इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन आज इंस्टाग्राम पर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का इंटरव्यू लेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपनी ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा 'भारतीय समय अनुसार कल शाम 4 बजे मैं रोहित शर्मा का इंस्टाग्राम लाइव पर इंटरव्यू लूंगा। सुबह 10:30 बजे टीएमटी। आशा करता हूं आप हमसे जुड़ेंगे।'
उल्लेखनीय है, इससे पहले पीटरसन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के भारत लॉकडाउन फैसले की भी प्रशंसा कर चुके हैं। उन्होंने इस संदर्भ में ट्वीट करते हुए लिखा था 'सुनने में आया है कि आप की अवस्था भी हमारी तरह है, पीएम मोदी ने 21 दिनों का पूरा देश लॉक डाउन करने का आदेश दिया है। मेरा अनुरोध है कि आप इस निर्देश का पालन करें। हम सब एकजुट होकर इसका सामना करेंगे और कोरोना को हराएंगे और इससे बाहर निकलेंगे। कृपा कर के अपने घर में रहें और सुरक्षित रहे।'
वहीं उन्होंने दुनिया में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी के चलते चीन को भी लताड़ लगाई थी। सोशल मीडिया पर चीन को लताड़ लगाते हुए पीटरसन ने एक के बाद एक चार ट्वीट कर दिए थे।
पीटरसन ने चीन को कहा था ' कोरोना कहां से शुरू हुआ? माना जाता है कि कोरोनो वायरस का स्रोत वुहान का 'गंदा बाजार' है, जो मृत और जीवित दोनों जानवरों को बेच देता है।'
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा- मुझे चीन के एक बाजार का वीडियो भेजा गया जहां वे एक ऐसे कुत्ते को पका रहे हैं, जो उबलते पानी में जीवित है। और दुनिया लॉकडाउन है। साथ ही उन्होंने सभी से घरों में सुरक्षति रहने की अपील भी की।
Latest Cricket News