नई दिल्ली| कोरोनावायरस के मुश्किल समय में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने वो बल्ला नीलाम कर दिया है जिससे वो 2019 विश्व कप में खेले थे। इस बल्ले को 2,64,228 रुपये में नीलाम किया गया है।
राहुल ने अपने बल्ले के अलावा अन्य सामान को भी अपने ब्रांड गली के साथ नीलाम किया। इस नीलामी का पैसा अवेयर फाउंडेशन को जाएगा जो कोरोनावायरस के दौरान मुश्किलात से जूझ रहे लोगों की मदद करेगी। राहुल का हेलमेट 1,22,677 रुपये, उनके पैड 33,028 रुपये। उनकी वनडे जर्सी 1,13,240 रुपये, टी-20 जर्सी 1,04,824 रुपये, उनकी टेस्ट जर्सी 1,32,774 रुपये और उनके ग्लव्ज 28,782 रुपये में नीलाम हुए।
यह नीलामी भारतीय क्रिकेट टीम के फैन क्लब भारत आर्मी के साथ साझेदारी के तहत कई गई।
ये भी पढ़ें : 2011 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन को आउट देने का नहीं मलाल – अम्पायर इयान गाउल्ड
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने राहुल के हवाले से लिखा था, "मैंने भारत आर्मी के साथ अपने पैडस, ग्लव्ज, हेलमेट, और कुछ जर्सियों को नीलाम करने का फैसला किया है। इस नीलामी से आने वाला फंड अवेयर फाउंडेश में जाएगा जो जरूरतमंद बच्चों की मदद करता है।"
Latest Cricket News