A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली ने 2 सेकंड में बदला फैसला और उमेश यादव ने खत्म कर दिया वेस्टइंडीज का खेल

विराट कोहली ने 2 सेकंड में बदला फैसला और उमेश यादव ने खत्म कर दिया वेस्टइंडीज का खेल

मैच में एक समय ऐसा आया जब कोहली ने आखिरी मिनट में फैसला बदलकर उमेश यादव को रिकॉर्ड बनाने का मौका दिया।

umesh yadav- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES मैच में एक समय ऐसा आया जब कोहली ने आखिरी मिनट में फैसला बदलकर उमेश यादव को रिकॉर्ड बनाने का मौका दिया।

हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया, लेकिन मैच में एक समय ऐसा आया जब कोहली ने आखिरी मिनट में फैसला बदलकर उमेश यादव को रिकॉर्ड बनाने का मौका दिया।

दरअसल, वेस्टइंडीज के 9 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। उस समय कप्तान कोहली ने पहले गेंद रविंद्र जडेजा के हाथों में दी, लेकिन तभी अचानक कोहली ने अपना फैसला बदला और गेंद उमेश यादव को थमा दी। यादव ने इससे पहले काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। पहली इनिंग में उन्होंने 6 विकेट लिए थे वहीं दूसरी इनिंग में वह 3 विकेट ले चुके थे।

यादव के पास पहली बार टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का सुनहरा मौका था और कोहली के इस फैसले ने उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने में मदद की। जैसे ही उमेश यादव ने अपनी पहली गेंद डाली तो उन्होंने गैब्रियल को बोल्ड कर वेस्टइंडीज की पारी को समाप्त किया और साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पहली बार मैच में 10 विकेट भी लिए।

इसी के साथ भारत में तेज गेंदबाजों द्वारा 10 विकेट लेने के मामले में उमेश यादव तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये कारनाम कपिल देव ने 1980 और 1983 में किया था वहीं जवागल श्रीनाथ ने 1999 में ऐसा कारनाम किया था। वहीं ऑवरऑल 10 विकेट लेने की सूची में उमेश 8वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Latest Cricket News