आईसीसी विश्व कप-2019 में आज एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। अंतिम-4 में जाने के लिए पाकिस्तान को अब अपने सभी मैच जीतने ही होंगे। पिछले मैच में पाकिस्तान ने हैरिस सोहेल को मौका दिया था और उन्होंने मौका का पूरा फायदा उठाते हुए बेहतरीन अर्धशतक जमाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सोहेल से यही उम्मीद होगी। वहीं बाबर आजम, मोहम्मद हफीज को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी। फखर जमन से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर उसके मुख्य हथियार हैं जो अभी तक 15 विकेट ले चुके हैं। पाकिस्तान की गेंदबाजी उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है। वहाब रियाज और हसन अली को उनका निरंतर साथ देने की जरूरत है। वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात की जाए तो टीम पूरी तरह से संतुलित है और कहीं से भी वापसी करने का दम रखती है। विलियम्सन अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और पाकिस्तानी गेंदबाजी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होंगे।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 33वां मैच कब खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान विश्व कप 20132 का 33वां मैच 26 जून (बुधवार) को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 33वां मैच कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 33वां मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जायेगा।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 के 33वें मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 के 33वें मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 33वां मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 33वां मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 के 33वें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 के 33वें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News