पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिशों में जुटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। भारतीय टीम ग्रुप-ए में अपने सभी चारों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां अब उसके सामने एक ऐसी प्रतिद्वंद्वी खड़ी है, जिससे उसे अपनी पिछली कई हार का बदला चुकता करना है।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला सेमीफाइनल मुकाबला? आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला 5 मार्च (गुरुवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला? आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच? आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला टीवी पर कैसे देख सकते हैं? आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन पर देख सकते हैं।
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग hotstar.com पर देखी जा सकेगी।
Latest Cricket News