नयी दिल्ली: साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग विवाद में 12 महीने का प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने सबक सीख लिया है. बता दें कि वॉर्नर विवाद के बाद प्रेस कॉंफ़्रेंस में रो पड़े थे. उसके बाद अब वह बोले हैं.
एनटी न्यूज़ के अनुसार वॉर्नर ने कहा कि जिस तरह से मुझे लोगों का समर्थन मिला है, उससे मैंने सबक सीख लिया है.
स्मिथ ने भी शुक्रवार को लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा, "मुझे वापस आप लोगों का भरोसा हासिल करने के लिए बहुत कुछ करना होगा."
वॉर्नर के साथ पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर भी 12 महीने का प्रतिबंध लगा है, इन दोनों के अलावा कैरॉन बैंक्राफ़्ट पर भी 9 माह का बैन लगा है. इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ को IPL से भी निकाल दिया गया था.
Latest Cricket News