भारतीय टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों के गोल्फ कोर्स जाने पर बायो बबल प्रोटोकॉल को लेकर सवाल उठाए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड टीम के छह सदस्य पास के गोल्फ कोर्स में गए, जबकि भारतीय खिलाड़ी और उनके परिवार होटल के फ्लोर में ही थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, हेनरी निकोलस, मिशेल सेंटनर, डेरिल मिशेल और फीजियो टॉमी सिमसेक मंगलवार की सुबह गोल्फ कोर्स गए थे। भारतीय टीम के मैनेजर ने आईसीसी को इस बारे में जानकारी दी कि टीम इस कृत्य को बायो बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन मानती है।
यह भी पढ़ें- एशियन कप क्वालीफायर्स में भारत-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ ड्रॉ, अगले राउंड में पहुंची दोनों टीम
टीम के एक सदस्य ने क्रिकबज से कहा, "खिलाड़ियों और उनके परिवार के सदस्यों को उनके फ्लोर से मैदान में जाने के अलावा बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया था। लेकिन आज सुबह हमें जानकारी मिली कि कीवी टीम के छह खिलाड़ी गोल्फ कोर्स गए हैं।"
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर को है भरोसा, अपने डेब्यू टेस्ट में ही धमाल मचाएंगी शेफाली
आईसीसी ने हालांकि कहा कि इससे प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ है और अब भारतीय टीम ने भी अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है तथा वह भी बायो बबल के अंदर रहकर कुछ भी कर सकती है जिसमें गोल्फ खेलना भी शामिल है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।
Latest Cricket News