ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि मुझे नहीं लगता है कि स्टीव स्मिथ इंग्लैंड खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। स्मिथ को सीरीज के शुरुआती वनडे मैच से ठीक पहले प्रैक्टिस के दौरान सिर में चोट लगी जिसके कारण वह दूसरे वनडे में नहीं खेल पाए थे।
हालांकि अबतक हुए कनकशन टेस्ट में स्मिथ अच्छा महसूस करे रहे थे और उन्होंने इसे पास भी कर लिया है लेकिन कोच लैंगर पूरी से आश्वस्त नहीं हैं कि वह तीसरे वनडे मैच में खेल पाएंगे।
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : कैसे हासिल करें कोहली जैसे बल्लेबाजों का विकेट, KKR कोच मिल्स ने दी ख़ास सलाह
ईएसपीएन से बात करते हुए लैंगर ने कहा, ''स्मिथ नेट सेशन के दौरान असहज महसूस कर रहे थे। मुझे नहीं लगता है कि वह पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में तीसरे मैच में उनके खेलने पर अभी संशय बना हुआ है।''
उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि स्मिथ मैच से पहले फिट हो जाएंगे। सुबह उन्होंने तेज दौड़ लगाने की प्रैक्टिस की थी इसके अलावा नेट सेशन में बल्लेबाजी में बेहतर दिख रहे थे लेकिन अभी उन्हें लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।''
यह भी पढ़ें- सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हमला करने वाले 3 लोगों को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि एरोन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहले मैच को जीतकर शानदार शुरुआत की थी। हालांकि सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की।
इसके साथ ही सीरीज बराबरी पर आ गया है। ऐसे में तीसरा और आखिरी मुकाबला निर्णायक साबित हो गया है।
इससे पहले इंग्लैंड की वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में वह चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह तीसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करें।
Latest Cricket News