A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Nz T-20: टीम इंडिया को इस कीवी स्पिनर का चैलेंज, कहा राजकोट में देख लेंगे

Ind vs Nz T-20: टीम इंडिया को इस कीवी स्पिनर का चैलेंज, कहा राजकोट में देख लेंगे

तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में चारों ख़ाने चित होने के बावजूद न्यूज़ीलैंड के हौंसले पस्त नही हुए हैं.

Ish Sodhi- India TV Hindi Ish Sodhi

तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में चारों ख़ाने चित होने के बावजूद न्यूज़ीलैंड के हौंसले पस्त नही हुए हैं. मेहमान टीम के स्पिनर ईश सोढी ने ख़म ठोककर कहा है कि उनकी टीम दूसरे मैच में मेज़बान टीम इंडिया को मात देने की पूरी कोशिश करेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज शनिवार को दूसरा टी-20 मैच राजकोट में होने वाला है.

ग़ौरतलब है कि इंडिया ने दिल्ली में खेले गए मैच में किवी टीम को 53 रनों से मात दी थी. इस मैच में किवी टीम खेल के हर क्षेत्र में भारत से पीछे रही थी और पहली बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वह भारत से हारी थी. इस मैच में सोढी ने अच्छी गेंदबाज़ी की थी और दो विकेट लिए थे. उन्होंने कहा, ‘हम जो भी मैच खेलते हैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं और अपने देश के लिए मैच जीतने की कोशिश करते हैं. हम अगले मैच में भी इसी मानसिकता के साथ उतरेंगे.’

सोढ़ी ने कहा, ‘हम पिच को देखेंगे तय करेंगे कि हमें किस तरह से खेलना है और उम्मीद है कि परिस्थतियों का अच्छे से फ़ायदा उठाकर जीत हासिल करेंगे. 0-1 से पीछे रहने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है, लेकिन अभी दो मैच बाकी हैं और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना है.’

पहले मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. सोढ़ी ने इन दोनों बल्लेबाजों की तारीफ की. सोढ़ी ने कहा, ‘टी-20 क्रिकेट में लय हासिल करना काफी मायने रखता है. मेरा मानना है कि भारत ने शुरू में अच्छी साझेदारी की थी और इससे उन्हें लय हासिल करने में मदद मिली.’ 

भारत इस समय सिरीज़ में 1-0 से आगे है. न्यूजीलैंड की कोशिश अब सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की है.

Latest Cricket News