A
Hindi News खेल क्रिकेट 2019 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आज कोहली चुनेंगे प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

2019 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आज कोहली चुनेंगे प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

 आईसीसी विश्व कप में एक साल से भी कम समय बाकी है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को संदेश दिए हैं कि वह मेजबान देश के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज में नए संयोजन आजमा सकते हैं।

<p>टीम इंडिया</p>- India TV Hindi टीम इंडिया

मैनचेस्टर: आईसीसी विश्व कप में एक साल से भी कम समय बाकी है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को संदेश दिए हैं कि वह मेजबान देश के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज में नए संयोजन आजमा सकते हैं। भारत तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मंगलवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के सामने उतरेगा। 

कोहली ने कहा, "बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है। यह दौरा आपको अपनी बेंच स्ट्रैंग्थ को परखने का मौका देगा। हम निश्चित तौर पर टी-20 में कई खिलाड़ियों को आजमाएंगे। उनकी योग्यताओं और कौशल को परखेंगे। इसके बाद खासकर सीमित ओवरों में और नए खिलाड़ियों को देखेंगे।"

इंग्लैंड की मौजूदा फॉर्म की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अलग-अलग देशों की टी-20 लीग में हिस्सा लेना उनके आगे आने का बड़ा कारण रहा है।उन्होंने साथ ही माना कि इंडियन प्रीमियर लीग में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने से दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच संबंध और बेहतर हुए हैं। 

उन्होंने कहा, "आईपीएल ने दोनों टीमों के संबंधों को बेहतर किया है। मेरा मानना है इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेले हैं इसलिए दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को ज्यादा अच्छे से जानते नहीं हैं।"

कप्तान ने कहा, "मेरा मानना है कि कई खिलाड़ी जाकर खेलना चाहते हैं और उन्हें ऐसा करना चाहिए। क्यों नहीं, आखिरकार यह शानदार लीग है। जैसा की जोस बटलर काफी महीनों से कहते आ रहे हैं कि इसने उनकी मानसिकता में बदलाव किया है जिसका फायदा उन्हें खेल के हर प्रारूप में मिला है।"

कोहली ने कहा कि वह बटलर के मौजूदा फॉर्म से हैरान नहीं हैं। 

उन्होंने कहा, "बटलर जिस तरह से खेले मैं उससे हैरान नहीं हूं। हम सभी उनकी काबिलियत को जानते हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने का मौका मिला था जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई। वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं।''

Latest Cricket News