A
Hindi News खेल क्रिकेट ब्रॉड ने माना कोहली हैं 'बेस्ट', लेकिन उन्हें अपनी ताकत पर है पूरा भरोसा

ब्रॉड ने माना कोहली हैं 'बेस्ट', लेकिन उन्हें अपनी ताकत पर है पूरा भरोसा

ब्रॉड ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। ब्रॉड ने कोहली को दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया।

Stuart Broad,india vs England,Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY Stuart Broad

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भारत के खिलाफ चेन्नई में 5 फरवरी से खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ब्रॉड ने कहा है कि विराट कोहली की अगुआई  वाली टीम के खिलाफ के सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं लेकिन इसके बावजूद हमारी जो ताकत है हम उस पर बने रहेंगे और मेजबान टीम को चुनौती पेश करेंगे।

'डेली मेल' के कॉलम के हवाले से ब्रॉड ने कहा, ''भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर आई है। ऐसे में उनका आत्मविश्वास सातवें आसमना पड़ होगा। इंग्लैंड की टीम ने भारत के इस दमदार प्रदर्शन की प्रशंसा की लेकिन अब हम एक प्रशंसक से एक प्रतिद्वंदी बन गए हैं।''

यह भी पढ़ें- BBL : अंपायर के साथ बहस करना मिचेल मार्श को पड़ा महंगा, लगा 5 हजार डॉलर का जुर्माना

उन्होंने कहा, ''भारत में उसके खिलाफ खेलना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। वैसे भी टीम इंडिया ने जिस तरह से ब्रिसबेन के गाबा में जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज अपने नाम किया उससे उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच गया है। मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं कि ब्रिसबेन टेस्ट में इंग्लैंड की टीम भारत का सपोर्ट कर रही थी।''

ब्रॉड ने कहा, ''भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह का संयम, जीत के प्रति हार ना मानने का जज्बा और जिस कड़ी प्रतिद्वंदिता का परिचय दिया  वह बेहतरीन था। दुनिया की कोई भी इस चीज को देखकर गौरवान्वित होता, खास तौर से तब जब टीम में एक के बाज एक खिलाड़ी चोटिल रहे थे। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे मजबूत टीम में से एक है लेकिन इन सब बातों को भुलाकर अब हम एक प्रतिद्वंदी के तौर पर एक दूसरे का सामना करेंगे।''

यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती

इसके अलावा ब्रॉड ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। ब्रॉड ने कोहली को दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया लेकिन इसके साथ ही ब्रॉड ने यह भी साफ कर दिया कि हम कोहली पर से ध्यान हटाकर अपनी ताकत पर ध्यान देंगे।

Latest Cricket News