सिडनी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पावर हिटर बड़े लोकप्रिय होते हैं लेकिन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि वह ना तो ‘पावर हिटर’ हैं और ना ही उनमें ऐसा बनने की लालसा है। अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिये विख्यात राहुल ने कहा कि वह आक्रामक बल्लेबाजी किये बिना भी 160-170 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं।
उन्होंने कहा,‘‘मैं अपनी बल्लेबाजी को पावर हिटिंग नहीं कहूंगा क्योंकि मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं वह नहीं कर सकता।’’
ये भी पढ़ें - केएल राहुल विकेट के पीछे एमएस धोनी के नक्शेकदम पर चलने को तैयार
उन्होंने कहा,‘‘मेरे पास कुछ तकनीकी कौशल है और मैं टीम की जरूरत के अनुसार भूमिका निभाने में विश्वास करता हूं। अगर 160 या 170 की स्ट्राइक रेट से भी रन बनाने होंगे तो मैं दूसरे तरीके से बनाने की कोशिश करूंगा।’’
पिछले एक साल से वह 50 ओवरों का क्रिकेट नियमित रूप से खेल रहे हैं और उन्हें खुशी है कि वह अच्छे फार्म में हैं। उन्होंने कहा,‘‘मैं इतने लंबे समय तक लगातार कभी नहीं खेला। मुझे अच्छा लग रहा है कि टीम की जीत में योगदान दे रहा हूं और अपनी भूमिका निभा रहा हूं।’’
ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में जगह ना मिलने पर बोले मोहम्मद आमिर, मिलेगी वापसी की प्रेरणा
ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में पूछने पर उन्होंने मार्नस लाबुशेन की तारीफ की लेकिन इस बात से इनकार किया वह अनजान खिलाड़ी है। राहुल ने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि अब वह अनजान है। वह शीर्ष पांच में है और पिछले 12-15 महीने से काफी रन बना रहा है। वह कोरोना महामारी से पहले भी लगातार अच्छा खेल रहा था। उम्मीद है कि हमारे खिलाफ वह रन नहीं बना सकेगा। हमारे गेंदबाज बहुत अच्छे हैं और उसके लिये यह अच्छी चुनौती होगी।’’
उन्होंने आईपीएल में अपने साथी खिलाड़ी रहे ग्लेन मैक्सवेल को भी खतरनाक बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा,‘‘वह खतरनाक खिलाड़ी है और यही वजह है कि हमने उसे आईपीएल में अपनी टीम में रखा था।’’
Latest Cricket News