A
Hindi News खेल क्रिकेट वीडियो : पोलार्ड की शर्मनाक हरकत, जानिए क्यों जानबूझ कर फेंकी नो बॉल

वीडियो : पोलार्ड की शर्मनाक हरकत, जानिए क्यों जानबूझ कर फेंकी नो बॉल

कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में बारबाडोस के कप्तान कैरॉन पोलार्ड की शर्मनाक हरतक की आलोचना चारों ओर हो रही है।

POLLARD- India TV Hindi POLLARD

नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में बारबाडोस के कप्तान कैरॉन पोलार्ड की शर्मनाक हरतक की आलोचना चारों ओर हो रही है। बारबाडोस और सेंट किट्स के बीच खेले गए मुकाबले में किट्स को आखिरी गेंद पर जीत के लिए महज एक रन चाहिए था, तब एविन लुइस 97 रनों पर खेल रहे थे। लेकिन पोलार्ड ने जानबूझ कर आखिरी गेंद नो बॉल फेंकी ताकि लुइस अपना शतक पूरा ना कर पाएं।

इस मैच में सेंट किट्स के बल्लेबाज लुइस ने 33 गेंदों पर 97 रनों की आक्रामक पारी खेलकर सभी को अपना कायल बना लिया। अपनी इस पारी के दौरान लुइस ने 11 छक्के और 3 चौके भी जड़े। लुइस ने 300 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। जिसके दम पर सेंट किट्स ने 129 रन का लक्ष्य सिर्फ 7 ओवर में हासिल कर लिया।

इससे पहले बारबडोस की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 128 रन बनाए। जवाब में सेंट किट्स ने महज 7 ओवरों में 129 रन बनाकर मैच जीत लिया। आठवां ओवर करने के लिए जब पोलार्ड आए तो किट्स को जीत के लिए महज एक रन की दरकार थी और लुइस अपने शतक से 3 रन दूर थे, लेकिन आठवें ओवर की पहली गेंद ही पोलार्ड ने जानबूझकर नो बॉल डाल दी। सेंट किट्स की टीम मैच जीत गई, लेकिन लुइस अपना शतक नहीं बना पाए।

मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे न्यूजीलैंड पूर्व तेज गेंदबाज जॉनी मॉरिसन ने पोलार्ड की इस हरकत को गलत बताया। उन्होंने कहा 'पोलार्ड को ऐसा नहीं करना चाहिए था। एविन लुइस शतक बनाने के हकदार थे। जिस तरह से पोलार्ड ने मैच को खत्म किया ये काफी निराशाजनक था।' लुइस ने भी अपने शतक पूरा ना करने पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा 'शतक ना बना पाने का दर्द है लेकिन मैं 33 गेंद में 97 रन बनाकर नाबाद रहा। मैं किसी और दिन शतक पूरा कर लूंगा। मैंने नेट्स पर गेंदों को ताकत से और ज्यादा दूर मारने की प्रैक्टिस की थी। मैं काफी आत्मविश्वास से लबरेज हूं और मैं अब प्लेऑफ में रन बनाने के लिए तैयार हूं।'

Latest Cricket News