A
Hindi News खेल क्रिकेट आईपीएल 14 से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने बदला अपना नाम, जानें क्या किया बदलाव

आईपीएल 14 से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने बदला अपना नाम, जानें क्या किया बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 से पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने नाम में बदलाव किया है। लंबे समय से यह फ्रेंचाइजी नाम में बदलाव की योजन बना रहा था।

Kings XI Punjab will now be known by this name in the 14th season of IPL- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Kings XI Punjab will now be known by this name in the 14th season of IPL

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइची किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई में 2021 के लिए होने वाले खिलाड़ियों की नीलामी से पहले अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर लिया। 

पीटीआई-भाषा से 15 फरवरी को ही इस खबर की पुष्टि कर दी थी। बुधवार को टीम का नया लोगो (प्रतीक चिन्ह) जारी किया गया। 

टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन ने ब्रांड की नयी पहचान के बारे में कहा, ‘‘पंजाब किंग्स एक अधिक विकसित ब्रांड नाम है, और हम समझते हैं कि यह हमारे लिए मुख्य ब्रांड पर ध्यान देने का सही समय है।"

मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है। 

इस लीग के पहले सत्र (2008) से जुड़ी यह टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही। अगला आईपीएल अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा।

Latest Cricket News