिबली (86) और स्टोक्स (59) की नाबाद पारी से इंग्लैंड (207/3) ने विंडीज पर कसा शिकंजा

ENG vs WI 2nd Test, Day 1 Highlights : सिबली (86) और स्टोक्स (59) की नाबाद पारी से इंग्लैंड (207/3) ने विंडीज पर कसा शिकंजा

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से मैच में डोमिनिक सिबली (86) और बेन स्टोक्स (59) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई।

Live Cricket Score England vs West Indies 2nd Test Day 1 Ball by Ball Updates From Emirates Old Traf- India TV Hindi Image Source : GETTY Live Cricket Score England vs West Indies 2nd Test Day 1 Ball by Ball Updates From Emirates Old Trafford, Manchester

England vs West Indies, 2nd Test, Highlights: हेल्लो, इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है! मेजबान इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली 86 रन और बेन स्टोक्स 59 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 126 रनों की साझेदारी हो चुकी है। वहीं, वेस्टइंडीज को पहले दिन रोस्टन चेज ने 2 और अल्जारी जोसेफ ने 1 सफलता दिलाई।

इससे पहले बारिश के कारण इस मैच में टॉस देरी से हुआ जिसके चलते मैच तय समय से करीब 90 मिनट बाद पर शुरु हो सका। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर मेजबान इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया।

इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने जैव-सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है जिस वजह से वह दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बुधवार को ईसीबी ने जो जिस टीम का ऐलान किया था उसमें जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को जगह नहीं मिली थी। पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करके विंडीज टीम सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर चुकी है ऐसे में इंग्लैंड इस मैच में जरूर वापसी करना चाहेगी। 

इंग्लैंड पहली पारी 

ENG 207/3 (82.0)

 

Latest Cricket News

Live updates : Live Cricket Score England vs West Indies 2nd Test Day 1 Ball by Ball Updates From Emirates Old Trafford,Manchester

  • 12:06 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहले दिन का खेल हुआ समाप्त

    चायकाल तक 81 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की तरफ से मैच में डोमिनिक सिबली (86) और बेन स्टोक्स (59) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई। इस तरह दिन के अंतिम सेशन में विंडीज के किसी भी गेंदबाज को एक विकेट नहीं मिला। ऐसे में मैच का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा। अब वो बड़ा स्कोर खड़ा करके मैच में जीत हासिल करने के लिए आगे की और बढेगा। पूरे दिन में विंडीज की तरफ से 2 विकेट रोस्टेन चेस और एक विकेट जो रूट का अल्जारी जोसेफ के नाम रहा। 

  • 11:10 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    स्टोक्स ने जड़ी फिफ्टी

    तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद स्टोक्स ने पारी को संभालते हुए 119 गेंदों पर जड़ी शानदार फिफ्टी, जिसके चलते इंग्लैंड एक मजबूत स्थिति की और बढ़ रहा है। 

  • 11:08 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    सिबली और स्टोक्स के बीच पूरी हुई शतकीय साझेदारी

    इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली (73) रन और मध्यक्रम के बल्लेबाज बेन स्टोक्स (50) ने इंग्लैंड की पारी को संभाला, दोनों के बीच पूरी हुई शतकीय साझेदारी। 

  • 10:44 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    सिबली को मिला जीवनदान

    66वें ओवर में गैब्रियल की तीसरी फुल लेंथ गेंद को सिबली खेल बैठे और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे स्लिप में तैनात होल्डर के पास गई मगर वो कैच को आंक नहीं पाए और कैच टपका बैठे। इस तरह सेट हो चुके बल्लेबाज सिबली को 69 रन पर जीवनदान देना भारी पड़ सकता है।

  • 10:39 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    गेंदबाजी में बदलाव

    गेंदबाजी में बदलाव करते हुए दिन के अंतिम सेशन में शेनन गैब्रियल की हुई वापसी। 

  • 10:31 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    सिबले और स्टोक्स की साझेदारी करा सकती है वापसी

    81 रन के स्कोर पर इंग्लैंड कप्तान जो रूट 23 रन बनाकर चलते बने थे। जिसके बाद से अभी तक सिबले और स्टोक्स के बीच अभी तक 72 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ऐसे में इंग्लैंड को अगर मैच में ठोस वापसी करनी है तो दिन के खेल के अंत तक इन दोनों बल्लेबाजों में से किसी एक बल्लेबाज का क्रीज पर रहना अत्यंत जरुरी है। जिससे इंग्लैंड एक बड़ा स्कोर खड़ा करकेजीत की नींव रख सके। 

  • 10:03 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    स्टोक्स ने मारा शानदार चौका!

    58वें ओवर में रोस्टेन चेस की पांचवी गेंद पर बेन स्टोक्स ने स्लॉग स्वीप शॉट मारते हुए डीप मिड विकेट पर मारा शानदार चौका, ओवर से आए 9 रन।

  • 10:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    स्टोक्स और सिबले के बीच पूरी हुई अर्धशतकीय साझेदारी

    इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले (56) रन और बेन स्टोक्स (27) ने इंग्लैंड की पारी को संभाला, दोनों के बीच 157 गेंदों में पूरी हुई 51 रनों की साझेदारी।

  • 9:42 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    डॉम सिबले ने जड़ी फिफ्टी

    दिन के पहले सेशन से लेकर बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले ने 163 गेंदों में जड़ो शानदार फिफ्टी, इंग्लैंड को वापसी करनी है तो सिबले कको अब एक बड़ी पारी खेलनी होगी।

  • 9:05 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चायकाल का हुआ ऐलान

    चायकाल तक विंडीज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इस सेशन में  दो किकेट चटकाए। जिसमें कप्तान जो रूट (23) का भी विकेट शामिल है। इस तरह चायकाल तक क्रीज पर डॉम सिबले (46) और बेन स्टोक्स (18) रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

  • 8:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका

    32वें ओवर में जोसेफ की दूसरी गेंद ने इंग्लैंड कप्तान जो रूट के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और वो 23रन बनाकर चलते बने। इस तरह इंग्लैंड को तीसरा झटका अल्जारी जोसेफ ने दिया। रूट के बाद क्रीज पर बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करने आए।  

  • 7:55 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    रूट और सिबले ने पारी को संभाला

    इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले (35) रन और जो रूट (23) ने इंग्लैंड की पारी को संभाला, दोनों के बीच पूरी हुई 52 रनों की साझेदारी। 

  • 7:38 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    लंच के बाद रूट और सिबले ने पारी को संभाला

    लंच से पहले और बाद में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गिरने के बाद रूट नाबाद 18 और डॉम सिबले नाबाद 23 रन ने मिलकर पारी को संभाला। इस तरह दोनों के बीच अभी तक 35 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। ऐसे में इंग्लैंड को अगर उबरना है तो इन दोनों बल्लेबाजों के बीच साझेदारी काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

  • 7:26 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    25वें ओवर में रोच की पांचवी गेंद पर इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने मारा शानदार चौका, ओवर से आए इतने ही चार रन। 

  • 6:52 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    स्पिन गेंदबाजी के एक ओवर ने पलट दिया खेल

    दिन के पहले सेशन में 13 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरा था। तभी विंडीज कप्तान ने लंच से पहली अंतिम ओवर में पिच का खुरदुरा पन देख रोस्टेन चेस को गेंद थमाई। उन्होंने 14वें ओवर में आते ही लंच से पहले और लंच के बाद दो लगातार गेंदों पर इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को चलता कर मैच में विंडीज की वापसी करा दी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी का किस तरह सामना करते हैं। 

  • 6:46 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    क्रीज पर उतरे इंग्लैंड कप्तान जो रूट

    जैक क्राली के आउट होते ही नम्बर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड कप्तान जो रूट उनके साथ क्रीज पर टिके हुए हैं सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले। 

  • 6:44 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    लंच के बाद पहली गेंद पर इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

    14वें ओवर में रोस्टेन चेस ने दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को चलता किया था जिसके बाद लंच हुआ। ऐसे में लंच के बाद पहली व ओवर की तीसरी गेंद पर चेस ने अपना दूसरा शिकार इंग्लैंड के जैक क्राली को बनाया। जो क्रीज पर आते ही पहली गेंद पर शून्य रन बनाकर आउट हो चलते बने।

  • 6:06 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    लंच का हुआ ऐलान

    लंच तक इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (15) रन बनाकर आउट हुए जबकि डॉम सिबले (8) रन बनाकर रहे नाबाद, विंडीज की तरफ से शेनन गैब्रियल, केमार रोच, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने की गेंदबाजी मगर पहला विकेट रोस्टेन चेस ने आते ही 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिया। जिसके तुरंत बाद लंच का ऐलान कर दिया गया। 

  • 6:04 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    इंग्लैंड को लगा पहला झटका, रिव्यु गया बेकार

    स्पिन गेंदबाज रोस्टन चेस के आते ही उन्होंने दूरी गेंद पर काफी देर से सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को 15 रन पर चलता कर दिया। इसी के साथ लंच का भी ऐलान हो गया। इंग्लैंड के बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने रिव्यु लिया मगर गेंद सीधा मिडल स्टंप पर लग रही थी, जिसके चलते उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। 

  • 5:51 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पारी का पहला चौका!

    इंग्लैंड की तरफ से 11वें ओवर में होल्डर की पहली शार्ट पिच अंदर आती गेंद को आसानी से फाइन लेग की दिशा में खेलकर बर्न्स ने हासिल किये चार रन, इस तरह ओवर से आए 7 रन।

  • 5:38 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    गेंदबाजी में बदलाव

    विंडीज कप्प्ताना होल्डर ने 6 ओवर बाद ही गेंदबाजी में बदलाव कर दिया एक चोर से खुद और दूसरे छोर से अल्जारी जोसेफ को थमाई गेंद।

  • 5:27 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    5 ओवर का खेल हुआ समाप्त

    दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के 5 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। जिसमें इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (0) और डॉम सिबले (3) रन बनाकर नाबाद काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

  • 5:15 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    केमार के साथ दूसरे छोर से गैब्रियल कर रहे हैं गेंदबाजी

    पहले ओवर में केमार रोच की शानदार शुरुआत के बाद दूसरे छोर से पहला ओवर शेनन गैब्रियल ने डाला, जो शुरू में थोडा लय से भटके दिखे और बहुत बाहर गेंद फेंक दी। जिसके चालते विकेटकीपर भी गेंद नहीं पकड़ पाया और वाइड के साथ गेंद बाउंड्री पार कर गई. इस तरह दूसरे ओवर में इंग्लैंड को मिले 6 रन।

  • 5:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दोनों टीम के खिलाड़ी उतरे मैदान पर, मैच हुआ शुरू

    इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डॉम सिबले उतरे मैदान पर जबकि विंडीज की तरफ से पहला ओवर केमार रोच डाल रहे हैं।  

  • 4:39 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दूसरे टेस्ट मैच में विंडीज टीम इस प्रकार है:-

    वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (डब्ल्यू), जेसन होल्डर (सी), अल्जारी जोसेफ, केमर रोच और शैनन गेब्रियल।

  • 4:37 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:-

    इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, ज़क क्रॉली, जो रूट (c), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (w), क्रिस वोक्स, सैम कुर्रन, डोमिनिक डेस, और स्टुअर्ट ब्रॉड। 

  • 4:34 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विंडीज जीती टॉस

    पहले टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी। पिच की नमी का फायदा उठाने के लिए चुनी पहले फील्डिंग।  

  • 4:21 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    बारिश के कारण दिन के इतने ओवर किये गए कम

    पहले टेस्ट मैच के बाद लगातार दूसरे टेस्ट मैच में भी बारिश ने खलल डाली जिसके चलते टॉस होने में पूरे एक से अधिक घंटे का समय जाया गया। इस तरह टॉस अब 3 बजे के बजाय 4:30 बजे शाम को भारतीय समयानुसार होगा। ऐसे में एक दिन के 90 ओवेरों के खेल को अब 83 ओवर का कर दिया गया है। 

  • 3:57 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    30 मिनट बाद होगा टॉस

    बारिश थमने के बाद टॉस का नया अपडेट आया है। अब टॉस भारतीय समयानुसार 4:30 बजे होगा। 

  • 3:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बारिश थमी

    बारिश थम चुकी है और मैदान से कवर्स हटाए जा रह हैं। कुछ देर में टॉस होने की संभावना है।

  • 3:23 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बारिश के चलते टॉस में देरी

    मैनटेस्टर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है। पूरे मैदान पर कवर बिछे हुए हैं।

  • 2:39 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

  • 2:36 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    दूसरे टेस्ट मैच में भी बारिश होने के चांस है। रिपोर्ट के अनुसरा पहले दो दिन 25 प्रितशत तो बाकी तीन दिन 50 से अधिक प्रतिशत बारिश होने का चांस है। वहीं मैच के चौथे दिन तूफान आने की भी संभावनाएं हैं। 

  • 1:33 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    जोफ्रा आर्चर हुए बाहर!

    इस मैच की पहली सबसे बड़ी अपटेड यह है कि नियमों का उल्लंघन करने की वजह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बाहर हो गए हैं।