A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत 8 विकेट से जीता, कोहली ने जड़ा शानदार शतक

भारत 8 विकेट से जीता, कोहली ने जड़ा शानदार शतक

भारतीय टीम ने सीरीज को 5-1 से अपने नाम किया।

Markram, Kohli- India TV Hindi Markram, Kohli

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए छठे वनडे मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीतकर 6 मैचों की वनडे सीरीज 5-1 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही भारत ने मेजबान टीम से टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया। भारत को जीतने के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत की तरफ से विराट कोहली ने (129*), रहाणे ने (34*), शिखर धवन ने (18) रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा आखिरी वनडे में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ (11) रन बनाकर आउट हो गए।

Latest Cricket News

Live updates : Live Cricket Score 6th ODI India vs South Africa:

  • 11:11 PM (IST)

    भारत ने लक्ष्य को 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

  • 11:11 PM (IST)

    भारत ने मेजबान टीम से टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला ले लिया।

  • 11:10 PM (IST)

    विराट कोहली ने (129*), रहाणे ने (34*), शिखर धवन ने (18) रनों की पारी खेली।

  • 11:10 PM (IST)

    6 मैचों की वनडे सीरीज में भारत का 5-1 से कब्जा

  • 11:10 PM (IST)

    छठे वनडे मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता

  • 10:57 PM (IST)

    विराट कोहली ने ताहिर की दो गेंदों पर दो छक्के जड़े

  • 10:41 PM (IST)

    विराट कोहली ने शानदार शतक ठोका

  • 10:32 PM (IST)

    भारत के 150 रन पूरे

  • 10:32 PM (IST)

    भारत का स्कोर 150 के करीब, कोहली शतक की तरफ बढ़ रहे हैं

  • 10:22 PM (IST)

    कोहली और रहाणे भारत को धीरे-धीरे जीत की तरफ ले जा रहे हैं

  • 10:11 PM (IST)

    विराट कोहली ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है

  • 9:57 PM (IST)

    विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया

  • 9:56 PM (IST)

    भारत का स्कोर 100 के पार

  • 9:43 PM (IST)

    भारत का दूसरा विकेट गिरा, धवन आउट

  • 9:35 PM (IST)

    भारत का स्कोर 100 के करीब

  • 9:24 PM (IST)

    कोहली और धवन ने भारत के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया

  • 9:17 PM (IST)

    कोहली-धवन ने पारी को संभाला

  • 9:01 PM (IST)

    भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट

  • 8:47 PM (IST)

    भारतीय पारी का आगाज, रोहित-धवन क्रीज पर

  • 8:08 PM (IST)

    काया जॉन्डो ने (54), एंडिले फेलुकुवायो ने (34) एबी डी विलियर्स ने (30) रनों की पारी खेली।

  • 8:08 PM (IST)

    शारदुल ठाकुर ने 4, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह ने 2-2, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया।

  • 8:06 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका 46.5 ओवरों में 204 का स्कोर ही बना सकी

  • 8:02 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका 204 रनों पर ऑल आउट हुई

  • 7:58 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 के पार

  • 7:53 PM (IST)

    इमरान ताहिर को बुमराह ने आउट किया

  • 7:53 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका का 9वां विकेट गिरा

  • 7:42 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा

  • 7:42 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका 200 के करीब, 3 विकेट शेष

  • 7:19 PM (IST)

    भारत को सातवीं सफलता मिली. चहल ने पांड्या के हाथों जोंडो को कैच आउट करवाया, ज़ोंडो ने 54 रन बनाए

  • 7:01 PM (IST)

    फेहलुकवायो हैं नये बल्लेबाज़

  • 6:57 PM (IST)

    ज़ोंडो का अर्धशतक

  • 6:57 PM (IST)

    क्रिस मॉरिस आउट....कुलदीप ने धवन के हाथों कररवाया कैच. द.अफ़्रीका  142/6

  • 6:49 PM (IST)

    पिछली 21 गेंदों पर 9 रन बने हैं और दो विकेट गिरे हैं.

  • 6:46 PM (IST)

    क्रिस मॉरिस हैं नये बल्लेबाज़

  • 6:43 PM (IST)

    बेहारदीन आउट...शर्दुल ने लिया अपना तीसरा विकेट. द.अफ़्रीका 136/5

  • 6:38 PM (IST)

    बेहरादीन हैं नये बल्लेबाज़

  • 6:38 PM (IST)

    क्लासेन आउट...बूमराह की गेंद पर शॉर्ट कवर्स पर कोहली ने पकड़ा कैच, 22 रन बनाए. द. अफ़्रीका 135/4

  • 6:32 PM (IST)

    क्लासेन खुलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, अब शार्दुल को निकलकर लगाया चौका

  • 6:30 PM (IST)

    क्लासेन ने बूमराह के एक औवर में लगाए दो चौके. इस विकेट पर 250 अच्छा स्कोर हो सकता है और यही सोचकर सा.अफ़्रीकी बल्लेबाज़ खेल रहे हैं.

  • 6:15 PM (IST)

    द.अफ़्रीका 25 ओवर के बाद 116/3. ज़ोंडो 44, क्लासेन 6 

  • 6:00 PM (IST)

    क्लासेन साथ देने आए हैं ज़ोंडो का जो 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 5:58 PM (IST)

    डिविलियर्स आउट...चहल ने किया बोल्ड...30 रन बनाकर आउट हुए. द. अफ़्रीका 105/3

  • 5:54 PM (IST)

    डिविलियर्स और ज़ोंडो के बीच 58 गेंदों पर 60 रन की साझेदारी हो चुकी है

  • 5:52 PM (IST)

    ज़ोंडो ने चहल की दो बॉल पर दो छक्के लगाए

  • 5:37 PM (IST)

    बॉलिंग में एक और परिवर्तन, चहल कर रहे हैं दूसरे छोर से

  • 5:34 PM (IST)

    चौका....ज़ोंडो ने कुलदीप की बॉल पर आगे निकलकर लॉंगऑफ के ऊपर से जड़ा चौका

  • 5:20 PM (IST)

    कोहली ने कुलदीप को लगाया आक्रमण पर

  • 5:19 PM (IST)

    द.अफ़्रीका 10 ओवर के बाद 44/2. डिविलियर्स 7, ज़ोंडो 1

  • 5:17 PM (IST)

    जोंडो हैं नये बल्लेबाज़

  • 5:14 PM (IST)

    मार्करम आउट..शार्दुल का दूसरा विकेट. मार्करम ने लॉन्गऑफ के ऊपर से खेलने की कोशिश की लेकिन श्रेयस अय्यर ने उछलकर शानदार कैच पकड़ा. मार्करम ने 24 रन बनाए. द. अफ़्रीका 43/2

  • 5:10 PM (IST)

    शार्दुल का छोर बदला गया है. और छक्का.....मार्करम ने छोटी बॉल को पहुंचा दिया मिच विकेट के ऊपर से छह रव के लिए

  • 5:04 PM (IST)

    शार्दुल की जगह हार्दिक पंड्या को लगाया गया

  • 5:02 PM (IST)

    चौका...डिविलियर्स ने फ़्रंटफुट पर लगाया ड्राइव...

  • 4:59 PM (IST)

    ख़तरनाक बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स आए हैं कप्तान मार्करम का साथ देना

  • 4:58 PM (IST)

    आमला आउट....शार्दुल को मिला विकेट...लेग स्टंप के बाहर  पर छोटी बॉल थी, आमला ने फाइन लेग पर खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल बैट को छीकर धोनी के हाथ में चली गई. 10 रन बनाए. सा. अफ़्रीका 24/1

  • 4:50 PM (IST)

    मार्करम का फिर चौका, शार्दुल की लाइन लेंथ ठीक नहीं है. हालंकि ये शॉट हवा में था लेकिन लॉंग ऑफ़ पर चहल के ऊपर से निकल गया 

  • 4:42 PM (IST)

    ठाकुर के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद को आमला ने 4 रनों के लिए भेजा

  • 4:38 PM (IST)

    बुमराह का किफायती ओवर समाप्त, सिर्फ 1 रन दिया

  • 4:37 PM (IST)

    दूसरे छोर से बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं

  • 4:32 PM (IST)

    शार्दुल की ख़राब शुरुआत, पहली तीन बॉल पर लगे दो चौके

  • 4:31 PM (IST)

    शार्दुल ठाकुर कर रहे पहला ओवर, सामने हैं एडेन मार्करम

  • 4:27 PM (IST)

    दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर

  • 4:13 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका: एडिन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, फरहान बेहरदीन, इमरान ताहिर, हेइनरिक क्लासेन, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगी नगिडी, आंदिले फेहुलकवायो, खायो जोंडो.

  • 4:07 PM (IST)

    भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर.

  • 4:05 PM (IST)

    कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. टीम में एक परिवर्तन किया गया है. भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाया जा रहा है.

  • 3:53 PM (IST)

    आज के मुकाबले में कुलदीप यादव द्वपक्षीय सिरीज़ में एक रिकॉर्ड बना सकते हैं. वह इस सीरीज में अब तक 16 विकेट हासिल कर चुके हैं. आज अगर वह खेलते हैं और तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो फिर वह किसी भी बाइलेटरल सिरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले भारतीय़ गेंदबाज बन जाएंगे. इससे पहले यह रिक़र्ड जवागल श्रीनाथ और अमित मिश्रा के नाम दर्ज है जिन्होंने 18-18 विकेट हासिल किए हैं. 

  • 3:51 PM (IST)

    ख़बरों के मुताबिक टीम इंडिया में आज तीन बदलाव हो सकते हैं. मनीष पांडे, शर्दुल ठाकुर और दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिल सकती है.

  • 3:38 PM (IST)