A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs South Africa: भारत ने 73 रन से जीता 5वां वनडे, 25 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में जीती सीरीज

India vs South Africa: भारत ने 73 रन से जीता 5वां वनडे, 25 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में जीती सीरीज

भारत ने मंगलवार देर रात सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए पांचवें वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। यह भारत की दक्षिण अफ्रीका में पहली वनडे सीरीज जीत है।

भारतीय टीम- India TV Hindi भारतीय टीम

पोर्ट एलिजाबेथ (दक्षिण अफ्रीका): ​भारत ने मंगलवार देर रात सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए पांचवें वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। यह भारत की दक्षिण अफ्रीका में पहली वनडे सीरीज जीत है। इससे पहले भारत कभी भी इस देश में वनडे सीरीज नहीं जीत सका था। 

भारत ने रोहित शर्मा की 115 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 274 रन बनाए थे। रोहित के अलावा भारत की तरफ से विराट कोहली ने 36, शिखर धवन ने 34 और श्रेयस अय्यर ने 30 रनों का योगदान दिया था। मेजबान टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 42.2 ओवरों में 201 रनों पर ढेर हो गई।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हाशिम अमला ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। डेविड मिलर ने 36 और कप्तान एडिन मार्कराम ने 32 रनों का योगदान दिया। 

भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को दो -दो सफलताएं मिलीं। जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला। 

Latest Cricket News

Live updates : Live Cricket Score 5th ODI India vs South Africa

  • 12:12 AM (IST)

    भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को दो -दो सफलताएं मिलीं। जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला। 

  • 12:11 AM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हाशिम अमला ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। डेविड मिलर ने 36 और कप्तान एडिन मार्कराम ने 32 रनों का योगदान दिया। 

  • 12:11 AM (IST)

    भारत ने पांचवें वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। यह भारत की दक्षिण अफ्रीका में पहली वनडे सीरीज जीत है। इससे पहले भारत कभी भी इस देश में वनडे सीरीज नहीं जीत सका था।

  • 12:02 AM (IST)

  • 12:01 AM (IST)

    भारत ने 73 रन से जीता 5वां वनडे, 25 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में 4-1 से जीती सीरीज

  • 11:58 PM (IST)

  • 11:58 PM (IST)

  • 11:56 PM (IST)

    भारत को जीत से 1 विकेट दूर

  • 11:53 PM (IST)

     भारत को जीत से 2 विकेट दूर, कुलदीप ने क्लासन को किया बोल्ड

  • 11:52 PM (IST)

  • 11:52 PM (IST)

    मोर्ने मोर्कल आए हैं नए बल्लेबाज

  • 11:50 PM (IST)

    भारत को मिली 7वीं सफलता, कुलदीप ने रबाडा को भेजा वापस

  • 11:40 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 66 गेंदों में 86 रन चाहिए

  • 11:39 PM (IST)

    क्लासन ने कुलदीप की जमकर धुलाई की। पहले लॉन्ग ऑफ में छक्का जड़ा... अगली गेंद पर चौका....एक फिर शानदार छक्का लगाया। 16 रन कुलदीप के इस ओवर में

  • 11:27 PM (IST)

    फेहलुकवायो को कुलदीप ने क्लीन बोल्ड किया... खाता भी नहीं खोल पाए... भारत को मिली छठी कामयाबी... नए बल्लेबाज आए हैं रबाडा 

  • 11:25 PM (IST)

  • 11:24 PM (IST)

    भारत को मिली छठी कामयाबी, फेहलुकवायो को कुलदीप ने किया बोल्ड

  • 11:21 PM (IST)

    नए बल्लेबाज है फेहलुकवायो

  • 11:20 PM (IST)

  • 11:20 PM (IST)

    अमला ने 92 गेंदों पर 71 रन बनाए... हार्दिक पंड्या की डायरेक्ट थ्रो पर वापस लौटे

  • 11:18 PM (IST)

    आधी द.अफ्रीकी टीम लौटी पवेलियन, अमला हुए रन आउट

  • 11:01 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका को इस मैच में बने रहने के लिए लगातार रन बनाने की जरूरत है

  • 11:00 PM (IST)

  • 10:50 PM (IST)

    हाशिम अमला ने जड़ा वनडे में अपना 35वां अर्धशतक

  • 10:46 PM (IST)

    चहल की गेंद को आगे बढ़कर मारना चाहते थे चकमा खाकर बोल्ड होकर डेविड मिलर... मिलर ने 51 गेंदों में 36 रन बनाए  

  • 10:42 PM (IST)

  • 10:40 PM (IST)

     भारत को मिली चौथी सफलता, मिलर को चहल ने भेजा वापस

  • 10:34 PM (IST)

    कप्तान कोहली ने हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के मोर्चे पर लगाया।

  • 9:58 PM (IST)

  • 9:52 PM (IST)

    15 ओवर बाद दक्षिण अफ्रीका-74/3

  • 9:48 PM (IST)

    पिछले मैच के हीरो रहे डेविड मिलर आए हैं बल्लेबाजी करने

  • 9:46 PM (IST)

  • 9:46 PM (IST)

    हार्दिक की गेंद पर ड्राइव करना चाहते थे एबी डिविलियर्स बल्ले का बाहरी किनारा लगकर गेंद सीधे धोनी के दस्तानों में

  • 9:45 PM (IST)

  • 9:43 PM (IST)

    भारत को मिली तीसरी सफलता, डिविलियर्स को हार्दिक ने भेजा वापस

  • 9:39 PM (IST)

    लगातार दो विकेट गिरने के बाद संभलकर खेल रही है द.अफ्रीका... नए बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स आए हैं

  • 9:35 PM (IST)

  • 9:34 PM (IST)

    भारत को मिली दूसरी सफलता, ड्यूमिनी को हार्दिक ने भेजा वापस

  • 9:30 PM (IST)

    बुमराह की गेंद को फ्लिक करना चाहते थे मार्करम, बल्ले के निचले हिस्से पर लगकर गेंद उछली और कोहली ने पकड़ा कैच... मार्करम ने 32 गेंदों में 32 रन बनाए

  • 9:27 PM (IST)

    जे पी ड्यूमिनी आए हैं अगले बल्लेबाज

  • 9:26 PM (IST)

  • 9:26 PM (IST)

    भारत को मिली पहली सफलता, मार्करम 32 रन बनाकर आउट

  • 9:23 PM (IST)

    9 ओवर में दक्षिण अफ्रीका के 50 रन पूरे

  • 9:19 PM (IST)

    मार्करम ने भुवनेश्वर की गेंद पर स्क्वॉयर लेग की तरफ छक्का लगाया

  • 9:17 PM (IST)

    द.अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत, अमला और मार्करम क्रीज पर डटे

  • 9:15 PM (IST)

    छठे ओवर तक मेजबान टीम ने 27 रन बना लिए हैं

  • 9:10 PM (IST)

    ऐडेन मार्करम का आसान कैच छोड़ दिया श्रेयस अय्यर ने...

  • 9:08 PM (IST)

    चौथे ओवर में दो रन से ही संतोष करना बड़ा, बुमराह का बेहतरीन ओवर

  • 9:03 PM (IST)

    3 ओवर की तक साउथ अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गवाए 15 रन बना लिए हैं

  • 8:56 PM (IST)

  • 8:50 PM (IST)

  • 8:48 PM (IST)

    बल्लेबाजी करने उतरी द.अफ्रीका, अमला और ऐडेन क्रीज पर... भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं पहला ओवर

  • 8:10 PM (IST)

    इंडिया 274/7 (50 ओवर). भुवनेश्वर नाबाद 19, कुलदीप नाबाद 2

  • 8:01 PM (IST)

    धोनी आउट...नगिडी ने लिया अपना विकेट. बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मिड ऑफ पर कैच थमा बैठे, 13 रन बनाए. इंडिया 266/7

  • 7:47 PM (IST)

    hf:ns 5 ओवर में 21 रन और तीन विकेट

  • 7:46 PM (IST)

    श्रेयस आउट...नगिडी का तीसरा शिकार बने. विकेटकीपर क्लासेन ने पकड़ा कैच. 30 रन बनाए. इंडिया 238/6

  • 7:34 PM (IST)

    धोनी हैं नये बल्लेबाज़, नगिडी हैट्रिक पर  लेकिन धोनी ने आराम से खेला

  • 7:33 PM (IST)

    पंड्या आउट...नगिडी की पहली ही बॉल पर विकेटकीपर को दिया कैच, खाता भी नहीं खोल सके.

  • 7:32 PM (IST)

    रोहित आउट...नगिडी की बॉल पर विकेटकीपर के हाथों हुए कैच. शरीर से बहुत करीब खेलने की कोशिश की. 115 रन बनाए. इंडिया 236/4

  • 7:28 PM (IST)

  • 7:24 PM (IST)

    40 ओवर हो चुके हैं और रोहित तथा श्रेयस दोनों सेट हैं, अब मौक़ा है बड़े शॉट लगाने का

  • 7:13 PM (IST)

  • 7:06 PM (IST)

    रोहित ने आख़िरकार रन के सूखे पर शतक की बौछार कर ही दी. ये वनडे में उनका 17वां शतक है

  • 7:04 PM (IST)

    चौका...शम्सी की लेग स्टंप के बाहर की बॉल को श्रेयस ने फ़्लिक किया और चार रन.

  • 6:48 PM (IST)

    श्रेयस अय्यर हैं नये बल्लेबाज़

  • 6:47 PM (IST)

    रहाणे रन आउट.....रहाणे ने रबाडा की बॉल को लॉंगऑफ की तरफ खेला और रन के लिए दौड़े लेकिन रोहित ने मना किया. वैेस कॉल रहाणे का था. रहाणे ने 8 रन बनाए. इंडिया 176/3

  • 6:41 PM (IST)

    इंडिया 30 ओवर के बाद 171/2, रोहित 87, रहाणे 6

  • 6:40 PM (IST)

    जब जब कोहली के रन आउट का कारण रोहित बने हैं, तब तब रोहित ने बड़ी पारी खेली. अभी वे 80रन पर खेल रहे हैं, इससे पहले उन्होंने 57, 209, 264 और 124 रन की पारी खेली थी.

  • 6:22 PM (IST)

    अजंक्य रहाणे हैं नये बल्लेबाज़

  • 6:21 PM (IST)

    कोहली रन आउट......रोहित ने मॉर्कल की बॉल को टैप किया और दूसरी तरफ से कोहली दौड़ पड़े लेकिन रोहित ने मना किया..इस बीच ड्यूमनी ने थ्रो फेंका जो सीधे विकेट पर लगा. कोहली ने 36 रन बनाए. इंडिया 153/2

  • 6:16 PM (IST)

    शम्सी की बॉल पर रोहित ने मिडविकेट के ऊपर से लगाया छक्का....

  • 6:06 PM (IST)

    विराट कोहली के खिलाफ स्टंपिंग की अपील... थर्ड अंपायर को रेफर किया गया... क्रीज पर विराट का पैर...और नॉट आउट करार दिया अलीम दार ने

  • 6:02 PM (IST)

    अर्धशतक जड़ने के बाद और भी खतरनाक नजर आ रहे हैं रोहित शर्मा... ड्यूमिनी के ओवर में शानदार छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए

  • 6:01 PM (IST)

    विराट कोहली धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं... 5.62 रन प्रति ओवर बन रहे हैं

  • 5:56 PM (IST)

    20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 114/1

  • 5:56 PM (IST)

    रोहित और विराट के बीच 75 गेंदों में 65 रन की साझेदारी हो चुकी है

  • 5:53 PM (IST)

  • 5:52 PM (IST)

    रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा... 50 गेंदों में पूरे किए 50 रन... रोहित का 35वां अर्धशतक

  • 5:43 PM (IST)

    भारत 100 रन के पार, विराट और रोहित क्रीज पर

  • 5:40 PM (IST)

    अब तबकि रोहित शर्मा काफी वक़्त क्रीज़ पर गुज़ार चुके हैं, उनका आत्मविश्वास लौट आया है. उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है.

  • 5:35 PM (IST)

    इंडिया 15 ओवरर के बाद 90/1. रोहित 34, कोहली 16

  • 5:19 PM (IST)

    दूसरे छोर से भी बॉलिंग में परिवर्तन. आंदिले फेहुलकवायो को लगाया और कोहली ने चौका मारकर उनका स्वागत किया.

  • 5:16 PM (IST)

    छक्का...रोहित ने लुंगी की शॉर्ट बॉल को डीप स्क्वैयरलेग के ऊपर से पहुंचाया सीमा पार

  • 5:14 PM (IST)

    बॉलिंग में परिवर्तन, मॉर्कल की जगह लुंगी को लगाया गया है.

  • 5:13 PM (IST)

    इंडिया 10 ओवर के बाद 61/1, रोहित 18, कोहली 3

  • 5:04 PM (IST)

    धवन आउट....रबाडा की शार्ट बॉल को हुक करने की कोशिश में थर्डमैन पर फेहुलकवायो के हाथों पकड़े गए. 34 रन बनाए. इंडिया 48/1

  • 5:00 PM (IST)

    चौका....धवन ने रबाडा को निशाना बना रखा है, स्लिप के ऊपर से लगाया चौका

  • 4:59 PM (IST)

    मॉर्कल का ये ओवर महंगा रहा, 13 रन दिए

  • 4:58 PM (IST)

    चौका....धवन बाउंड्रीज़ में बात कर रहे हैं, इस बार बैकवर्ड पाइंट की तरफ लगाया चौका

  • 4:57 PM (IST)

    ओह...फिर चौका..मॉर्कल की लेग स्टंप की बॉल को हुक करना चाहते थे लेकिन बॉल ग्लब्ज़ पर लगी और विकेटकीपर के ऊपर से सीमा रेखा के पार चली गई.

  • 4:56 PM (IST)

    धवन ज़बरदस्त फ़ार्म में दिख रहे हैं. मॉर्कल की बॉल पर फिर लगाया  लॉंगऑफ की तरफ चौका

  • 4:55 PM (IST)

    इंडिया 6 ओवर के बाद 30/0, धवन 17, रोहित 13

  • 4:54 PM (IST)

    रबाडा के इस ओवर की चार गेंदो पर 11 रन मिल गए हैं. रबाडा ने अपने तीन ओवर में  26 रन दिए हैं. 

  • 4:52 PM (IST)

    छक्का.....रोहित ने बाहर निकलकर लॉंगऑन पर रबाडा को लगाया छक्का. इस शॉट से ज़रुर उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा

  • 4:51 PM (IST)

    चौका...धवन ने रबाडा की पहली ही बॉल ठोका चौका, स्ट्रेट ड्राइव थी और बॉल हवा में भी थी लेकिन रबाडा कैच नहीं ले सके

  • 4:50 PM (IST)

    चौका...रोहित ने मॉर्कल के तीसरे ओवर की अंतिम बॉल पर मिड विकेट और मिड ऑफ़ से जड़ा चौका

  • 4:46 PM (IST)

    एक और चौका....इस बार स्लिप के ऊपर से....मार्करम ने उछलकर कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन बॉल उनकी पहुंच से ऊपर थी.

  • 4:44 PM (IST)

    चौका...रबाडा ने छोटी बॉल फ़ेंकी, धवन ने हुक करके लगाई बाउंड्री

  • 4:42 PM (IST)

    मॉर्कल का लगातार दूसरा मैडन ओवर

  • 4:38 PM (IST)

    चौका...रबाडा की बल पर धवन का शानदार कवर ड्राइव

  • 4:38 PM (IST)

    रबाडा की चौथी बॉल रोहित के पैड पर लगी ज़रुर लेकिन स्टंप से बहुत ऊपर से जा रही थी.

  • 4:36 PM (IST)

    रोहित शर्मा रबाडा के सामने, इस सिरीज़ में कई बार रोहित को आउट किया है.

  • 4:34 PM (IST)

    मॉर्क का पहला ओवर मैडन, सबी गेंदे ऑफ़ स्टंप के बाहर खिलाईं

  • 4:30 PM (IST)

    रोहित शर्मा के लिए ये बड़ी परीक्षा की घड़ी है. अब तक वह फ़्लॉप होते रहे हैं. इस मैच में उनसे रनों की दरकार रहेगी.

  • 4:30 PM (IST)

    खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं. शिखर धवन खेलेंगे पहली बॉल. पहला ओवर मॉर्ने मॉर्कल कर रहे हैं.

  • 4:28 PM (IST)

    पिछले कुछ दिनों से बादल चाने की वजह से पिच पर हल्की घास है. समंदर तट से हवा आ रही है जो बॉलरों की मदद करेगी. 

  • 4:26 PM (IST)

    पिछले कुछ वर्षो के दौरान वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इसे बदल सकती है. वर्ष 2013-14 के दौरान हुई वनडे सीरीज में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी। 2010-11 में हुई सीरीज में मेहमान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन भारतीय टीम 2-3 से सीरीज हार गई.

  • 4:09 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका: एडिन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, हेइनरिख़ क्लासेन, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, लुंगी नगिडी, आंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी.

  • 4:07 PM (IST)

    भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह. 

  • 4:04 PM (IST)

    साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.

  • 3:42 PM (IST)

  • 3:35 PM (IST)

  • 3:34 PM (IST)