चार मैचों में से तीन में जीत (एक मैच रद्द) दर्ज करने वाली भारतीय टीम शनिवार को साउथेम्पटन के रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अपने अजेय क्रम को जारी रखना चाहेगी। भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत को शीर्ष क्रम ने लगातार अच्छी शुरूआत दिलाने वाले रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। विराट कोहली भी अपने जोन में नजर आ रहे हैं जबकि लोकेश राहुल का भी प्रदर्शन दमदार रहा है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान पिछले साल विश्व कप क्वालीफायर और एशिया कप में किए गए अपने जादुई प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो पाया है। अब तक उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वो पहली जीत के लिए भारत के सामने मैदान में उतरेगा।
IND 224/8 (50.0)
AFG 213-all out (49.5)
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां भारत बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 28वां मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 28वां मैच 22 जून को खेला जाएगा।
भारत बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 28वां मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 28वां मैच रोज बाउल स्टेडियम, साउथेम्पटन में खेला जायेगा।
भारत बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 के 28वें मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 के 28वें मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक शाम 3:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।
भारत बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 28वां मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 28वां मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 के 28वें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 के 28वें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News