हार्दिक पंड्या और के एल राहुल के कॉफी विद करन चैट शो में महिलाओं पर की गई टिप्पणियों का विवाद लगातार गर्माया हुआ है। ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हॉटस्टार को चैट शो के उस एपिसोड तक को हटाना पड़ गया है जिसमें पंड्या और राहुल ने शिरकत की थी। चैट शो में पंड्या और राहुल ने महिलाओं पर काफी विवादित टिप्पणियां की थीं जिसके बाद हर कोई उनकी आलोचना कर रहा था। बढ़ते विवाद के बाद 6 जनवरी को प्रसारित किया गया ये एपिसोड हॉटस्टर से हटा लिया गया है और अब वो इस प्लेटफॉर्म पर नहीं मिल रहा है।
पंड्या और राहुल पर दो मैच के बैन की सिफारिश की गई है और इससे पहले बीसीसीआई ने दोनों को कारण बताओ नोटिस भी भेजा था जिसके जवाब में पंड्या माफी मांग ली थी। नोटिस के जवाब में पंड्या ने माना कि उन्हें इस बात का ऐहसास नहीं था कि उनकी टिप्पणी किसी को ठेस पहुंचा सकती हैं। पंड्या ने कहा, 'मैं एक चैट शो में गया और वहां मैंने कई बयान दिए। बयान देते वक्त मुझे इस बात का बिलकुल भी ऐहसास नहीं था कि मेरे बयानों से किसी को ठेस पहुंच सकती है। अब मैं हर किसी से उन बयानों के लिए माफी मांगता हूं।'
इससे पहले पंड्या ने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट डाला था और उसमें भी उन्होंने माफी मांगी थी। पंड्या ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए लिखा था, 'मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। कॉफी विद करन में कही गई अपनी बातों से मैंने जिन्हें भी दुख पहुंचाया है, उनसे मैं माफी मांगना चाहता हूं। मैं भावनाओं में बह गया था। मेरा किसी की भी भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं था।'
हार्दिक पांड्या के साथ इस एपिसोड में के एल राहुल भी नजर आए थे। पंड्या की टिप्पणी की काफी आलोचना हुई जिन्हें ‘सेक्सिस्ट’ करार किया गया। शो के होस्ट करन जौहर ने जब पंड्या से उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल किए तो इस पर बात करते हुए उन्होंने कई महिलाओं से अपने संबंधों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया था और ये भी कहा था कि वो अपने माता पिता से भी इसके बारे में काफी खुले हुए हैं। ये पूछने पर कि वो क्लब में महिलाओं के नाम क्यों नहीं पूछते तो पंड्या ने कहा, ‘‘मैं उन्हें (महिलाओं) देखना चाहता हूं कि उनकी चाल ढाल कैसी है। मैं थोड़ा ऐसा ही हूं इसलिए मुझे ये देखना होता है कि वे कैसा बर्ताव करेंगी।
Latest Cricket News