A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी के फैसले पर जानिए क्यों वसीम अकरम ने कहा - 'बिना लार के रोबोट बन जाएंगे गेंदबाज'

आईसीसी के फैसले पर जानिए क्यों वसीम अकरम ने कहा - 'बिना लार के रोबोट बन जाएंगे गेंदबाज'

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि लार का इस्तेमाल ना करने से बल्लेबाज के सामने गेंदबाज एक रोबोट की तरह हो जाएंगे।

Wasim Akram- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Wasim Akram

कोरोना महमारी के बीच क्रिकेट की वापसी और खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था ( आईसीसी ) ने गेंद को चमकाने के लिए गेंदबाजों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लार पर बैन लगा दिया है। जिसके बाद से क्रिकेट जगत में तमाम क्रिकेट दिग्गजों और पंडितों के बीच बहस जारी है। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि लार का इस्तेमाल ना करने से बल्लेबाज के सामने गेंदबाज एक रोबोट की तरह हो जाएंगे।

पाकिस्तान की 1992 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके और पूरी दुनिया में अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर वसीम अकरम ने एएफपी एजेंसी से कहा, " इस तरह गेंदबाज एक रोबोट की तरह हो जाएंगे जो बिना स्विंग के सिर्फ आएंगे और गेंदबाजी करेंगे। ये काफी कठिन होगा जैसे कि मैं जब बड़ा हो रहा था तो गेंद को लार से चमकाता था। जिससे वो स्विंग हो। इस कठिन समय में सभी को सावधानी बरतना होगा मगर गेंदबाजों को इंतज़ार करना होगा जब वो पुराना होगा तो उन्हें रफ साइड का इस्तेमाल स्विंग के लिए करना होगा।"

गौरतलब है कि आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए सिर्फ लार पर बैन लगाया है जबकि पसीने के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाई गयी है। ऐसे में पसीने के बारे में वसीम ने कहा, " पसीना सिर्फ एक विकल्प है जो लार के साथ इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप ज्यादा पसीना लगायेंगे तो गेंद गीली हो जाएगी।"

वहीं गेंद को चमकाने के लिए लार पर बैन के बाद अकरम ने आईसीसी से किसी अन्य वैक्सीन पदार्थ के बारे में भी विचार करने का सुझाव दिया है। जिससे गेंदबाज उस पदार्थ के द्वारा गेंद को चमका सकते हैं। हलांकि इसके विकल्प को भी बनाने की कोशिश जारी है। जिस पर वसीम ने कहा "मुझे विश्वास है कि वें जरूर इसका कोई समाधान निकालेंगे। अन्य पदार्थ जैसे की वैसलीन का इस्तेमाल भी गेंद को चमकाने के लिए किया जा सकता है।“

ये भी पढ़ें - बाबर आजम ने चुनी भारत-पाकिस्तान की संयुक्त टी20 टीम, इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

बता दें कि कोरोना महमारी के बीच सबसे पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट इंग्लैंड में खेला जाएगा। जिसके लिए वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड पहुँच भी गई हैं। इन दोनों देशों के बीच 8 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा सकती है। जिसके बारे में वसीम ने अंत में कहा, "देखते हैं, हमारे पास ये इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज सीरीज है जिसमें पता चल जायेगा। खैर मैंने इस चीज का अनुभव कभी नहीं किया है।"

Latest Cricket News