श्रीलंकाई टी20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने एक बार फिर अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बताकर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। मलिंगा का कहना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में अगर उनकी टीम क्वालिफाई कर लेती है तो वो उन्हें संन्यास लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। बता दें, मलिंगा ने पिछले साल मार्च में कहा था कि वह वनडे से वर्ल्ड कप 2019 के बाद और टी20 से 2020 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने दो साल और खेलने की इच्छा जताई थी।
भारत के खिलाफ गुवाहाटी में पहला टी20 मैच खेलने से पहले मलिंगा ने कहा 'मैं पहले ही टेस्ट और वन-डे से संन्यास ले चुका हूं। अब जो भी श्रीलंका क्रिकेट के लिए जरूरी होगा। अगर वे कहते हैं कि अब मेरे लिए काफी हो गया है तो मुझे टी-20 से भी संन्यास लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।'
उन्होंने आगे कहा 'मेरा एकमात्र लक्ष्य टी-20 विश्व कप में क्वालीफाइंग राउंड खेलना है। अगर श्रीलंका नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर लेता है तो मुझे इसके बाद कभी भी संन्यास लेने में कोई गुरेज नहीं है।'
वहीं मलिंगा ने कहा कि भारत के खिलाफ वह सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपना निशाना बनाएंगे। मलिंगा ने कहा 'उसकी गेंदबाजी में काफी कौशल और सटीकता है। लेकिन चोट के बाद वापसी करना इतना आसान नहीं है और विशेषकर उसके लिए जिसने पिछले चार महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली हो। ऐसे में गेंदबाज पहले कुछ मैचों में लय हासिल करने में जूझते हैं।'
Latest Cricket News