A
Hindi News खेल क्रिकेट केमार रोच ने बताया, एशेज की तरह है हमारे लिए यह इंग्लैंड का दौरा

केमार रोच ने बताया, एशेज की तरह है हमारे लिए यह इंग्लैंड का दौरा

आईसीसी ने कोविड-19 के कारण गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। रोच ने कहा कि वे लोग गेंद को चमकाने का नया तीरका निकाल लेंगे।

Kemar Roach, England, West Indies, ENG vs WI, Covid, Ashes - India TV Hindi Image Source : AP Kemar Roach

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहा है कि टीम का एक मात्र लक्ष्य इंग्लैंड में होने वाली सीरीज में जीत हासिल करना है। इंग्लैंड और विंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट एजेस बाउल में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को इससे पहले वाली सीरीज में अपने घर में मात दी थी।

द गार्जियन ने रोच के हवाले से लिखा है, "ट्रॉफी को वापस घर ले जाना एक मात्र लक्ष्य है। इंग्लैड में जीतना अच्छा रहेगा लेकिन यह ट्रॉफी जीतने वाली बात है।"

उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए सबसे बड़ी सीरीज है, यह हमारे लिए एशेज के समान है।"

आईसीसी ने कोविड-19 के कारण गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। रोच ने कहा कि वे लोग गेंद को चमकाने का नया तीरका निकाल लेंगे।

उन्होंने कहा, "हां, यह काफी मुश्किल होगा लेकिन उम्मीद है कि हमें कुछ गर्मियों वाले दिन मिलेंगे तो हम पसीने से कुछ काम कर सकेंगे। जिस भी तरह का मौसम होगा हम रास्ता निकाल लेंगे।"

Latest Cricket News