मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया की टीम आज यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी विश्व कप-2019 के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी। आस्ट्रेलियाई टीम वर्ष 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसमें से वह 1975 और 1996 में ही उपविजेता रही है। बाकी हर बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इससे पहले 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन तीनों बार उसे उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। वहीं विश्व कप शुरू होने से पहले यह कहा जा रहा था कि मेजबान इंग्लैंड और भारत इस खिताब के दावेदार हैं, लेकिन आस्ट्रेलिया ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपने लिए संभावनाएं जगा दी हैं। इंग्लैंड को लीग चरण में आस्ट्रेलिया के हाथों 64 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड विश्व कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड विश्व कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 जुलाई (गुरूवार) को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड विश्व कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड विश्व कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल मैच एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड विश्व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड विश्व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड विश्व कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड विश्व कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड विश्व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड विश्व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News