A
Hindi News खेल क्रिकेट कलाई की चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए खलील अहमद

कलाई की चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए खलील अहमद

न्यूजीलैंड दौरे पर इंडिया ए के बांए हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद कलाई में चोट के कारण बांकी के बचे मैचों में अब नहीं खेल पाएंगे।

BCCI,Cricket,India A' tour of New Zealand,Khaleel Ahmed,NCA,New Zealand- India TV Hindi Image Source : AP Khaleel Ahmed

बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद कलाई की चोट के कारण भारत ए के न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे से बाहर हो गये। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘खलील अहमद 22 जनवरी को लिंकन में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए के एक दिवसीय मैच के दौरान अपनी कलाई में फ्रेक्चर करा बैठे। ’’ 

इसके अनुसार, ‘‘उसके हाथ में प्लास्टर बंधा है जिससे बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज भारत ए के बचे हुए दौरे पर नहीं खेल पायेगा। एनसीए उसका रिहैबिलिटेशन देखेगा। ’’ 

बीसीसीआई ने हालांकि इस तेज गेंदबाज की जगह किसी अन्य के नाम की घोषणा नहीं की है। 

इंडिया के ए अलावा मुख्य क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान को हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। 

भारतीय टीम इस दौरे पर पांच टी-20 मैचों की सीरीज के अलावा तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी। टी-20 और वनडे के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।

Latest Cricket News