नयी दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ICC टेस्ट बैटिंग रैंकिग में तीन स्थानों की उछाल के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ से 45 अंक पीछे हैं. कोहली इस समय वनडे और टी-20 रैंकिंग में टॉप पर हैं. रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हैडन ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो खेल के तीनों प्रारुपों में टॉप पर रह चुके हैं.
कोहली ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ की पांच पारियों में 610 रनन बनाए. उन्होंने एक शतक और दो दोहरे शतक लगाए थे. दिल्ली टेस्ट में उन्होंने 243 रन बनाए थे जो उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इस तरह वह डेविड वॉर्नर, चेतेश्वर पुजारा, कैन विलियमसन और जो रुट से आगे निकल गए.
कोहली के 893 अंक हैं जबकि स्मिथ के 941 अंक हैं. पोंटिंग 2005-06 में तीनों फ़ॉर्मेट में टॉप थे. उनके अलावा मैथ्यू हैडन भी तीनों फ़ॉर्मेट में टॉप पर रह चुके हैं.
Latest Cricket News