A
Hindi News खेल क्रिकेट काइल जैमिसन ने तोड़ी चुप्पी, IPL के दौरान कोहली को ड्यूक बॉल से गेंदबाजी करने की कहानी पर दिया ये बयान

काइल जैमिसन ने तोड़ी चुप्पी, IPL के दौरान कोहली को ड्यूक बॉल से गेंदबाजी करने की कहानी पर दिया ये बयान

अब इस कहानी पर चुप्पी तोड़ते हुए जैमिसन ने कहा कि है इस कहानी को मसाला लगाकर परोसा गया था, असल में कोहली ने आईपीएल के दौरान उनसे कुछ ऐसी डिमांड नहीं की थी।

Kyle Jamieson broke his silence, gave this statement on the story of Kohli bowling with Duke Ball du- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Kyle Jamieson broke his silence, gave this statement on the story of Kohli bowling with Duke Ball during IPL

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के 26 साल के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने खूब सूर्खिया बटौरी। इस महामुकाबले में जैमिसन ने 5 विकेट हॉल के साथ कुल 7 भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और अपनी टीम को खिताब तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। जैमिसन को उनके इस धाकड़ परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

इस फाइनल मुकाबले से पहले ऐसी खबरें आई थी कि आईपीएल 2021 के दौरान विराट कोहली ने जैमिसन से ड्यूक बॉल से गेंदबाजी करने के बारे में पूछा था। जैमिसन ने कोहली को ड्यूक बॉल से गेंदबाजी करने से इनकार कर दिया था जिसका फायदा उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल में मिला। ​जैमिसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय रन मशीन विराट कोहली को दोनों पारियों में आउट किया था।

अब इस कहानी पर चुप्पी तोड़ते हुए जैमिसन ने कहा कि है इस कहानी को मसाला लगाकर परोसा गया था, असल में कोहली ने आईपीएल के दौरान उनसे कुछ ऐसी डिमांड नहीं की थी।

जैमिसन ने स्पोर्ट्स वेबसाइट से कहा "नहीं वह(विराट कोहली) इतना नहीं पूछ रहा था। मेरे हिसाब से डैन क्रिस्चियन ने एक अच्छी स्टोरी बनाने के लिए इसमें अपनी तरफ से कुछ बातें जोड़ी हैं। आईपीएल की शुरुआत में हम आने वाले इंग्लैंड दौरे के बारे में बात कर रहे थे। इस दौरान मैंने कहा कि मेरे पास ड्यूक बॉल है और विराट कोहली के पास भी कुछ ड्यूक बॉल थे।"

उन्होंने आगे कहा "विराट कोहली ने मुझसे सिर्फ इतना कहा कि अगर हम ट्रेनिंग करना चाहें तो कर सकते हैं। लेकिन इस तरह से कोई बात नहीं थी कि मुझे उन्हें गेंदबाजी करनी थी। लेकिन जाहिर तौर पर ये काफी मजेदार कहानी है जो सामने आई है।"

बता दें, इस फाइनल मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी हार के साथ भारत का विराट कोहली की कप्तानी में आईसीसी खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।

Latest Cricket News