A
Hindi News खेल क्रिकेट डेब्यू पर क्रुणाल पंड्या के पिता ने कहा- मेरे बेटे का सपना पूरा हुआ

डेब्यू पर क्रुणाल पंड्या के पिता ने कहा- मेरे बेटे का सपना पूरा हुआ

क्रुणाल पंड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में गजब का खेल दिखाया और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिकाई निभाई थी।

Krunal Pandya and Dinesh Karthik- India TV Hindi Image Source : AP Krunal Pandya and Dinesh Karthik

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या के कोच जितेन्द्र सिंह उनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं। अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे 27 साल के क्रुणाल ने नौ गेंदों में नाबाद 21 रन और 4 ओवरों में 1 विकेट हासिल किया था। इस मौके पर क्रुणाल के कोच जितेन्द्र ने कहा, ‘‘ हां, क्रुणाल अच्छा खेले और जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी की। मैं काफी संतुष्ट हूं, हालांकि सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहेगी। मेरी कोचिंग शिक्षा में मैच को खत्म करने के बारे में भी बताया जाता है।’’ 

Highlights

  • क्रुणाल पंड्या ने हाल ही में भारत के लिए डेब्यू किया है
  • क्रुणाल पंड्या ने पहले मैच में गजब का खेल दिखाया था
  • क्रुणाल के प्रदर्शन से उनके पिता और कोच बेहद खुश हैं

क्रुणाल के साथ हार्दिक को भी कोचिंग देने वाले जितेन्द्र ने कहा, ‘‘ एक अच्छा खिलाड़ी वो होता है जो मैच को खत्म करे और आपको ये काम दूसरे पर नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने रविवार को जैसी पारी खेली वो काफी संतोषजनक थी।’’ जितेन्द्र ने कहा कि क्रुणाल उनके पास आठ साल से कोचिंग ले रहे हैं लेकिन अपने खेल को लेकर पिछले चार साल से ही गंभीर हुए हैं। 

क्रुणाल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छे प्रदर्शन के बाद से सुर्खियों में आए थे। उन्होंने कहा, ‘‘ बड़ौदा की टीम अंडर-23 मैच खेल रही थी लेकिन एक मैच के खराब प्रदर्शन के बाद क्रुणाल को टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने खेल पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया। जब उन्होंने खेल पर ज्यादा मेहनत करना शुरू किया तो उनका रवैया बदल गया।’’ क्रुणाल के पिता हिमांशू पंड्या भी उनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ क्रुणाल का सपना था कि भारत के लिए खेले, जो पूरा हूआ।’’ 

Latest Cricket News