आईसीसी विश्व कप-2019 के 36वें मैच में पाकिस्तान का सामना उसके पडोसी मुल्क अफगानिस्तान से हेडिंग्ले स्टेडियम, लीड्स में होना है। ऐसे में अगर पाकिस्तान को 1992 का इतिहास दोहराना है तो उसे अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ जीत ही चाहिए। इस जीत से पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अंतिम-4 की उम्मीदों को जिंदा रखेगी जो मुकम्मल तभी होंगी जब वह अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को और मात दे दे। भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान ने दमदार वापसी की है और दक्षिण अफ्रीका तथा उसके बाद न्यूजीलैंड को मात दे अपने आप को इस टूर्नामेंट में एक तरह से दोबारा जीवित कर लिया है। न्यूजीलैंड का तो उसने इस विश्व कप में विजयी क्रम तोड़ा था। वहीं, अफगानिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ बचा नहीं है। अभी तक अफगानिस्तान ने सात मैच खेले हैं और सभी में हार ही उसे नसीब हुई है।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 36वां मैच कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 36वां मैच 29 जून को खेला जाएगा।
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 36वां मैच कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 36वां मैच हेडिंग्ले स्टेडियम, लीड्स में खेला जायेगा।
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 के 36वें मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 के 36वें मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 36वां मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 36वां मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 के 36वें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 के 36वें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News