भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला वनडे: लगातार बारिश के खलल के बाद रद्द हुआ पहला वनडे मैच
भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला वनडे: लगातार बारिश के खलल के बाद रद्द हुआ पहला वनडे मैच
भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच था जो 13 ओवर ही चल सका और भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में तीन बार बारिश ने खलल डाला। तीसरी बार जब बारिश आई तब वेस्टइंडीज ने 13 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। इविन लुइस 40 और शाई होप छह रन बनाकर खेल रहे थे। कुलदीप यादव ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस गेल (4) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। 13वें ओवर की समाप्ति के बाद एक बार फिर भारी बारिश आ गई और फिर दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका। खेलने लायक स्थिति न बनता देख अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसाल किया।
वेस्टइंडीज बनाम भारत, स्कोर अपडेट्स:WI 54/1 (13.0)
01:00 AM बारिश की भेंट चढ़ा पहला वनडे मैच, 11 अगस्त को खेला जाएगा दूसरा वनडे
11:20 PM बारिश के कारण फिर रुका मैच, 13 ओवर में वेस्टइंडीज ने बनाए 54/1, ईवन लुईस 36 गेंदों में 40 और शाई होप 11 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर हैं।
11:07 PM 12वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए रविंद्र जडेजा।
11:01 PM आउट! 42 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, कुलदीप यादव ने क्रिस गेल को किया बोल्ड। गेल 31 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए। बल्लेबाजी के लिए आए हैं शाई होप।
10:49 PM चौका! खलील की पहली ही गेंद पर लुईस ने चौका जड़ा।
10:49 PM 8वें ओवर में कोहली ने खलील अहमद को लगाया है। 7 ओवर के पावर प्ले में विंडीज ने बिना कोई विकेट खोए 18 रन बनाए।
10:47 PM छक्का! ईवन लुईस के बल्ले से निकला पहला छक्का। भुवी को जड़ा छक्का।
10:40 PM बारिश के बाद दोबारा मैच शुरू, 34-34 ओवर का होगा खेल
10:38 PM 34-34 ओवर का होगा खेल। विंडीज की पारी खत्म होने के बाद भारत को DLS के मुताबिक स्कोर मिलेगा। पहला पावर प्ले 7 ओवर का होगा।
10:20 PM अच्छी खबर ये है कि बारिश रुक गई है। 10 बजकर 40 मिनट पर खेल शुरू हो सकता है। अब 40-40 ओवर का खेल हो चुका है। अंपायर्स इसमें भी कमी कर सकते हैं अगृर गेम में और रुकावट हुई।
09:32 PM बारिश के कारण फिर रुका मैच, 5.4 ओवर में वेस्टइंडीज ने बनाए 9/0
09:10 PM तीसरे ओवर में भुवी ने केवल एक रन दिया।
09:01 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज, क्रिस गेल और और ईवन लुईस क्रीज पर। पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने मेडन कराया।
08:39 PM वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ईवन लुईस, क्रिस गेल, शाई होप (कीपर), निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल, केमर रोच।
08:38 PM भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद।
08:36 PM टॉस! भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला। भारतीय टीम ने कई बड़े बदलाव किए हैं।
08:25 PM साढ़े 8 बजे होगा टॉस, 9 बजे से शुरू होगा मैच। खास बात ये है कि 43 ओवर का खेल होगा। दोनों टीमें 43-43 ओवर खेलेंगी।
08:00 PM बारिश रुक चुकी है, टॉस कुछ देरी में हो सकता है।
06:00 PM बारिश की वजह से टॉस में देरी।
संभावित टीमें
टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियान ऐलेन, कार्लोस ब्रैथेवट, जॉन कैम्पवेल, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, शिमरन हेटमायेर, शाई होप, इविन लुइस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, केमार रोच, ओशाने थॉमस।