पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों सात विकेट से मात खाने के बाद पाकिस्तान ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की और अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया। उसका तीसरा मैच रद्द हो गया था। अब आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अगले मैच में बुधवार को पाकिस्तान के सामने मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया की चुनौती होगी। स्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में भारत ने हराया है। वह अब जख्मी शेर की तरह पाकिस्तान के खिलाफ घात लगाए बैठी है। पाकिस्तान का यह चौथा मैच है। तीसरे मैच में उसका सामना श्रीलंका से होना था लेकिन वह मैच बारिश के कारण धुल गया। पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वह उसी जुझारूपन और जुनून से खेले जैसे वे इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 17वां मैच कब खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 17वां मैच 12 जून को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 17वां मैच कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 17वां मैच कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टांटन में खेला जायेगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 17वें मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 17वें मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 17वां मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 17वां मैच मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 17वें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2019 का 17वें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News