मेजबान इंग्लैंड ने हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट में चौथे दिन भारत को पारी और 85 रनों से हराते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि पहली पारी में भारतीय टीम महज 78 रन पर ऑलआउट हो गई थी लेकिन अपनी दूसरी पारी में उसने दमदार वापसी की है।
तीसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने 2 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा (91) और विराट कोहली (45) चौथे दिन की शुरुआत करेंगे। वहीं इंग्लैंड के पास अभी 139 रनों की बढ़त अभी बांकी है। मेजबान इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में कप्तान जो रूट की शतकीय पारी की मदद से 432 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
India vs England 3rd Test Match
Latest Cricket News