इंग्लैंड को भारतीय दौरे पर बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी और तीनों सीरीज में हारकर खाली हाथ ही स्वेदश लौटने को मजूबर होना पड़ा। वहीं, भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीनों सीरीज अपनी बैंच स्ट्रैंथ को टेस्ट करने का बेहतरीन मौका साबित हुआ जिसके चलते टीम इंडिया को कई शानदार खिलाड़ी मिले जिसमें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव दो बड़े नाम रहे।
भारत ने T20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से शिकस्त दी जिसमें इन दोनों ही बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। हालांकि ईशान और सूर्यकुमार के शानदार प्रदर्शन ने न केवल टीम मैनेजमेंट पर बेस्ट खिलाड़ियों को चुनने का अतिरिक्त दवाब डाल दिया है बल्कि कप्तान विराट कोहली के सामने बैटिंग ऑर्डर बनाने की चुनौती पेश कर दी है।
IND v ENG, 3rd ODI : विराट कोहली ने एक हाथ से कैच पकड़कर किया हर किसी को हैरान, देखें वीडियो
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग की है। वीवीएस ने एक टीवी शो में कहा, "ठीक है, यह एक बहुत ही कठिन सवाल है क्योंकि हमने इस सीरीज में जो देखा है वह यह है कि बहुत सारे युवाओं ने अपने अवसरों को भुनाने का काम किया है। लेकिन जिस तरह से ईशान किशन ने अपनी पहली पारी खेली और फिर सूर्यकुमार यादव ने भी जिस तरह से खेला, मुझे लगता है कि दोनों निश्चित रूप से मेरे 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में होंगे। यह एक कठिन विकल्प है, लेकिन मुझे लगता है कि दोनों T20 विश्व कप में भारतीय टीम की ओर से खेलने के काबिल हैं।"
Latest Cricket News