A
Hindi News खेल क्रिकेट अपने खेल को सुधारने के लिए मैच के तुरंत बाद नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखे केएल राहुल

अपने खेल को सुधारने के लिए मैच के तुरंत बाद नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखे केएल राहुल

 केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पिछली 20 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक ही लगाया है और 8 बार वो दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं।

Team India- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Team India

वो अंग्रेजी की एक कहावत है ना कि प्रैक्टिस मेड द मैन परफैक्ट, यह कहावत एकदम सही है और इसी कहावत पर भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल काम कर रहे हैं। केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पिछली 20 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक ही लगाया है और 8 बार वो दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं।

भारत ने पहला टेस्ट भले ही 31 रनों से जीता हो, लेकिन आगे आने वाले मैचों में राहुल किसी भी तरह की कमी नहीं रखना चाहते हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अभी अपने टकने की चोट से जूझ रहे हैं। केएल राहुल और मुरली विजय की फॉर्म को देखकर लगता है कि जैसे ही पृथ्वी शॉ फिट हो जाएंगे तो इन दोनों सलामी बल्लेबाजों में से किसी का पत्ता कट जाएगा। इस वजह से भी केएल राहुल पृथ्वी शॉ के फिट होने से पहले अपनी फॉर्म को पाने के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

उल्लेखनीय है, पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से मात दी। इसी के साथ भारत ने ओवरसीज में 9 साल बाद टेस्ट सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है वहीं ऑस्ट्रेलिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने टेस्ट सीरीज जीत के साथ शुरु की हो।  इस मैच की पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 71 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। 

दोनों टीमों के बीच अगला मैच पर्थ के मैदान पर 14 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच को भारत जीतकर सीरीज जीतने के करीब पहुंचना चाहेगा, वहीं मेजबान टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। 

Latest Cricket News