A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019, CSK vs SRH Highlights: शेन वॉट्सन के 96 रनों के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से दी मात

IPL 2019, CSK vs SRH Highlights: शेन वॉट्सन के 96 रनों के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से दी मात

IPL 2019, CSK vs SRH Highlights: शेन वॉट्सन के 96 रनों के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से दी मात

IPL 2019, CSK vs SRH Highlights: शेन वॉट्सन के 96 रनों के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से दी - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2019, CSK vs SRH Highlights: शेन वॉट्सन के 96 रनों के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से दी मात

सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन शतक से चूक गए लेकिन उनकी तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर फिर अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाकर प्ले आफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। वऑटसन ने 53 गेंद में नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली जिससे सुपरकिंग्स ने 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

आईपीएल 2019, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हाइलाइट्स

HYDERABAD 175/3 (20.0)

CHENNAI 176/4 (19.5)

23:35 PM ओवर की पांचवी गेंद पर रायुडू आउट हो गए थे, लेकिन अंतिम गेंद पर एक रन देकर केदार जाधव ने चेन्नई को जीत दिलाई। 

23:30 PM ओवर की दूसरी गेंद पर केदार जाधव ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया छक्का। इसी छक्के के साथ उन्होंने सीएसके की जीत सुनिश्चि कर दी।

23:28 PM आखिरी ओवर में सीएसके को 6 गेंदों पर 9 रन की जरूरत।

23:24 PM खलील अहमद लेकर आए पारी का 19वां ओवर।

23:22 PM भुवनेश्वर कुमार का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र 3 रन। अब सीएसके को 12 गेंदों पर 13 रन की जरूरत है। यहां हैदराबाद क्या वापसी कर सकती है?

23:20 PM पारी का 18वां ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद पर आउट हुए शेन वॉट्नस। 96 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

23:16 PM खलील के ओवर से आए 10 रन। सीएसके को अब तीन ओवर में 16 रन चाहिए। वॉट्सन 96 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

23:14 PM छक्का! ओवर की दूसरी गेंद पर शेन वॉट्सन ने डीप मिड विकेट की दिशा में लगाया 84 मीडर का छक्का। यह वॉट्सन की पारी का छठा छक्का है।

23:13 PM पारी का 17वां ओवर लेकर आए खलील अहमद।

23:10 PM 16 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 150/2, क्रीज पर वॉट्सन 89 और रायुडू 15 रन बनाकर मौजूद।

22:54 PM शाकिब लेकर आए पारी का 13वां ओवर।

22:52 PM संदीप शर्मा का एक और महंगा ओवर, इस बार दिए 19 रन। संदीप अभी तक 3 ओवर में 45 रन दे चुके हैं।

22:52 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद पर वॉट्सन ने इस बार बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ा छक्का। क्या सही समय पर वॉट्सन की फॉर्म वापस आई है।

22:50 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर वॉट्सन ने इस बार डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ा चौका। यह वॉट्सन की पारी का 5वां चौका है।

22:49 PM पारी का 12वां ओवर लेकर आए संदीप शर्मा की पहली ही गेंद पर वॉट्सन ने बैकवर्ड प्वॉइंट की दिशा में जड़ा चौका। वॉट्सन 41 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

22:46 PM शाकिब के ओवर से आए 5 रन। सीएसके को अब 54 गेंदों पर 91 रनों की जरूरत है।

22:44 PM शाकिब अल हसन लेकर आए पारी का 11वां ओवर।

22:43 PM ओवर की आखिरी गुगली गेंद पर रैना हुए बीट, विकेट के पीछे खड़े जॉनी बेयरस्टो ने किया स्टंप आउट। रैना 38 रन बनाकर लौटे पवेलियन। बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए सुरेश रैना।

22:40 PM ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान ने रैना समेत बेयरस्टो को भी दिया चखमा, चेन्नई के खाते में बाय के रूप में गए 4 रन।

22:38 PM राशिद खान लेकर आए 10वां ओवर।

22:37 PM इस ओवर में संदीप शर्मा ने अच्छी वापसी करते हुए मात्र 5 ही रन दिए।

22:33 PM पारी का 9वां ओवर लेकर आए संदीप शर्मा, पहले ओवर में दिए थे 22 रन।

22:29 PM राशिद खान के ओवर से आए 10 रन, समय टाइम आउट का।

22:28 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर कट शॉट लगाकर रैना ने बटोरे चार रन। यह दोनों बल्लेबाज अब हैदराबाद पर दबाव बना रहे हैं।

22:26 PM चौका! ओवर की दूसरी ओवर पिच गेंद पर वॉट्सन ने स्ट्रेट ड्राइव लगाकर बटोरे चार रन। राशिद को यह शॉट मारना काफी मुश्किल है। वॉट्सन की पारी का यह तीसरा चौका है।

22:25 PM शाकिब के ओवर से आए 9 रन। क्रीज पर वॉट्सन 28 और रैना 29 रन बनाकर मौजूद। 8वां ओवर डालेंगे राशिद खान।

22:23 PM छक्का! ओवर की पांचवी गेंद पर वॉट्सन ने फाइन लेग की दिशा में जड़ा 81 मीटर का छक्का। शाकिब ने ये गेंद लाइन के काफी बाहर डाली थी जिसका फायदा वॉटस्न ने उठाया।

22:22 PM पारी का 7वां ओवर लेकर आए शाकिब अल हसन।

22:19 PM छक्का! आखिरी गेंद पर रैना ने जड़ा छक्का। यह इस मैच का अब तक का सबसे बड़ा ओवर है। संदीप शर्मा के ओवर से आए 22 रन।

22:18 PM चौके की हैट्रिक लगाते हुए रैना, इस बार एक बार फाइन लेग की दिशा में जड़ा चौका। इस ओवर में 16 रन बटोर चुके हैं रैना।

22:17 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर इस बार रैना ने फाइन लेग और चौथी गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से जड़ा चौका। रैना अब तक इस ओवर में तीन चौके लगा चुके हैं।

22:16 PM चौका! पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए संदीप शर्मा की पहली ही गेंद पर पुल शॉट लगाकर सुरेश रैना ने डीप मिड विकेट में जड़ दिया चौका। रैना अब 10 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

22:14 PM चौका! अगली ही गेंद पर एक्सट्रा कवर के ऊपर से वॉट्सन ने लगाया चौका। शंकर ने रोकने का प्रयास तो किया लेकिन गेंद रुकी नहीं। वॉट्सन पहुंचे 20 के निजी स्कोर पर।

22:13 PM छक्का! ओवर की चोथी शॉट पिच गेंद पर शेन वॉट्सन ने मिड विकेट की दिशा में जड़ा अपना पहला छक्का। अगर चेन्नई को यह मैच जीतना है तो शेन वॉट्सन को लंबी पारी खेलनी होगी।

22:11 PM पारी का 5वां और अपना दूसरा ओवर लेकर आए खलील अहमद।

22:09 PM शाकीब के ओवर से आए 8 रन। क्रीज पर वॉट्सन 8 और रैना 5 रन बनाकर मौजूद।

22:07 PM चौका! पारी का चौथा ओवर लेकर आए शाकीब अल हसन की पहली ही गेंद पर शेन वॉट्सन ने मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया चौका। वॉट्सन अब 7 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

22:04 PM बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए सुरेश रैना ने पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑफ की दिशा में जड़ा चौका। चेन्नई की पारी का यह पहला चौका है।

22:03 PM 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की हुई धीमी शुरुआत पहले दो ओवर में बनाए मात्र 2 रन और तीसरी ओवर में फाफ डुप्लेसिस हुए रन आउट।

21:34 PM ब्रावो के ओवर से आए 8 रन। हैदराबाद ने चेन्नई को दिया 176 रनों का लक्ष्य। मनीष पांडे ने बनाए नाबाद 83 रन।

21:29 PM ड्वेन ब्रावो लेकर आए पारी का आखिरी ओवर। पिछले चार ओवर में हैदराबाद ने 34 ही रन बनाए हैं।

21:29 PM आउट! अगली गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने गए शंकर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए। शंकर ने बनाए 26 रन।

21:27 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर ने डीर मिड विकेट की दिशा में जड़ा चौका। शंकर अब 26 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

21:25 PM दीपक चहर लेकर आए पारी का 19वां ओवर।

21:23 PM ब्रावो के ओवर से आए 9 रन। क्रीज पर मनीष 78 और विजय शंकर 21 रन बनाकर मौजूद।

21:22 PM चौका! पहली तीन गेंदों पर तीन रन देने के बाद ब्रावो ने चौथी गेंद ऑफ साइड पर डाली और विजय शंकर ने कवर के ऊपर से लगाया चौका। यह शंकर की पारी का पहला चौका है।

21:19 PM ताहिर के ओवर से आए 13 रन। इसी के साथ हैदराबाद का स्कोर पहुंचा 150 के पार। ड्वेन ब्रावो लेकर आए 18वां ओवर।

21:16 PM छक्का! ओवर की दूसरी शॉट पिच डिलिवरी पर मनीष पांडे ने डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ा अपना तीसरा छक्का।

21:15 PM इमरान ताहिर लेकर आए पारी का 17वां और अपने स्पेल का आखिरी ओवर।

21:12 PM जडेजा के ओवर से आए 4 रन। मनीष अब 65 और शंकर 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। आखिरी 24 गेंदों पर हैदराबाद ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना चाहेगी। अभी उनके बार हुड्डा और पठान जैसे पावरहिटर बाकी है।

21:10 PM रवींद्र जडेजा लेकर आए 16वां ओवर।

21:09 PM ताहिर के ओवर से आए 10 रन। मनीष पांडे 64 और विजय शंकर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

21:07 PM छक्का! ओवर की दूसरी गेंद पर ही विजय शंकर ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया छक्का। 

21:06 PM हरभजन सिंह का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र 8 रन। 15वां ओवर लेकर आए इमरान ताहिर और बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए विजय शंकर।

21:04 PM आउट! ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी की लाजवाब स्टंपिंग का शिकार बने डेविड वॉर्नर। आउट होने से पहले बनाए 57 रन।

21:02 PM जडेजा के ओवर से आए 8 रन। पारी का 14वां ओवर लेकर आए हरभजन सिंह।

20:56 PM ताहिर का शानदार ओवर, दिए मात्र 5 रन। क्रीज पर वॉर्नर 51 और मनीष 54 रन बनाकर मौजूद।

20:54 PM मनीष के बार वॉर्नर ने भी पूरा किय ाअपना अर्धशतक। यह उनका 43वां आईपीएल शतक है और इस सीजन में उनका यह लगातार पांचवा अर्धशतक है। इसी के साथ इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रन की साझेदारी भी पूरी हुई।

20:52 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर इस बार मनीष ने फाइन लेग की दिशा में जड़ा चौका। इसी चौके के साथ मनीष ने वॉर्नर से पहले पूरा किया अपना अर्धशतक। मनीष ने 25 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से यह अर्धशतक पूरा किया है।

20:49 PM चौका! 11वां ओवर लेकर आए ब्रावो का मनीष पांडे ने चौके से किया स्वागत। पहली ही गेंद पर ये दोनों खिलाड़ी चौका जड़कर गेंदबाज पर पूरा दबाव बना देते हैं और अगली पांच गेंदों पर एक-दो रन लेकर ओवर को बड़ा बना रहे हैं। अच्छी रणनीति है यह इस पिच पर।

20:46 PM छक्का! ओवर की चौथी ओवर पिच गेंद का फायदा उठाते हुए मनीष पांडे ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया छक्का। यह उनकी पारी का दूसार छक्का है। मनीष अब 38 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं और वो वॉर्नर के कंधे से कंधा मिलाकर खेल रहे हैं।

20:44 PM जडेजा के ओवर से आए 12 रन। 10वां ओवर लेकर आए इमरान ताहिर।

20:43 PM छक्का! ओवर की पांचवी तेज गेंद का फायदा उठाते हुए डेविड वॉर्नर अपनी इस पारी का जड़ दिया दूसरा छक्का। वॉर्नर अब 46 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। अगर हैदराबाद को बड़े स्कोर तक पहुंचना है तो वॉर्नर को पूरे 20 ओवर खेलने होंगे।

20:41 PM रवींद्र जडेजा लेकर आए पारी का 9वां ओवर।

20:40 PM डेविड वॉर्नर का शानदार ओवर, दिए मात्र 6 रन। कुछ इस तरह की गेंदबाजी करनी होगी चेन्नई के बाकी गेंदबाजों को।

20:36 PM ब्रेक ओवर! गेंदबाजी में हुआ बदलाव, पारी का 8वां ओवर डालेंगे ड्वेन ब्रावो।

20:33 PM 7वें ओवर से आए 9 रन। क्रीज पर वॉर्नर 33 और मनीष पांडे 28 रन बनाकर मौजूद। समय टाइम आउट का।

20:31 PM पारी का 7वां ओवर लेकर आए रवींद्र जडेजा का भी वॉर्नर ने किया चौके से स्वागत। वॉर्नर ने लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच लगाया चौका।

20:28 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर हरभजन सिंह ने मनीष पांडे को दिया थोड़ा सा रूम और मनीष ने इसका फायदा उठाते हुए स्क्वायर ऑफ द विकेट जड़ दिया चौका। मनीष शानदार तरीके से वॉर्नर का साथ दे रहे हैं।

20:26 PM चौका! पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए हरभजन सिंह का इस बार भी हुआ बाउंड्री से स्वागत। मनीष पांडे ने फाइन लेग की दिशा में जड़ा शानदार चौका। मनीष 21 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

20:25 PM चहर के ओवर से आए 13 रन। चेन्नई की इस पिच पर 5 ओवर में 43 रन बनाना बड़ी बात है। जिस तरह से यह पिच घूमती है उसके हिसाब से यह स्कोर काफी अच्छा है।

20:22 PM वॉर्नर की राह पर चलते मनीष, ओवर की तीसरी गेंद पर मनीष पांडे ने सामने की तरफ जड़ा चौका। मनीष अब 14 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

20:21 PM चौका! पारी का 5वां ओवर लेकर आए दीपक चहर का स्वागत डेविड वॉर्नर ने चौके के साथ किया। मात्र टाइमिंग से वॉर्नर ने सामने की तरफ जड़ा अपनी पारी का दूसरा चौका। वॉर्नर अब 22 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

20:20 PM छक्का! ओवर की आखिरी गेंद पर इस बार मनीष पांडे ने खोले हाथ और उन्होंने भी साने की तरफ जड़ा छक्का। यह दोनों बल्लेबाज बड़ी सूझ-बूझ से बल्लेबाजी कर रहे हैं।

20:17 PM छक्का! पारी का चौथा ओवर लेकर आए हरभजन सिंह का डेविड वॉर्नर ने छक्के से किया स्वागत। वॉर्नर ने ओवर पिच डिलिवरी पर सामने की तरफ लगाया शानदा छक्का।

20:16 PM चहर को ओवर से आए 6 रन। क्रीज पर वॉर्नर 9 और मनीष पांडे 4 रन बनाकर मौजूद।

20:15 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने खोले अपने हाथ और डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया चौका। पिच काफी स्लो है जिस वजह से वॉर्नर को धीमी बल्लेबाजी करनी पड़ रही है।

20:13 PM हरभजन के ओवर से आए 5 रन। तीसरा ओवर डालेंगे दीपर चहर।

20:10 PM चौका! बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए मनीष पांडे ने पहली ही गेंद पर जड़ा चौका। खाता खोलने का यह बड़ा ही शानदार अंदाज है।

20:09 PM आउट! ओवर की तीसरी ही गेंद पर हरभजन सिंह ने बेयरस्टो को बनाया अपना शिकार। बिना खाता खोले बेयरस्टो को लौटना पड़ा पवेलियन, विकेट के पीछे धोनी ने पकड़ा शानदार कैच।

20:07 PM पारी का दूसरा ओवर लेकर आए हरभजन सिंह।

20:05 PM दीपक चहर की शानदार गेंदबाजी, पहले ओवर से दिए मात्र 4 रन। दीपक को इस ओवर में अच्छी खासी स्विंग भी मिली।

20:02 PM मैदान पर चेन्नई की टीम के साथ उतरे हैदराबाद के बल्लेबाज। गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे दीपक चहर।

19:36 PM हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

19:34 PM चेन्नई की प्लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर

19:32 PM चेन्नई ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय, चेन्नई की टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह हुई हरभजन सिंह की एंट्री।

19:24 PM दोनों कप्तानों की जंग।

चेन्नई की आईपीएल टीम

चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, , दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

हैदराबाद की आईपीएल  टीम

हैदराबाद :केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक। 

 

 

Latest Cricket News