कोलकाता। सीनियर स्पिनर पियूष चावला ने सोमवार को कहा कि कोलकाता नाइट राइर्ड्स में उनके साथी तथा भारतीय टीम के लेग स्पिनर कुलदीप यादव वर्कलोड प्रबंधन की कला अच्छी तरह जानते हैं। चावला के मुताबिक कुलदीप को विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि वह अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें कब खेलना है और कब आराम करना है।
चावला ने कहा, "हम पेशेवर हैं। हर किसी पर वर्कलोड है लेकिन आपको इससे अपने स्तर पर ही निपटना होता है। हर कोई अलग है। हर कोई अपने तरह से इसका प्रबंधन करता है। ये खिलाड़ी अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें कब खेलना है और कब आराम करना है।"
नाइट राइर्ड्स को रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपना पहला मैच खेलना है और इसी को ध्यान में रखते हुए इस टीम ने इंडोर प्रैक्टिस किया।
Latest Cricket News