A
Hindi News खेल क्रिकेट केकेआर कप्तान दिनेश कार्तिक ने बताया, इन लोगों के लिए जीतना चाहते हैं IPL 2020 का ख़िताब

केकेआर कप्तान दिनेश कार्तिक ने बताया, इन लोगों के लिए जीतना चाहते हैं IPL 2020 का ख़िताब

आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स ( केकेआर ) की कप्तानी करते आ रहे दिनेश कार्तिक कोलकाता के लोगों का मनोबल बढाने के लिए इस साल आईपीएल 2020 का खिताब जीतना चाहते हैं।

Dinesh Karthik- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Dinesh Karthik

कोरोन महामारी के कारण जहां पूरा भारत देश जूझ रहा है वहीं कोलकाता और पूर्वी भागों को हाल ही में चक्रवाती अम्फान तूफ़ान का भी सामना करना पड़ा था। जिसके चलते पश्चिम बंगाल में जन - जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया था। इस तरह पिछले कई सालों से आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स ( केकेआर ) की कप्तानी करते आ रहे दिनेश कार्तिक कोलकाता के लोगों का मनोबल बढाने के लिए इस साल आईपीएल 2020 का खिताब जीतना चाहते हैं।

केकेआर की तरफ से आयोजित साहयता कार्यक्रम में कार्तिक ने कोलकाता के लोगों का मनोबल बढाते हुए कहा, " हम भावनात्मक रूप से कोलकाता के लोगों से जुड़े हुए हैं। उन्हें हम पर काफी गर्व हैं। पिछले कुछ महीने में राज्य को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। इसलिए उसकी भरपाई करने के लिए मैं कम से कम इस बार आईपीएल का खिताब केकेआर को जीताना चाहता हूँ।"

वहीं कोरोना महमारी के कारण 29 मार्च से शुरू हने वाले आईपीएल को पहले बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक स्थगित किया था। जिसके बाद अब इसे अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है। ऐसे में आईपीएल के बारे में कार्तिक ने कहा कि जब भी ये खेल शुरू होगा कोलकाता में ओस काफी बड़ा फैक्टर बनेगी।

कार्तिक ने कहा, "हमे अभी तक नहीं पता है कि कब आईपीएल होने जा रहा है। हलांकि ये एक - एक मैच होम ( घर ) और अवे  ( बाहर ) नियम के आधार पर खेला जायेगा या फिर एक ही केंद्र पर सारे मैच खेले जाएंगे। इस तरह अप्रैल - मई के माह में जब कोलकाता में काफी ओस होती हैं तो फिर आगे और बड़ा फैक्टर ये बनेगी। इसलिए टीमें ओस के कारण चेस करना ज्यादा पसंद करेंगी।"

ये भी पढ़ें - जब तक कोरना की 'वैक्सीन' नहीं बन जाती तब तक क्रिकेट होगा काफी अलग - राहुल द्रविड़

वहीं दूसरी तरफ कोरोना के काले बादल इस साल अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप पर भी मंडरा रहे हैं। जिस पर आईसीसी ने 10 जून को हुई बैठक में इस टूर्नामेंट के भविष्य पर कोई भी अधिकारिक फैसला अगले एक माह तक और टाल दिया है। जिसमें अगले साल 2021 में होने वाला महिला टी20 विश्वकप भी शामिल है।  ऐसे में बीसीसीआई भी आईसीसी के टी20 विश्वकप के भविष्य के फैसले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं अगर ये स्थगित होता है तो बीसीसीआई का आईपीएल कराने का रास्ता साफ़ हो जायेगा।

Latest Cricket News