विराट कोहली ने विजय शंकर को दिया साउथ अफ़्रीका का ''वीज़ा''
तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम इंडिया में जगह पाने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर भले ही यहां दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनकी ख़ुशियों में कोई कमी नही आई है बल्कि बढ़ ही गई है.
नागपुर: तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम इंडिया में जगह पाने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर भले ही यहां दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनकी ख़ुशियों में कोई कमी नही आई है बल्कि बढ़ ही गई है. शंकर के लिए पहली ख़ुशी तो ये है कि उन्हें टीम इंडिया में जगह और ये ख़ुशी तब दोगुनी हो गई जब कप्तान विराट कोहली ने उनके लिए एक बयान दे दिया.
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाज हरफनमौला के रूप में भारत की पहली पसंद है, लेकिन कठिन विदेश दौरों के लिये टीम प्रबंधन युवा विजय शंकर को उनके बैकअप के रूप में देख रहा है. पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये आराम दिया गया है. वहीं शंकर को दूसरे टेस्ट के लिये भुवनेश्वर कुमार के विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई है. कोहली ने हालांकि संकेत दिया कि उसे दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिये टीम में शामिल किया जा सकता है.
कोहली ने कहा, ‘शंकर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इसी वजह से टीम में जगह मिली. हमें एक और तेज गेंदबाज हरफनमौला की जरूरत है. हार्दिक हमारी पहली पसंद है, लेकिन हमें उसके जैसे और भी विकल्प तलाशने हैं, जिन्हें विदेश दौरों पर बैकअप के रूप में तैयार किया जा सके.’ उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह चाहते हैं कि शंकर को भारतीय ड्रेसिंग रूम में रहने का अनुभव हो और पता चले कि शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने के लिये क्या चाहिये.
उन्होंने कहा, ‘उसे इसलिये यह मौका दिया गया ताकि उसे पता चल सके कि अपने खेल पर उसे और कहां मेहनत करनी है.’
तमिलनाडु की टीम के कप्तान के तौर पर कमाल दिखा चुके विजय शंकर अब श्रीलंका के खिलाफ तो टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन अगर उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहता है तो वह आगे भी टीम इंडिया के लिए अपना कमाल दिखाते रहेंगे.
दरअसल विजय शंकर को हार्दिक पांड्या की ही तरह ऑलराउंडर माना जाता है. 2016 में इंडिया ए की तरफ से उनका सिलेक्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ था. लेकिन चोट के कारण वह नहीं जा पाए और उनकी जगह हार्दिक पांड्या चले गए. उसके बाद पांड्या का सिलेक्शन टीम इंडिया में हो गया.