भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता की तारीफ की है। राहुल ने कोरोनावायरस महमारी के खिलाफ जारी लड़ाई में शामिल डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं को प्यूमा का जूता दान करने का फैसला किया है और साथ ही उन्होंने इन हीरों को धन्यवाद भी दिया है।
उन्होंने कहा, " हमारे देश की देखभाल करने के लिए धन्यवाद। मेरी तरफ से यह छोटी से कृतज्ञता और सम्मान है।"
कर्नाटक के बल्लेबाज ने इससे पहले, अपना बल्ला और क्रिकेट से जुड़ी यादगार चीजों को दान किया था।
राहुल ने उसे लेकर कहा, " मैं उन लोगों के लिए कुछ करना चाहता था जो इस लड़ाई में हम सभी के लिए खुद को जोखिम में डाल रहे हैं। इसलिए मैं यह देखने के लिए प्यूमा तक पहुंचा कि हम कैसे मदद कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, ''इस समय यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई अपनी तरफ से थोड़ी कोशिश करें। यह एक सामूहिक लड़ाई है।"
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के पूरे भारत में खेल आयोजन बंद पड़े हुए हैं। वहीं इस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को भी अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में राहुल भी क्रिकेट के मैदान से काफी से समय दूर हैं।
राहुल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हैं।
Latest Cricket News