A
Hindi News खेल क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी की तरह करीबी मैचों में टीम को जीत दिलाना चाहते हैं ऐलेक्स कैरी

महेंद्र सिंह धोनी की तरह करीबी मैचों में टीम को जीत दिलाना चाहते हैं ऐलेक्स कैरी

कैरी ने कहा कि भारत के खिलाफ श्रृंखला काफी मुश्किल होगी खासकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलना।

Mahendra Singh Dhoni, Alex Carey- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Like Mahendra Singh Dhoni, Alex Carey wants to win the team in close matches

मुंबई। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी स्टार खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी की तरह मैच को आखिर तक ले जाकर ऑस्ट्रेलिया को उसी तरह से जीत दिलाना चाहते हैं जैसा भारतीय दिग्गज ने लंबे समय तक किया। कैरी ने कहा, ‘‘मुझे अभी भी अपने खेल में काफी सुधार करना है। मैं और बेहतर होने पर काम कर रहा हूं। मुझे पता है कि मैं मध्य या निचले क्रम में बल्लेबाजी करूंगा ऐसे में मेरी जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच खत्म करने की होगी। इस मामले में आप जब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी को देखते हैं तो उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं।’’ 

कैरी ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में टीम के पहले अभ्यास सत्र के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि पिछले साल उनके (धोनी) खिलाफ खेलने का मौका मिला। जिस तरह से वह मैच के आखिर तक भारत को लेकर जाते हैं और जीत दिलाते रहे हैं, मैं भी एकदिवसीय में वैसा ही करना चाहता हूं।’’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि भारत के खिलाफ श्रृंखला काफी मुश्किल होगी खासकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलना।

28 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ भारत में आने पर आपको पता होता है कि काफी कठिन मुकाबला होगा। हमें बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों का काफी सामना करना होगा और आखिर के ओवरों में बुमराह और शमी सरीखे गेंदबाज होंगे।’’

पिछले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साबित हुए इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मुझे विकेटकीपिंग और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी होगी। हमारे लिए तीन मुकाबले काफी मुश्किल होंगे जिसकी शुरूआत मुंबई से हो रही है।’’

कैरी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के शीर्ष क्रम में ‘विश्व स्तरीय खिलाड़ी’ है ऐसे में उन्हें निचले मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं कि किस क्रम में बल्लेबाजी करुंगा। कई बार यह परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है। उम्मीद है कि पांचवें, छठे और सातवें क्रम पर मेरा नंबर आये। अगर मुझे इस क्रम पर मौका मिलता है तो मुझे बल्लेबाजी करने में खुशी होगी।’’ॉ

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे शीर्ष क्रम में (आरोन) फिंच, (डेविड) वॉर्नर, (स्टीव) स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल पीटर हैंड्सकाम्ब ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुझे लगता है मुझे पांचवें से सातवें क्रम में कहीं मौका मिलेगा।’’

Latest Cricket News