आईपीएल 2019, दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद (131/5) ने दिल्ली कैपिटल्स (129/8) को 5 विकेट से हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, बेयरस्टो (48) की धमाकेर पारी
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर गुरुवार को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर गुरुवार को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया और दिल्ली को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर ही रोक दिया। इस लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.3 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद को शुरूआत तो अच्छी मिली थी। उसने अपना पहला विकेट 64 के कुल स्कोर पर खोया था, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों के गलत शॉट चयन के कारण उसने कुछ विकेट खो दिए जिससे मैच फंसता दिख रहा था लेकिन अंत में हैदराबाद जीत हासिल करने में सफल रही।
लाइव आईपीएल स्कोर और अपडेट, दिल्ली कैपिटल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मैच 16 लाइव:DELHI 129/8 (20.0)
HYDERABAD 131/5 (18.3)*
11:20 PM सनराइजर्स हैदराबाद (131/5) ने दिल्ली कैपिटल्स (129/8) को 5 विकेट से हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, बेयरस्टो (48) की धमाकेर पारी
11:17 PM चौका! मोहम्मद नबी के बल्ले से निकला चौका। गेम हैदराबाद के पक्ष में!
11:15 PM चौका! मोहम्मद नबी के बल्ले से फाइन लेग पर निकला चौका। हैदराबाद को 14 गेंदों में 10 रन चाहिए।
11:11 PM रबाडा ने 17वें ओवर में केवल तीन रन दिए। हैदराबाद को अब 18 गेंदों में 16 रन चाहिए।
11:06 PM विकेट! 111 के स्कोर पर आधी हैदराबाद की टीम पवेलियन लौटी, दीपक हुड्डा 10 रन बनाकर आउट। संदीप लामिछाने ने अपने स्पैल के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया। क्या ये मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच सकता है? लग तो ऐसा ही रहा है। हैदराबाद को 24 गेंदों में 19 रन चाहिए।
11:03 PM चौका! युसुफ पठान के बल्ले से निकला एक शानदार स्वीप शॉट और चौका बटोरा।
11:00 PM विकेट! 101 के स्कोर पर हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, विजय शंकर 16 रन बनाकर आउट। अक्षर पटेल की गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक शानदार कैच लपका। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं युसुफ पठान।
10:53 PM विकेट! 95 के स्कोर पर हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, मनीष पांडे 10 रन बनाकर आउट। फ्लिक करना चाहते थे पांडे लेकिन पृथ्वी शॉ ने बाउंड्री पर एक शानदार कैच लपका। ईशांत शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में झटका विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं दीपक हुड्डा।
10:48 PM 12 ओवर का खेल हो गया है। हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन है और विजय शंकर व मनीष पांडे क्रीज पर हैं। जिस तरह से दोनों बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैच हैदराबाद की गिरफ्त में है। हैदराबाद को 48 गेंदों में 40 रन चाहिए।
10:39 PM चौका! विजय शंकर के बल्ले से एक बेहतरीन छक्का निकला। डीप एक्स्ट्रा कवर पर शानदार चार रन बटोरे।
10:29 PM विकेट! 68 के स्कोर पर हैदराबाद को लगा दूसरा झटका, डेविड वॉर्नर 10 रन बनाकर आउट। बड़ा शॉट लगाना चाहते थे वॉर्नर लेकिन गेंद गई सीधे क्रिस मोरिस के हाथों में। रबाडा ने दिलाई दिल्ली को दूसरी सफलता।
10:23 PM राहुल तेवतिया ने दिलाई दिल्ली को पहली सफलता, 28 गेंदों में 48 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर जॉनी बेयरस्टो आउट। LBW आउट हुए बेयरेस्टो। रिव्यू लिया था लेकिन गंवाना पड़ा। 6.5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 64/1
10:17 PM रबाडा के छठे ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने तीन धमाकेराद चौके जड़े और 14 रन बटोरे। हैदराबाद ने पावर प्ले में बिना कोई विकेट खोए 62 रन बना लिए हैं। ये गेम दिल्ली के हाथों से खिसकता नजर आ रहा है।
10:12 PM चौका! कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं जॉनी बेयरस्टो। बॉलर अक्षर पटेल के सिर के ऊपर से चौका बटोरा।
10:10 PM चौका! इस बार हैदराबाद को बाई का चौका मिला। वॉर्नर से मिस हुई तो हुई पंत को भी गेंद चकमा दे गई।
10:09 PM जॉनी बेयरस्टो धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। क्रिस मॉरिस के चौथे ओवर में चार चौके बटोरे। बेयरस्टो 17 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10:06 PM चौका! डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। बेयरस्टो ने क्रिस मोरिस को चौथे ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर शानदार चौका जड़ा।
10:00 PM लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की सधी हुई शुरुआत, वॉर्नर-बेयरस्टो क्रीज पर
09:39 PM सनराइजर्स हैदराबाद की घातक गेंदबाजी, श्रेयस अय्यर (43) की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने SRH को जीत के लिए दिया 130 रनों का लक्ष्य। सिद्धार्थ कौल के आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने 14 रन बटोरे जिसके दम पर दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए।
09:35 PM 115 के स्कोर पर दिल्ली का 8वां विकेट गिरा, कगीसो रबाडा 3 रन बनाकर आउट
09:33 PM चौका! 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने भुवी को चौका जड़ा। दिल्ली का स्कोर 115/7
09:30 PM 107 के स्कोर पर दिल्ली का सातवां विकेट गिरा, क्रिस मॉरिस 17 रन बनाकर आउट। भुवनेश्वर कुमार के खाते में दूसरा विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं कगीसो रबाडा।
09:25 PM छक्का! क्रिस मोरिस के बल्ले से निकला एक लंबा छक्का। संदीप शर्मा करा रहे हैं 18वां ओवर और एक धमाकेदार छक्का खा बैठे। इसी शॉट के साथ दिल्ली का स्कोर 100 के पार हो गया।
09:21 PM 93 के स्कोर पर दिल्ली का छठा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर 43 रन बनाकर बोल्ड। स्वीप करना चाहते थे कप्तान अय्यर लेकिन राशिद की गुगली को पढ़ नहीं सके। एक खराब शॉट और दिल्ली का छठा विकेट गिर गया। राशिद के खाते में पहला विकेट।
09:15 PM चौका! श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभाले रखा है। राशिद खान को स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड बेहतरीन चौका जड़ा।
09:10 PM चौका! बल्लेबाजी के लिए आए हैं क्रिस मॉरिस और सिद्धार्थ कौल को एक शानदार चौका बटोरा।
09:06 PM विकेट! 75 के स्कोर पर आधी दिल्ली की टीम पवेलियन लौटी, कॉलिन इनग्राम 5 रन बनाकर आउट। सिद्धार्थ कौल की गेंद पर मनीष पांडे ने लपका एक अद्भुत कैच।
09:00 PM चौका! काफी देर बाद दिल्ली के लिए बाउंड्री आई। श्रेयस अय्यर कप्तानी पारी खेलते हुए।
08:53 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं कॉलिन इनग्राम।
08:52 PM 61 के स्कोर पर दिल्ली का चौथा विकेट गिरा, राहुल तेवतिया 5 रन बनाकर आउट। संदीप शर्मा ने लिया विकेट।
08:45 PM विकेट! दिल्ली को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत 5 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार बने। सीधे स्टैंड में बड़ा शॉट खेलना चाहते थे ऋषभ पंत लेकिन बाउंड्री क्रॉस नहीं कर पाए और दीपक हुड्डा ने एक आसान सा कैच लपका। 52 के स्कोर पर दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं राहुल तेवतिया।
08:33 PM चौका! गेंदबाजी के लिए आए हैं राशिद खान और पहली ही गेंद फुलटॉस कराई जिस पर श्रेयस अय्यर ने शानदार चौका बटोरा।
08:27 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
08:26 PM मोहम्मद नबी ने हैदराबाद को दिलाई दूसरी सफलता, शिखर धवन 12 रन बनाकर आउट। स्वीप करना चाहते थे धवन लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए संदीप शर्मा के हाथों में चली गई। 36 के स्कोर पर दिल्ली का दूसरा विकेट गिर गया।
08:23 PM चौका! शिखर धवन का स्वीप शॉट और चौका बटोरा। धवन के बल्ले से पहली बाउंड्री।
08:20 PM छक्का! श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला दिल्ली का पहला छक्का। शानदार शॉट था। मिड विकेट पर अय्यर ने खूबसूरत छॉट खेला।
08:19 PM 5वां ओवर लेकर आए हैं सिद्धार्थ कौल।
08:17 PM चौथे ओवर में मोहम्मद नबी ने केवल चार रन दिए। दिल्ली का स्कोर 19/1, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर क्रीज पर।
08:10 PM 14 के स्कोर पर दिल्ली को लगा पहला झटका, भुनेश्वर कुमार ने पृथ्वी शॉ को किया बोल्ड। एक्रॉस द लाइन खेलना चाहते थे पृथ्वी शॉ लेकिन भुवी ने बोल्ड कर दिया। शॉ 11 रन बनाकर आउठ हुए। भुवनेश्वर कुमार के लि्ए आईपीएल 2019 में ये पहली सफलता मिली है।
08:05 PM चौका! बल्ले का बाहरी किनारा लगा और शॉ ने थर्डमैन पर चौका बटोरा। पहले ओवर से आए 8 रन। दूसरा ओवर लेकर आए हैं मोहम्मद नबी।
08:01 PM चौका! पृथ्वी शॉ ने भुनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद पर शानदार चौका जड़ा।
08:00 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ क्रीज पर। हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने शुरू की गेंदबाजी।
यहां पढ़ें लाइव क्रिकेट स्कोर
07:35 PM सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो (कीपर), डेविड वार्नर, विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल
07:32 PM सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है वहीं दिल्ली की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और राहुल तेवतिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
07:15 PM अब से कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। आप बने रहें हमारे साथ।
06:40 PM नमस्कार! स्वागत है आपका इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स में। आज दिल्ली का सामने उसके घर में सनराइजर्स हैदराबाद से है। दिल्ली कैपिटस्स (DC) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मुकाबले का लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score) जानने के लिए आप बने रहें इंडिया टीवी के साथ।