कोलकाता| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। 'द टेलीग्राफ' अखबार ने बताया कि शाहरुख खान के स्वामित्व वाली केकेआर 100 गेंद वाली प्रतियोगिता में निवेश करने के लिए तैयार है।
इस प्रतियोगिता को इस साल जुलाई में शुरू होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। केकेआर मालिकों की हिस्सेदारी वेस्टइंडीज में होने वाली ‘कैरेबियन प्रीमियर लीग’ में भी है। केकेआर ने 2015 में त्रिनिदाद फ्रेंचाइजी को खरीदा था।
ये भी पढ़ें : आईपीएल में इन दो खिलाड़ियों के साथ काम करना चाहते हैं दिनेश कार्तिक, बताई वजह
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को पहले 15 अप्रैल तक उसके बाद फिर इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि साल के अंत तक ये लीग शुरू हो सकती है।
( With agency input Bhasa )
Latest Cricket News