मैनचेस्टर: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले कलाई के भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को उम्मीद है कि वह अपने इस प्रदर्शन आगे भी बरकरार रख सकेंगे। कुलदीप ने मंगलवार देर रात ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 24 रन देकर पांच विकेट झटके और अपने टी-20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया।
कुलदीप ने मैच के बाद कहा, "यह मेरा पहला इंग्लैंड दौरा है और अभी तक मेरे लिए सब कुछ अच्छा हो रहा है। यहां की परिस्थितियां मेरे लिए बिल्कुल सही है। यहां मुझे घरेलू मैदान जैसा अनुभव हो रहा है। विकेट सूखा था, इसीलिए मैं अपनी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की।"
उन्होंने कहा, "एक कलाई के स्पिनर के लिए यह जरुरी होता है कि वह सही एरिया में गेंद डाले। जब आपके पास विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज हों, तो आपको उनसे सलाह लेनी चाहिए। वे काफी मदद करते हैं। मैं अपने इस प्रदर्शन से खुश हूं और इसे आगे भी बरकरार रखना चाहता हूं।"
Latest Cricket News