भारतीय टीम के सालामी बल्लेबाज केएल राहुल पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे। इसके बाद कॉफि विद करण शो पर हुए विवाद के बाद उनकी मुसीबतें और बढ़ गई थी। इस सब चीजों को देख कर लग रहा था कि यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाएगा, लेकिन हाल ही में राहुल ने दो धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया का दरवाजा एक और बार खटखटाया है।
केएल राहुल ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच की पहली इनिंग में 81 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके भी लगाए। पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने 89 रनों की पारी खेली थी।
दो बार 80 से अधिक रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को शतक ना लगा पाने का अफसोस तो जरूर होगा, लेकिन उनकी फॉर्म वापस आना उनके और भारत के लिए शुभ संकेत है। राहुल वनडे और टी20 में भारत के लिए काफी रन बना चुके हैं। इंग्लैंड में उन्होंने टी20 सीरीज के दौरान एक शतक भी लगाया था।
उल्लेखनीय है, इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ जारी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से राहुल के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन ने 117 और प्रियांक पांचाल ने 50 रनों की शानदार पारी खेली वहीं करुण नायर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Latest Cricket News